Move to Jagran APP

वाराणसी से गो एयर के विमान आज से भरेंगे उड़ान, यात्रियों की बढ़ती संख्या से एयरलाइंस कंपनियों की रुचि बढ़ी

वाराणसी के एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुक्रवार को एयरलाइंस कंपनी गो एयर दिल्ली अहमदाबाद और बेंगलुरु के लिए सीधी विमान सेवा प्रारंभ करेगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Fri, 20 Dec 2019 07:50 AM (IST)Updated: Fri, 20 Dec 2019 04:09 PM (IST)
वाराणसी से गो एयर के विमान आज से भरेंगे उड़ान, यात्रियों की बढ़ती संख्या से एयरलाइंस कंपनियों की रुचि बढ़ी
वाराणसी से गो एयर के विमान आज से भरेंगे उड़ान, यात्रियों की बढ़ती संख्या से एयरलाइंस कंपनियों की रुचि बढ़ी

वाराणसी, जेएनएन। वाराणसी के  एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुक्रवार को एयरलाइंस कंपनी गो एयर  दिल्ली, अहमदाबाद और बेंगलुरु के लिए सीधी विमान सेवा प्रारंभ करेगी। अभी तक वाराणसी एयरपोर्ट से एयर इंडिया, स्पाइसजेट, इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस कंपनी विमान सेवाएं दे रहीं थीं।

loksabha election banner

ये है शेड्यूल

जी 8-183 रात 10.30 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर आधी रात बाद 12.10 बजे दिल्ली में उतरेगा।  दिल्ली से जी 8-182 रात 8.30 बजे उड़ान भरकर रात 10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा। दिल्ली से ही विमान जी8- 404 सुबह 10.30 बजे उड़ान भरेगा जो 11.40 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। यही विमान वाराणसी से बेंगलुरू के लिए दोपहर 12.20 बजे उड़ान भरेगा जो 2.40 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरेगा। इसी तरह अहमदाबाद के लिए विमान जी8-768 दोपहर 1 बजे उड़ान भरेगा जो 3 बजे अहमदाबाद पहुंचेगा। अहमदाबाद से यही विमान जी8-767 बनकर सुबह 10.20 बजे उड़ान भरेगा जो दोपहर 12.30 बजे वाराणसी पहुंचेगा।

हवाई मार्ग में धुंध का रोड़ा, पांच विमान विलंबित

कोहरे के धुंध ने हवाई मार्ग में रोड़ा अटका दिया है।  दृश्यता घटने के कारण गुरुवार को पांच विमान विलंबित रहे। दिल्ली से आने एवं जाने वाले एक विमान को निरस्त कर दिया गया। हवाई सफर के  मुश्किल में पडऩे से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। कोहरे के चलते गुरुवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर दिल्ली से वाराणसी आने वाला विस्तारा एयरलाइंस का विमान यूके 631 डेढ़ घंटे, मुंबई से वाराणसी आने वाला एयर इंडिया का विमान एआई 696 डेढ़ घंटे, चेन्नई से वाराणसी आने वाला स्पाइसजेट का विमान एसजी 183 दो घंटे, खजुराहो से वाराणसी आने वाला विस्तारा एयरलाइंस का विमान यूके 622 एक घंटे, कोलकाता से वाराणसी आने वाला स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 3328 दो घंटे विलंबित रहा। दिल्ली से वाराणसी आने-जाने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान क्रमश: 6ई176 और 6ई6635 को एयरलाइंस प्रबंधन ने निरस्त कर दिया। मौसम की यह स्थिति कई दिनों से बनी है। इससे यात्री मुश्किल में हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.