Move to Jagran APP

आरबीआइ के नाम पर फर्जी कंपनी ने हड़पे 35 करोड़, पुलिस ने संचालक समेत 11 लोगों पर किया मुकदमा दर्ज

आरबीआइ के नाम पर सिगरा क्षेत्र स्थित फर्जी कंपनी ने निवेशकों के 35 करोड़ रुपये हड़प लिए।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 25 Dec 2019 08:30 AM (IST)Updated: Wed, 25 Dec 2019 08:30 AM (IST)
आरबीआइ के नाम पर फर्जी कंपनी ने हड़पे 35 करोड़, पुलिस ने संचालक समेत 11 लोगों पर किया मुकदमा दर्ज
आरबीआइ के नाम पर फर्जी कंपनी ने हड़पे 35 करोड़, पुलिस ने संचालक समेत 11 लोगों पर किया मुकदमा दर्ज

वाराणसी, जेएनएन। आरबीआइ के नाम पर सिगरा क्षेत्र स्थित फर्जी कंपनी ने निवेशकों के 35 करोड़ रुपये हड़प लिए। जानकारी होने पर तीन निवेशकों ने स्थानीय थाने में संचालक समेत 11 लोगों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। राजकुमार सिंह निवासी दशनीपुर (लमही) सोलापुर, चंद्रमाली मौर्य व केशव मौर्य निवासी सारनाथ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सिगरा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में केएमजे लैंड डेवलपर्स इंडिया नामक कंपनी ने बताया कि आरबीआइ के प्रमाण पत्र पर कंपनी वित्तीय कारोबार करती है। तीनों कंपनी में एजेंट के पद पर काम करते थे। इसलिए उनको ग्राहकों को निवेश की जिम्मेदारी दी गई थी। इस दौरान लोगों को फर्जी बांड दिखाकर व बनाकर धन हासिल किया और उन्हें निवेशक दिखाकर जनता द्वारा निवेश किया गया पैसा हड़प लिया। इस दौरान उन्होंने 35 करोड़ रुपये से भी अधिक का हड़प लिया है।

loksabha election banner

एक नई फर्जी कंपनी लोकहित भारती क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड संतमन कांप्लेक्स, प्रथम तल, सोनिया रोड, सिगरा में पूरे रुपये ट्रांसफर कर दिया। इस संदर्भ में सिगरा थाना पुलिस ने संतोष कुमार राठौर निवासी सुभाष नगर ग्वालियर, गोपाल गुप्ता निवासी अटल नगर आगरा, सुनील सिंह निवासी दीनदयाल नगर ग्वालियर, दिलीप कुमार जैन निवासी ओली ग्वालियर, सत्येंद्र सिंह सिकरवार निवासी वीरपुर डैम ग्वालियर, मनोज कुमार सविता निवासी हजीरा ग्वालियर, जय प्रकाश नायक निवासी आरा मिल ग्वालियर, राजेंद्र बाबू निवासी आरा मिल ग्वालियर, महेश कुमार सोलंकी निवासी मुरैना मध्य प्रदेश, रविकांत आरोलिया निवासी मुरैना मध्य प्रदेश व सैयद राशिद निवासी पटेल नगर पुरानी दिल्ली के मुकदमा दर्ज किया गया है।

धोखाधड़ी का खेल चल रहा है

राजकुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी में ही लोकहित भारती क्रेडिट  कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड का नकली दस्तावेज तैयार कर धन उगाही का काम अभी भी जारी है। आरोपियों ने आर्थिक अपराध से काफी संपत्ति बना रखी है। यही नहीं वाराणसी में केएमजे लैंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड ने काफी जमीन की रजिस्ट्री कराई है।

बिना पंजीकरण कराए जा रहे निवेश

थाना सिगरा में आरोपी दिलीप जैन के विरुद्ध 20 जुलाई 2018 को पहली बार मुकदमा दर्ज किया गया । यही नहीं सभी आरोपियों के खिलाफ थाना गंज जिला रायपुर, छत्तीसगढ़ में भी 26 फरवरी 2018 को मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार, केएमजे लैंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से पंजीयन कराए  जनता से सार्वजनिक धन स्वीकार कर निवेशक के धन को अपने व्यापार में उपयोग कर रही है तथा सार्वजनिक धन की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.