Move to Jagran APP

वाराणसी में छह महीने पहले मिला था पहला मरीज, अब हैं 11623 कोराना वायरस संक्रमित

वाराणसी में कोरोना का पहला मरीज लॉकडाउन के पूर्व ही 21 मार्च को मिला था।तब से लेकर अब तक 11623 मरीज मिल चुके हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sun, 20 Sep 2020 10:56 PM (IST)Updated: Mon, 21 Sep 2020 09:30 AM (IST)
वाराणसी में छह महीने पहले मिला था पहला मरीज, अब हैं 11623 कोराना वायरस संक्रमित
वाराणसी में छह महीने पहले मिला था पहला मरीज, अब हैं 11623 कोराना वायरस संक्रमित

वाराणसी [मुहम्मद रईस]। कोरोना को लेकर आम जनमानस की बेफिक्री और स्वास्थ्य संबंधी गाइडलाइन की अनदेखी ने अब मुसीबत को बढ़ा दिया है। कोरोना का पहला मरीज लॉकडाउन के पूर्व ही 21 मार्च को मिला था। उसके बाद से मरीजों की संख्या इक्का-दुक्का ही बढ़ती रही। पहला मरीज मिले छह माह बीत गए। तब से लेकर अब तक 11623 मरीज मिल चुके हैं। हालांकि इस बीच राहत की बात यह रही कि इनमें से कुल 9805 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं।

loksabha election banner

102 दिन में 496, 82 दिन में 11127 मरीज

एक समय था जब दो-चार मरीज मलिने पर शहरवासी सहम जाते थे। जागरुकता का स्तर भी बेहतर था। मगर अब जागरुकता पर बेपरवाही भारी पडऩे लगी है। इसी का नतीजा है कि शुरुआत के 102 दिनों में जहां केवल 496 मरीज मिले थे, वहीं अगले 82 दिन में 11127 नए संक्रमित मिले। तेजी से बढ़ कोरोना मामले की मुख्य वजह अनलॉक में लोगों की लापरवाही, बिना मास्क बाहर निकलना, भीड़ में जाना और शारीरिक दूरी के नियम का पालन न रहा, जिसकी लेकर केंद्रीय टीम ने हाल ही में सर्वे के बाद जिला प्रशासन को अगाह भी कयिा था।

जुलाई में मिले थे 2271 मरीज

21 मार्च से लेकर 30 जून तक जहां जनपद में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 496 थी। वहीं इसे दोगुना होने में महज 15 दिन ही लगे। एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच 483 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा तीन गुना होने में मात्र छह दिन ही लगे। 16 से 21 जुलाई तक 500 नए मरीज मिले। वहीं 22 से 31 जुलाई के बीच 1288 संक्रमित मिले। यानी जुलाई में कुल मिलाकर 2271 मरीज मिले।

63 दिन में होम आइसोलेशन के 7194 मरीज हुए ठीक

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सरकार ने बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन की सुवधिा 20 जुलाई से शुरू की थी। अस्पतालों की तुलना में घर पर आइसोलेशन में रहने वालों की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। पिछले 63 दिनों में होम आइसोलेशन के 7194 मरीज ठीक हुए, जो कुल ठीक होने वालों मरीजों का 61.89 फीसद है। वहीं पहला मरीज मलिने से अब तक यानी कुल 184 दिन में अस्पताल में भर्ती होने वाले 2611 मरीज ठीक होकर बाहर नकिले, जो कुल ठीक होने वाले मरीजों का महज 22.46 फीसद है।

कोरोन संक्रमण बढ़ने का क्रम

पहला मरीज - 21 मार्च को मिला

496 मरीज - 21 मार्च से 30 जून तक

483 मरीज - एक से 15 जुलाई तक

500 मरीज - 16 से 21 जुलाई तक

1288 मरीज - 22 से 31 जुलाई तक

5023 मरीज - एक से 31 अगस्त तक

3833 मरीज - एक से 20 सितंबर तक

कोरोना मामले एक नजर में

84.35 फीसद मरीज अब तक हो चुके हैं ठीक

63 दिन में होम आइसोलेशन के 7194 मरीज हुए स्वस्थ

184 दिन में अस्पताल में भर्ती 2611 मरीजों को मिली छुट्टी

1.63 फीसद है कोरोना से होने वालों मौतों की दर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.