Move to Jagran APP

Jaunpur के पांच MLA ने कोरोना से बचाव को जारी निधि वापस ली, सीडीओ को लिखा पत्र

जौनपुर के भाजपा एमएलसी सहित चार विधायकों व बसपा की एक विधायक ने सीडीओ को पत्र लिखकर धनराशि का उपयोग करने से मना कर दिया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 22 Apr 2020 09:30 AM (IST)Updated: Wed, 22 Apr 2020 11:52 AM (IST)
Jaunpur के पांच MLA ने कोरोना से बचाव को जारी निधि वापस ली, सीडीओ को लिखा पत्र
Jaunpur के पांच MLA ने कोरोना से बचाव को जारी निधि वापस ली, सीडीओ को लिखा पत्र

जौनपुर [आनन्द स्वरूप चतुर्वेदी]। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई जनप्रतिनिधियों ने अपनी निधि से लाखों की राशि जिला प्रशासन को दी। लेकिन, अब भाजपा एमएलसी सहित चार विधायकों व बसपा की एक विधायक ने सीडीओ को पत्र लिखकर धनराशि का उपयोग करने से मना कर दिया है।

loksabha election banner

सदर विधायक गिरीश चंद्र यादव व एमएलसी बृजेश ङ्क्षसह ङ्क्षप्रसू ने कोरोना से बचाव व उपचार को सीएमएस व जिला चिकित्सालय को निधि का पैसा आवंटित किया था, जबकि शेष आठ विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्रों में सीएचसी पर उपकरण वास्ते सीएमओ को राशि दी थी। इधर, कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने विधायक निधि (एक साल में तीन करोड़) के साथ ही विधायकों के वेतन के 30 फीसद की कटौती का फरमान जारी कर दिया। इस आदेश के बाद पांच जनप्रतिनिधियों ने सीडीओ को पत्र भेजकर धनराशि खर्च न करने की बात कही है।

यूं जारी की थी धनराशि

भाजपा एमएलसी विद्यासागर सोनकर ने एक करोड़, बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने 23 लाख, केराकत के भाजपा विधायक दिनेश चौधरी ने 10 लाख, मुंगराबादशाहपुर की बसपा विधायक सुषमा पटेल ने पांच लाख व जफराबाद के भाजपा विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद ङ्क्षसह ने 10 लाख रुपये दिए थे।

पांच जनप्रतिनिधियों की ओर से जारी निधि को निरस्त करने का पत्र दिया गया

निधि का उपयोग महामारी के लिए किया जा सकता है। शासनादेश के बाद ही सभी जनप्रतिनिधियों ने धनराशि पत्र लिखकर जारी करवाई। पांच जनप्रतिनिधियों की ओर से जारी निधि को निरस्त करने का पत्र दिया गया है। वैसे कुछ की राशि स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है।

- अनुपम शुक्ला, सीडीओ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.