Varanasi News: बिजली चोरी मामले में एक्सईएन पर गिरी गाज, SDO और जेएमटी सस्पेंड
बिजली चोरी के मामले में वाराणसी में बड़ी कार्रवाई हुई है। पूर्वांचल डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ने एक्सईएन को हटा दिया है जबकि एसडीओ और जेएमटी को निलंबित कर दिया गया है। पिछले महीने भदैनी क्षेत्र में बिजली चोरी का मामला सामने आया था जिसमें लीपापोती की गई थी। मुख्य अभियंता की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। भीषण गर्मी में लोग बहुत परेशान हुए। बिजली की खपत खूब हुई और कटौती भी। अब बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी कड़ी में एक अगस्त को भदैनी क्षेत्र में विभाग की टीम ने बिजली चोरी पकड़ी थी। टीम ने चोरी तो पकड़ी, लेकिन उस उपभोक्ता पर कार्रवाई की बजाय मामले में लीपापोती कर दी गई। इसे गंभीरता से लेते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण लिमिटेड क्षेत्र के अधिशासी अभियंता को वहां से हटा दिया है। वहीं, एसडीओ व जेएमटी को निलंबित कर दिया गया है।