Move to Jagran APP

बाबतपुर एयरपोर्ट पर कोहरे ने रोकी 'उड़ान', वाराणसी में नहीं उतर सका विमान तो कोलकाता डायवर्ट

मंगलवार की सुबह घना कोहरा पड़ने के चलते वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह में पहुंचने वाले कुछ विमान विलंबित हुए।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Wed, 27 Nov 2019 07:05 AM (IST)Updated: Wed, 27 Nov 2019 07:05 AM (IST)
बाबतपुर एयरपोर्ट पर कोहरे ने रोकी 'उड़ान', वाराणसी में नहीं उतर सका विमान तो कोलकाता डायवर्ट
बाबतपुर एयरपोर्ट पर कोहरे ने रोकी 'उड़ान', वाराणसी में नहीं उतर सका विमान तो कोलकाता डायवर्ट

वाराणसी, जेएनएन। ठंड की शुरुआत के साथ ही पूर्वांचल में विमानों की उड़ान पर लगाम कसने लगी है। इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह घना कोहरा पड़ने के चलते वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह में पहुंचने वाले कुछ विमान विलंबित हुए। वहीं बैंकाक से वाराणसी पहुंचा इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई98 हवा में चक्कर लगाने के बाद भी उतर नहीं सका। बाद में विमान को यहां से कोलकाता भेज दिया गया। वहीं कई प्रमुख विमान विलंबित होने से यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा।

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह आठ बजे नई दिल्ली से वाराणसी आने वाला इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6ई2024 को दिल्ली रोक दिया गया। यह विमान आखिरकार दोपहर में वाराणसी आया। वहीं बैंकाक से वाराणसी आने वाला विमान 6ई98 सुबह 8.45 बजे वाराणसी आ गया लेकिन दृश्यता बहुत ज्यादा कम होने के चलते विमान हवा में चक्कर लगाता रहा।

आसमान में ही लगभग चार चक्कर लगाने के बाद भी विमान को उतारा नहीं जा सका तो बाद में उसे डायवर्ट कर कोलकाता भेज दिया गया। विमान 9.50 बजे कोलकाता उतरा उसके बाद दृश्यता सामान्य होने के बाद दोपहर में वाराणसी आया। इसी तरह विमान संख्‍या 6ई2025, 6ई711, 6ई916 और 6ई713 विमान भी दो से तीन घंटे विलंबित रहे। इसकी वजह से दिन भर बाबतपुर आने जाने वाले विमान यात्रियों को काफी दुश्‍वारी का सामना करना पड़ा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.