Move to Jagran APP

पूर्वांचल में तेज बरसात के कारण ग्‍यारह की मौत, रात से लगातार पानी बरसने से जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त

दो दिनों से पूर्वांचल के जिलों में हो रही तेज बरसात के कारण जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। बरसात के कारण ग्‍यारह की मौत हो गई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Fri, 27 Sep 2019 10:45 AM (IST)Updated: Fri, 27 Sep 2019 07:59 PM (IST)
पूर्वांचल में तेज बरसात के कारण ग्‍यारह की मौत, रात से लगातार पानी बरसने से जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त
पूर्वांचल में तेज बरसात के कारण ग्‍यारह की मौत, रात से लगातार पानी बरसने से जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त

वाराणसी, जेएनएन। दो दिनों से पूर्वांचल के जिलों में हो रही तेज बरसात के कारण जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। गुरुवार को दिन भर रूक-रूक कर हुई बरसात के बाद रात से लगातार वर्षा का क्रम शुक्रवार की सुबह तक जारी है। इस बरसात के कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में भारी जल जमाव होने से लोगों को परेशानी हो रही है। बाढ़ के कारण पहले से ही नदियां उफान पर है और ऐसे में तेज वर्षा ने और आफत ला दी है। तेज वर्षा के कारण लोगों को सुबह घरों से बाहर निकलने में दिक्‍कत हुई। ज्‍यादातर लोग घरों में ही रहे। स्‍कूल-कालेज व कार्यालयों के लिए लोग बहुत ही कम निकले। वर्षा से अभी तक ग्‍यारह लोगों की जान चली गई। चंदौली में चार, भदोही में दो, वाराणसी में तीन, आजमगढ़ व जौनपुर में एक-एक की मौत हो गई। वहीं कई जगहों पर कच्‍चे व जर्जर मकान के साथ पेड़ व बिजली खंभे व तार गिरने की भी सूचना है।

loksabha election banner

चंदौली में लगातार हो रही बारिश में कच्चा मकान धराशाई, चार की मौत

नियामताबाद-अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में गुरुवार को दिनभर हुई बारिश के कारण रात में एक कच्चा मकान धराशाई हो गया। इसमें एक वृद्ध महिला सहित उसके दो पुत्रों की मौत हो गई। धनेसरा देवी (70) पत्नी स्व बल्ली व उसके दो पुत्र मुरारी पाल (50) व राधे पाल (40) इस हादसे के शिकार हुए हैं। सैयदराजा थाना क्षेत्र के हलुआ गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से गांव निवासी उमेश कुमार की पुत्री डिम्पल (11) की मौत हो गयी। जबकि मां अंजू देवी के साथ ननिहाल आयी परेवा गांव निवासी अशोक कुमार की पुत्री खुशबू (12) गंभीर रूप से घायल हो गयी।

वाराणसी के चोलापुर में तीन की मौत, एक जख्‍मी

चोलापुर के राजापुर गांव में कच्चा मकान झोपड़ी पर गिरा, झोपड़ी में सो रहे 58 वर्षीय कांता राम की मौत हो गयी, तथा 55 वर्षीय रामहरि घायल हो गया। वहीं दूसरी तरफ उसी गांव में मकान गिरने से सत्यम नामक किशोर घायल हो गया है। तेवर गांव में देर रात जर्जर मकान गिरने से रामखेलावन 62 की मौके पर मौत। बेला में 62 वर्षीय पन्‍ना लाल यादव की मौत हो गई।

आजमगढ़ में बारिश में गिरा मकान, अधेड़ की मौत

सुबह से हो रही लगातार रिमझिम बारिश के चलते अहरौला थाना क्षेत्र के कटवा गांव में देर रात कच्चा मकान गिर गया।  मलबे में रामअवध (48) पुत्र रामदास दब गए। परिवार वालों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला। उपचार के लिए ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।

भदोही में भारी बारिश से गिरा मकान पति-पत्नी की मौत बेटी घायल

लगातार बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। सड़क से लेकर गलियां पूरी तरह जलमग्न हो गई है। कई कालीन कम्पनियों सहित दुकान व मकानो में पानी घुस गया है। भारी बारिश की वजह से चौरी थाना क्षेत्र के कंधिया गांव की दलित बस्ती में एक कच्चा मकान गिरने से जहां पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घायल युवती को भदोही शहर के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया है। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार जनपद में कल से लगातार लगभग 15 घंटे से हो रही बारिश की वजह से काफी नुकसान होने की बात बतायी गई है। बारिश के चलते जहां विद्युत आपूर्ति ठप है वहीं कई पेड़ धाराशायी हो गए हैं। जिले के चौरी थाना क्षेत्र के कंधिया गांव के दलित बस्ती में मनबोध गौतम नामक व्यक्ति का कच्चा मकान रात में धाराशायी हो गया। जिसमें मनबोध (45 वर्ष) उसकी पत्नी सीता देवी (42 वर्ष) तथा इनकी बेटी पुनीता (20 वर्ष) कच्चे मकान में सोये हुए थे। भारी बारिश के चलते पड़ोसी स्व. देवनाथ की पत्नी भागवानी देवी के कच्चे मकान की दीवार मनबोध के मकान पर गिर गई। जिसमें मनबोध व सीता देवी की मकान के मलबे में दबने से मौत हो गई। वहीं 20 वर्षीय बेटी पुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई। गांव में मकान गिरने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना चौरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घायल पुनीता को भदोही शहर के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया। मृतक मनबोध राजगीर का काम करता था। तथा उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। कल गुरूवार की शाम से लगातार हो रही बारिश ने कालीन नगरी में भारी तबाही मचायी है। कई कालीन कम्पनियों सहित मकान व दुकान में पानी घुस गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिये हैं।

जौनपुर में कच्चे मकान की दीवार गिरने से बालक की मौत

जौनपुर के शाहगंज थाना क्षेत्र के गोड़िला गांव में शुक्रवार की सुबह घर में खेल रहे बालक की छप्पर सहित कच्ची दीवार गिरने से उसमें दबकर मौत हो गई। घर में मातम का माहौल है। मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है। क्षेत्र के गोडिला गांव निवासी रामनारायण का पुत्र सिद्धान्त (4) की शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे घर खेलते समय भारी बारिश के चलते जर्जर कच्ची दीवार छप्पर सहित गिर पड़ी। उसमें दबकर सिद्धान्त की मौके पर मौत हो गई।आनन-फानन परिजनों उसे पुरुष चिकित्सालय लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। महिलाएं दहाड़े मारकर रोने लगी। गांव के लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है।गत चौबीस घंटे से अधिक समय से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं सिकरारा क्षेत्र के शाहपुर गांव में लगातार बरसात से  संतोष तिवारी, राम प्यारे तिवारी का रिहायशी मकान की दीवार शुक्रवार को सुबह धराशाई हो गयी।

बनारसर में 27 व 28 सितबर को बंद रहेंगे सभी स्‍कूल-कालेज

तेज बारिश  को देखते हुए को देखते हुए शुक्रवार के जनपद के सभी स्‍कूल-कालेज बंद कर दिए गए हैं । जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर सभी विद्यालय  27 28 सितंबर को दो दिन बंद रहेंगे । बीएसए जय सिंह ने बताया की डीएम का यह आदेश यूपी बोर्ड,  सीबीएसई, सीआईएसइ सहित सभी बोर्ड सामान रूप से प्रभावी होगा ।

लगातार बरसात से फसलों को नुकसान

लगातार हो रही बरसात से ग्रामीण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हरहुआ रामेश्वर क्षेत्र के वरुणा तटीय क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका से किसान उबरे ही थे कि लगातार बरसात से फसलों के नुकसानी का अंदेशा किसानों को सताने लगा है। तिल्ली,उतैला, मूंग की फसल सड़ने के कगार पर है वहीं धूप निकलने पर खेत मे ही फली व दाने फट जाएंगे।धान की फसल को कुछ लाभ है तो वहीं हवा से फसल लोट जाने से नुकसानी हो गई है।गन्ना के फसल भी लोट गए हैं या लोटने की स्थिति में हैं। हरहुआ के चक्का गांव के किसान मधुवन यादव, नन्दू ,कमलेश रामेश्वर के सीताराम मौर्य ,रामजी तिवारी,लक्षिपुर के दल्लू बिंद ,छोटेलाल आयर के गुंजन यादव,दिनेश,रवि यादव मोहनपुर के संजय पटेल इंदरखापुर के वीरेंद्र पाल के अनुसार लगातार बरसात से फसलों को फायदा कम नुकसानी अधिक हो रही है। सब्जियों की खेती लगभग नुकसान हो चुकी है। अगैती खेती को हर हाल में नुकसानी है।आगे आलू ,गेहूं की कम नमी में ही बुआई हो जाएगी। सिंचाई कम करनी होगी।जलस्तर भूगर्भ का बढ़ेगा।कच्चे मकानों के गिरने से जन धन का नुकसानी हुआ है।रिमझिम बारिश धान की फसल के लिए लाभ दायक है । हसनपुर के किसान श्याम सुंदर पाल ने बताया कि यह बारिश धान की फसल में हमेशा नमी बरकरार बनाया रहेगा । तथा धान में लगने वाले  रोग भी खत्म हो जायेगे । ऐसे ही दो तीन दिन तक बारिश होती रही धान की अच्छी पैदावार होगी ।

यह बारिश दलहन उर्द व मूंग की फसल के लिए नुकसान दायक हैं । पतरेवा के किसान किशुन दयाल, सुजीत पटेल ने बताया कि  दलहन की फसल उर्द व मूंग की फसल तैयार है बारिश से तैयार फसल नुकसान होगा । दाने खराब हो जायेगे ।

बंगाल की खाड़ी से प्रति घंटे करीब 20 किमी की रफ्तार से नम हवा आ रही

 देसी भाषा में कही जाने वाली कहावत 'माघे जाड़ न पुषे जाड़, जबे बयरिया तबे जाड़' आज के मौसम में बिलकुल सटीक बैठ रहे हैं। तेज पुरुवा हवा ने सितंबर में ही ठंडक का अहसास करा दिया है। बंगाल की खाड़ी से प्रति घंटे करीब 20 किमी की रफ्तार से नम हवा आ रही है। इसके कारण गुरुवार को भी पूरे दिन बारिश हुई और तापमान भी गिर गया। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि अभी दो-तीन दिन ऐसे ही मौसम बना रहेगा।

बुधवार की रात को भी रिमझिम बारिश होती रही। इसके बाद गुरुवार को भी दिन में कभी तेज तो कभी छिटपुट बरसात हुई। स्थिति यह हो गई थी कि दिन में भी पुरुवा हवा ठंडक पैदा कर रही थी। लोग एसी या कूलर का उपयोग बंद कर दिए हैं। रात को तेज पंखा भी ठंड दे रहा है। कारण कि अधिकतम तापमान में 28.0 व न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था। सामान्य तौर पर ठंडक की शुरुआत या विदाई के दौरान इतना तापमान रहता है। प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी आ रही है। इसके कारण काशी के साथ ही पूरे पूर्वांचल में बारिश हो रही है। बताया कि यह स्थिति 28 व 29 सितंबर तक बनी रहेगी। 30 सितंबर के बाद ही मौसम के साफ होने की संभावना है। बताया कि नीचे से ऊपर तक तेज पुरुवा हवा चल रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.