Varanasi: सैलानियों की भीड़ को निशाना बना रहे साइबर ठग, होटल और गेस्ट हाउस बुकिंग के नाम पर हो रहा है फ्रॉड
साइबर ठग होटल गेस्ट हाउस लाज के नाम से फर्जी एकाउंट बनाकर अच्छे होटलों गेस्ट हाउस के कमरों आदि की फोटो लगाते हैं। कमरों की उपलब्धता कम रुपयों में दिखाते हैं। ऐसे में सैलानी इनके झांसे में आसानी से आ जा रहे हैं।