Move to Jagran APP

Cyber crime: कुछ ही समय पहले सक्रिय सोशल मीडिया अकाउंट से रहें सावधान, एडवाजरी जारी

साइबर क्राइम विभाग ने भी एडवाजरी जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है। फ्रेंड रिक्वेस्ट आए और वह भले ही आपके जान पहचान का हो लेकिन प्रोफाइल जरुर चेक करें।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Mon, 29 Jun 2020 08:30 AM (IST)Updated: Mon, 29 Jun 2020 09:40 AM (IST)
Cyber crime: कुछ ही समय पहले सक्रिय सोशल मीडिया अकाउंट से रहें सावधान, एडवाजरी जारी
Cyber crime: कुछ ही समय पहले सक्रिय सोशल मीडिया अकाउंट से रहें सावधान, एडवाजरी जारी

मीरजापुर, जेएनएन। चीन द्वारा साइबर हमले की धमकी के बाद जनपद में भी सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट के हैक होने की सूचनाएं आने लगी हैं। इस वजह से ज्यादातर सोशल मीडिया उपयोगकर्ता अपने अकाउंट द्वारा अश्लील वीडियो भेजने या बीमारी का बहाना बनाकर रुपये मांगने पर न देने की अपील भी कर रहे हैं। वहीं पुलिस का साइबर क्राइम विभाग ने भी एडवाजरी जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

loksabha election banner

साइबर क्राइम प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि इस समय कहीं से भी फ्रेंड रिक्वेस्ट आए और वह भले ही आपके जान पहचान का हो लेकिन प्रोफाइल जरुर चेक करें। यदि वह अकाउंट कुछ ही घंटे या कुछ दिन पहले ही सक्रिय हुआ है तो उससे दोस्ती न बढ़ाएं और किसी तरह का डिजिटल संपर्क न रखें। यदि किसी अकाउंट से कोई धन उगाही जैसी बातें हो रही हैं तो उसे भी तत्काल पुलिस के संज्ञान में ले आएं।

साइबर क्राइम अधिकारी ने बताया कि फोन पर किसी को भी अपनी बैंकिंग से जुड़ी जानकारी साझा न करें। साथ ही आनलाइन पैसे ट्रांसफर करने से पहले भी गोपनीयता बरतनी जरुरी है। साइबर विशेषज्ञों ने बताया कि विभिन्न मोबाइल एप के माध्यम से लोगों की ई-मेल सूचनाएं पता करके साइबर क्राइम को अंजाम दिया जा रहा है। कई बार ऐसा होता है कि वास्तविक अकाउंट होल्डर को पता भी नहीं चलता और उसके खाते से अश्लील मैसेज, रुपये मांगने के संदेश प्रसारित कर दिए जाते हैं। इस तरह की फिशिंग से बचने के लिए सावधानी ही एकमात्र उपाय है।

आजमगढ़ पुलिस ने आगरा से एक युवक को दबोचा

अध्यापक के खाते से आठ लाख रुपये उड़ाने के मामले में पुलिस ने आगरा से एक युवक को दबोचा है। गिरफ्तार युवक पर आनलाइन गेम खेलने के दौरान साइबर अपराध में शामिल होने का आरोप है। बीते मई माह में बिलरियागंज में ठगी का मामला सामने आया तो पुलिस गिरोह के पीछे पड़ गई। तथ्यों के सहारे पुलिस एक-एक कदम बढ़ाई तो आनलाइन गेम के मामले में पहली गिरफ्तारी हो पाई है।

एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने केस का खुलास करते हुए बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी सागर ङ्क्षसह आगरा जिले के लोहिया नगर अंतर्गत बल्केश्वर का मूल निवासी हैं। वह आनलाइन गेङ्क्षमग का स्वंय टॉप लेवल का प्लेयर है। वर्तमान में फ्री फायर गेम में 64 वें पायदान पर खेल रहा है। आनलाइन गेम में ग्लोबल पोजिशन पाने वाले खिलाड़ी को एक से लेकर पांच लाख रुपये मिलते हैं। आनलाइन गेम रुपये कमाने का जरिया भी है। उसी जाल में फंसकर बिलरियागंज क्षेत्र के इस्माइलपुर गोरिया गांव निवासी अध्यापक हरिबंशलाल श्रीवास्तव का 12 वर्षीय पुत्र दीप रंजन रुपये लुटवा बैठा। उसे आनलाइन गेम खेलने का शौक है। वह भी फ्री फायर गेम में 16 वें पायदान तक पहुंच चुका है। चैंपियन बनने के लिए उसे गेम वाउचर, डायमंड, क्वाइन खरीदारी के लिए हैंक की जरुरत पड़ी। उसने अपने आनलाइन दोस्त सागर सिंह से मदद मांगी। सागर के कहने पर दीप रंजन ने अपने पिता के बैंक खाता व क्रेडिट कार्ड के डिटेल के साथ ही मोबाइल नंबर दे दिया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.