Move to Jagran APP

Ganeshotsav 2021 in Varanasi : महादेव की नगरी काशी में विघ्न विनाशक की हो रही पूजा

भाद्र शुक्ल चतुर्थी तिथि गुरुवार की रात 2.15 बजे लग गई जो शुक्रवार की मध्यरात्रि 1212 बजे तक रहेगी। अत शुक्रवार को गणपति देव के जन्मोत्सव के मान विधान के तहत गणेश चतुर्थी मनाई जा रही हैं। मंदिरों में प्रभु की झांकी सजी तो घरों में पूजन-अर्चन किया गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Fri, 10 Sep 2021 10:24 AM (IST)Updated: Fri, 10 Sep 2021 12:07 PM (IST)
Ganeshotsav 2021 in Varanasi :  महादेव की नगरी काशी में विघ्न विनाशक की हो रही पूजा
वाराणसी स्थित श्रीराम तारक आंध्र आश्रम में गणेश की पंच धातु की प्रतिमा

जागरण संवाददाता, वाराणसी। Ganeshotsav 2021 in Varanasi पंचदेवों में प्रमुख और प्रथम पूज्य विघ्न विनाशक गणेश जी का प्राकट्य भाद्र शुक्ल चतुर्थी को मध्याह्न में हुआ था। इस दिन को वैनायकी वरद् गणेश चतुर्थी कहा जाता है और लोकमानस में उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है। भाद्र शुक्ल चतुर्थी तिथि गुरुवार की रात 2.15 बजे लग गई जो शुक्रवार की मध्यरात्रि 12:12 बजे तक रहेगी। अत: शुक्रवार को गणपति देव के जन्मोत्सव के मान विधान के तहत गणेश चतुर्थी मनाई जा रही हैं। मंदिरों में प्रभु की झांकी सजी तो घरों में व्रत पूर्वक पूजन-अर्चन किया गया। अलग-अलग संस्थाओं की ओर से विभिन्न स्थानों पर गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। हालांकि इस बार कहीं इसका स्वरूप आफलाइन तो आनलाइन रहेगा।

loksabha election banner

देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तद्नुसार शुक्रवार को सुबह से ही उनके पुत्र गणेश के रंग में रंगी नजर आयी। पंचदेवों में प्रमुख प्रथम पूज्य विघ्न विनाशक गणेश जी का तिथि विशेष पर मध्याह्न में प्राकट्य के मान-विधान के तहत काशीवासियों ने यह शास्त्रीय परंपरा निभाई। व्रत संकल्पों के साथ मंदिरों में दर्शन किया। बड़ा गणेश, पंचमुखी गणेश, दुर्ग विनायक, सिद्धि विनायक, चिंतामणि गणेश समेत मंदिरों में इसके लिए सुबह से ही कतार लग गई।

प्राकट्य बेला दोपहर में प्रभु का पंचोपचार या षोडशोपचार पूजन किया जाएगा। उन्हें नैवेद्य में मोदक लड्डू, ऋतुफल, दूर्वा के साथ अर्पित करने के साथ गणेश सहस्रनाम, गणेश चालीसा, गणेश मंत्र आदि का पाठ कर आराधना की जाएगी। उधर, मानसरोवर स्थित श्रीराम तारक आंध्र आश्रम में इस बार श्रीगणेश नवरात्र महोत्सव के लिए गणेश जी की पंच धातु की प्रतिमा तमिलनाडु के कुंबकोणम से बनवाकर मंगाई गई है। सुबह आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी वीवी सुंदर शास्त्री के संयोजन में नौ दिनी पूजन -अनुष्ठान शुरू हुए। प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही कलश स्थापना की गई। नूतन बालक गणेशोत्सव समाज सेवा मंडल का सात दिवसीय आनलाइन आयोजन भी शुरू हुई। हालांकि अगस्त्यकुंडा स्थित शारदा भवन में गणेशोत्सव के तहत पूजन-अर्चन तो किए गए लेकिन शोभायात्रा समेत सामूहिक आयोजन नहीं किए जाएंगे।

विघ्न बाधाओं से मुक्ति का आशीष

ख्यात ज्योतिषाचार्य पं. ऋषि द्विवेदी के अनुसार भगवान गणेश के प्राकट्य को प्राय: सभी प्रदेशों में अलग-अलग रूप में मनाया जाता है। महाराष्ट्र में बड़े धूमधाम से चतुर्थी से गणेशोत्सव आरंभ होता है। तमिलनाडु में वैनायकी गणेश चतुर्थी के रूप में तो बंगाल में इसे सौभाग्य चतुर्थी के रूप में मनाते हैं। तिथि विशेष पर व्रत की विशेष महत्ता है। भगवान के जन्मोत्सव के उपरांत पंचोपचार या षोडशोपचार पूजन का विधान है। नैवेद्य में मोदक लड्डू, ऋतुफल, दूर्वा के साथ अर्पित करने के साथ गणेश सहस्रनाम, गणेश चालीसा, गणेश मंत्र आदि का पाठ कर आराधना करनी चाहिए। इससे भगवान व्रतियों एवं भक्तों को विघ्न-बाधा से निवृत्ति का आशीर्वाद देते हैं।

न देखें चतुर्थी का चंदा, लगता है कलंक

शास्त्रों के अनुसार भाद्र शुक्ल चतुर्थी के चंद्रमा को देखने से कलंक लगता है। टोटका है कि यदि किसी ने इस चतुर्थी के चंद्र को देख लिया तो कलंक निवारण के लिए दूसरे के घर पर चार-पांच ढेला फेंकने या फिर स्यंतक कथा श्रवण का लोकाचार है। इसीलिए इस चतुर्थी को लोकमानस में ढेलहिया चौथ भी कहा जाता है। इस बार चंद्रास्त 8.32 बजे रात होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.