Move to Jagran APP

झारखंड के गढ़वा में चुनाव प्रचार में गए सोनभद्र के नगवां ब्‍लाक प्रमुख समेत पांच की सड़क हादसे में मौत

जिले के नगवां ब्लाक प्रमुख और भाजपा नेता प्रशांत सिंह की रविवार अल सुबह झारखण्ड के गढ़वा जनपद में सड़क हादसे में मौत हो गयी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sun, 01 Dec 2019 09:05 AM (IST)Updated: Sun, 01 Dec 2019 06:19 PM (IST)
झारखंड के गढ़वा में चुनाव प्रचार में गए सोनभद्र के नगवां ब्‍लाक प्रमुख समेत पांच की सड़क हादसे में मौत
झारखंड के गढ़वा में चुनाव प्रचार में गए सोनभद्र के नगवां ब्‍लाक प्रमुख समेत पांच की सड़क हादसे में मौत

सोनभद्र, जेएनएन। एन एच-75 पर रमना थाना क्षेत्र के परसवान गांव में बिजली सब स्टेशन के निकट रविवार तड़के साढ़े चार बजे ट्रक और स्कार्पियों के बीच भीषण टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल औरंगाबाद बिहार के अभिषेक सिंह की मौत इलाज के लिए रिम्स रांची ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई है। मृतकों में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही का भांजा सह उत्तर प्रदेश के नगवां प्रखंड के प्रमुख प्रशांत सिंह, उत्तर प्रदेश के राबटर्सगंज निवासी चेतन गिरी, बिहार के रोहतास जिला के तिलौथू निवासी उमा सिंह, भवनाथपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी प्रशांत सिंह उर्फ टिंकू तथा औरंगाबाद, बिहार निवासी अभिषेक सिंह का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार प्रशांत सिंह कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा परिसर में चुनाव को ले बने वज्रगृह में शनिवार को हुए मतदान के बाद जमा किये जा रहे ईवीएम को सील होने के उपरांत रविवार के अहले सुबह उक्त सभी लोगों के साथ अपने स्कार्पियों से भवनाथपुर लौट रहे थे। गढ़वा से लौटने के दौरान उक्त सभी लोग रमना थाना क्षेत्र के कोरगा निवासी अजय सिंह के यहां चाय पीने के बाद सुबह के करीब 4 बजे भवनाथपुर के लिए चले।

loksabha election banner

इसी दौरान परसवान गांव में बिजली सब स्टेशन के निकट श्रीबंशीधर नगर की ओर से आ रहे एक ट्रक से इनके वाहन की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियों की परखच्चे उड़ गए तथा उसमें सवार प्रशांत समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अभिषेक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी को सड़क से किनारे खड़ा कर वहां से भाग निकला। इसी दौरान उस रास्ते से गुजर रहे एक कंटेनर के चालक ने इसकी सूचना श्रीबंशीधर नगर के एसडीपीओ को दी तथा चक्का खोलने वाला लिफ्टर से स्कार्पियों के गेट का लॉक तोड़कर प्रशांत समेत तीन को गाड़ी से निकाला।

तब तक पुलिस वहां पहुंच चुकी थी और प्रशांत समेत गाड़ी से निकाले गये तीन लोगों को सदर अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक ने प्रशांत तथा उमा सिंह को मृत घोषित कर दिया। साथ ही गंभीर रूप से घायल अभिषेक का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया। गाड़ी में फंसे अन्य दो लोगों को गैस कटर के माध्यम से गाड़ी के गेट को काटकर मृत अवस्था में बाहर निकाला गया। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही भानु प्रताप शाही तथा इनके पिता व पूर्व मंत्री लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती सदर अस्पताल

पहुंचे। यहां प्रशांत सिंह समेत मृत अन्य लोगों का शव देखते ही भानु दहाड़ मारकर रोने लगे। वहीं लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती बेहोश गए। जैसे-जैसे इस घटना की जानकारी लोगों को मिलती गई, लोगों की भीड़ सदर अस्पताल में जुटने लगी। लोग भानु प्रताप शाही तथा इनके पिता को ढांढस बंधा रहे थे। सभी मृतकों के शव का पोस्टमार्टम के बाद रविवार दोपहर में सदर कोतवाली महुली गांव लेकर पहुंचे जहां से अपराह्न अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी रवाना हो गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.