Move to Jagran APP

Varanasi Cantt station पर छह हजार यात्रियों को लेकर पहुंचेगी गुजरात और महाराष्ट्र से पांच विशेष ट्रेनें

बुधवार को वाराणसी कैंट स्‍टेशन पर छह हजार यात्रियों को लेकर पहुंचेगी गुजरात और महाराष्ट्र से पांच विशेष ट्रेनें।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Tue, 12 May 2020 10:52 PM (IST)Updated: Tue, 12 May 2020 10:52 PM (IST)
Varanasi Cantt station पर छह हजार यात्रियों को लेकर पहुंचेगी गुजरात और महाराष्ट्र से पांच विशेष ट्रेनें
Varanasi Cantt station पर छह हजार यात्रियों को लेकर पहुंचेगी गुजरात और महाराष्ट्र से पांच विशेष ट्रेनें

वाराणसी, जेएनएन। कैंट स्टेशन की तरफ जाने वाले मार्गों पर जाने से परहेज करें। क्योंकि यहां बुधवार को यात्रियों का सर्वाधिक दबाव रहेगा। गुजरात और महाराष्ट्र से चली पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेनें लगभग छह हजार यात्रियों को लेकर पहुचेंगी। इसकी तैयारियों के लिए रेलवे व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को विभिन्न बिंदुओं पर मंथन किया।

loksabha election banner

गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में फंसे पूर्वांचल के कामगारों की घर वापसी शुरू हो गई है। कैंट स्टेशन पर बुधवार को दो गुजरात और तीन महाराष्ट्र से श्रमिक स्पेशल ट्रेन का आगमन होगा। इनमें गाड़ी संख्या-09047 गांधीधाम- वाराणसी स्पेशल सुबह 11.45 बजे, गाड़ी संख्या- 01973 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (मुंबई)-वाराणसी ट्रेन दिन में 12.40 बजे, गाड़ी संख्या- 09043 भावनगर-वाराणसी स्पेशल शाम 4.30 बजे व गाड़ी संख्या-01809 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-वाराणसी स्पेशल रात्रि 8. 20 बजे और गाड़ी संख्या- 01807 छत्रपति शिवाजी टॢमनल- वाराणसी स्पेशल रात्रि 21.45 बजे पहुचेगी। यहां उतरने के बाद मजदूरों व उनके परिजनों को रोडवेज की बसों से घर भेज दिया जाएगा। इसके लिए रोडवेज की तरफ से 250 बसें लगाई गई है। जरूरत पडऩे पर मीरजापुर या फिर प्रयागराज परिक्षेत्र से अतिरिक्त बसें मंगाई जा सकती हैं। स्टेशन निदेशक आनन्द मोहन सिंह ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है। भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने भी शाम को तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर पार्षद सुशील गुप्ता व सिद्धनाथ शर्मा व अन्य कार्यकता उपस्थित रहे।

एनडीआरएफ की टीम ने मजदूरों को किया सैनिटाइज

गाड़ी संख्या- 09769 श्रमिक स्पेशल ट्रेन राजकोट (गुजरात) से चलकर बुधवार को कैंट स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान मौजूद एनडीआरएफ के जवानों ने श्रमिको को सैनिटाइज किया। इसके बाद स्थानीय श्रमिकों में जिला प्रशासन की ओर से राशन का पैकेट वितरित किया गया। सभी रोडवेज की बसों से घर के लिए प्रस्थान कर गए। इसके पूर्व ट्रेन से उतरे श्रमिक व उनके परिजनों का मेडिकल परीक्षण हुआ। औपचारिक करवाई के बाद सभी यात्रियों की जिले वार सूची बनाई गई। यह ट्रेन निर्धारित समय दोपहर दो बजे के स्थान पर पांच घंटे की देरी से शाम 7.05 बजे आई।

कैंट से गुजरी पांच श्रमिक स्पेशल

पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार को कैंट स्टेशन पर वाटरिंग के बाद रवाना हुई। इस दौरान किसी भी यात्री को नीचे उतरने की अनुमति नहीं दी गई थी। इनमें गाड़ी संख्या- 09733 पालघर-जौनपुर स्पेशल, गाड़ी संख्या- 09005 सूरत-आजमगढ़ स्पेशल, गाड़ी संख्या- 01968 एलटीटी- जौनपुर स्पेशल, गाड़ी संख्या- 09741 जामनगर- गाजीपुर स्पेशल और गाड़ी संख्या- 01970 एलटीटी- बलिया स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।

महिला को पुलिसकर्मियों ने भगाया

लॉकडाउन में फंसी एक महिला घर जाने की आस लिए कैंट स्टेशन पहुंची। नई दिल्ली निवासी महिला के अनुसार वह 23 मार्च को वाराणसी आई थी। हालात बिगड़ते गए, उसने इंगलिशिया लाइन स्थित एक धर्मशाला में कमरा लिया था। बताया कि खाने और रहने में उसके सारा रुपये खत्म हो गए। ट्रेन शुरू होने की सूचना पर वह मंगलवार की शाम कैंट स्टेशन आई थी। आरोप है कि मौजूद सिगरा पुलिस ने डपट कर महिला को भगा दिया।

स्टेशन पर पानी के बोतल की लूट

कैंट स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर दो पर बुधवार को श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों ने पानी का बोतल लुट लिया। वहीं प्लेटफार्म पर पड़े नास्ते के पैकेट भी साथ उठा ले गए। वहां ड्यूटी तैनात आरपीएफ और जीआरपी के सिपाही मूकदर्शक बने रहे। गाड़ी संख्या- 01970 एलटीटी- बलिया स्पेशल ट्रेन में श्रमिकों को बांटने के लिए पानी के बोतल और कुछ नास्ते का पैकेट रखा हुआ था। लेकिन इसके ठीक पहले गाड़ी संख्या-09009 सूरत- गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी हो गई। ट्रेन प्लेटफार्म पर लगते ही यात्री पानी के बोतल और नास्ते के पैकेट पर टूट पड़े। आइआरसीटीसी के कर्मचारियों को पानी और नास्ते के पैकेट का दोबारा प्रबन्ध करना पड़ा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.