'50 हजार रुपये हर महीने देना, नहीं तो गोली मार देंगे', वाराणसी में हॉस्टल संचालक से मांगी रंगदारी; केस दर्ज
Varanasi News वाराणसी के लंका इलाके में एक हॉस्टल संचालक से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। आरोपियों ने हॉस्टल में घुसकर कर्मचारियों को धमकाया और गाली-गलौच की। साथ ही हॉस्टल संचालक को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, वाराणसी। लंका पुलिस ने बड़ागांव के ग्राम विश्वनाथपुर निवासी निखिल कुमार सिंह की तहरीर पर चार आरोपितों के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया है।
हर महीने 50 हजार रुपये देने के लिए धमकाया
यह भी पढ़ें: Varanasi News: बिजली चोरी मामले में एक्सईएन पर गिरी गाज, SDO और जेएमटी सस्पेंड