Move to Jagran APP

Coronavirus Update Jaunpur में कोरोना संक्रमण से एक और मौत, 32 रिपोर्ट आई पाजिटिव

जौनपुर में कोरोना से तीसरी मौत शनिवार को हुई। बीएचयू से दोपहर में आयी जांच रिपोर्ट में 32 पाजिटिव व 575 निगेटिव रही। ऐसे में अब पीडि़तों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sat, 23 May 2020 03:34 PM (IST)Updated: Sat, 23 May 2020 07:50 PM (IST)
Coronavirus Update Jaunpur में कोरोना संक्रमण से एक और मौत, 32 रिपोर्ट आई पाजिटिव
Coronavirus Update Jaunpur में कोरोना संक्रमण से एक और मौत, 32 रिपोर्ट आई पाजिटिव

जौनपुर, जेएनएन। जनपद में कोरोना से तीसरी मौत शनिवार को हुई। बीएचयू से दोपहर में आयी जांच रिपोर्ट में 32 पाजिटिव व 575 निगेटिव रही। ऐसे में अब पीडि़तों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है। इनमें तीन की मौत होने के साथ ही 16 स्वस्थ भी हो चुके हैं। संक्रमितों में अधिकांश मुंबई से आने वाले परदेशी ग्रामीण इलाके से ताल्लुक रखते हैं। इसके पूर्व जफराबाद के नाथूपुर निवासी युवक की मुंगराबादपुर क्वारंटाइन सेंटर व सिकरारा के मलसील निवासी युवक की जिला अस्पताल में मौत हो चुकी है। जिले में महामारी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तीन दिन में 92 पाजिटिव मिले हैं। सभी पीडि़तों को एंबुलेंस से सुरक्षा के बीच नगर के मीरपुर स्थित अस्थाई एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

loksabha election banner

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मुफ्तीगंज क्षेत्र के कदरहां गांव निवासी अधेड़ उम्र व्यक्ति तबियत खराब होने के  बाद भी ट्रेन से अपने बेटे और पांच अन्य पड़ोसियों के साथ 17 मई को मुंबई से स्पेशल ट्रेन से आया था। जांच में संक्रमण की शिकायत पर उन्हें जलालपुर स्थित बयालसी इंटर कालेज में बने शेल्टर होम में क्वारंटाइन कर नमूना जांच के लिए भेजा गया था। शनिवार की दोपहर उनकी हालत खराब हुई और मौत हो गई। इसके बाद रिपोर्ट पाजिटिव आयी तो हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी व एसपी ने विद्यालय में पहुंचकर स्थिति की जानकारी लेते हुए मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके बाद शव की स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में प्रोटोकाल के अनुसार अंत्येष्ठि की गई। इस दौरान वहां क्वारंटाइन 45 लोगों को बताया गया कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। सभी को हिदायत देकर घर भेज दिया गया।  

इसके साथ ही मडिय़ाहूं क्षेत्र के भगीरथपुर निवासी युवक 15 मई को चारपहिया वाहन से, कादीपुर निवासी वृद्ध 14 मई को आटोरिक्शा से समाधगंज निवासी अधेड़ नई दिल्ली से 16 मई को ट्रक से, राजापुर नंबर दो निवासी युवक मुंबई से 15 मई को बस से और अजोसी निवासी युवक 16 मई को मुंबई से चारपहिया वाहन से आया था। नमूना लेने के बाद सभी को स्वामी विवेकानंद कालेज स्थित रैन बसेरा में क्वारंटाइन किया गया था। वहीं करंजाकला के पल्हना कोहरौटी निवासी युवती 14 मई को मुंबई से आकर गांव के विद्यालय में क्वारंटाइन है। उसका नमूना पाजिटिव आया है। इसी प्रकार बरसठी क्षेत्र के धावा भन्नौर निवासी युवक 14 मई को आटोरिक्शा से आया था। मछलीशहर के भसुड़वा निवासी वृद्ध, खरूवांवा कुंवरपुर निवासी अधेड़ 16 मई को ट्रेन से, बानी निवासी वृद्ध चारपहिया वाहन से आया था। पीडि़तों में मुंगराबादशाहपुर के हिम्मतपुर पंवारा निवासी युवक मुंबई से 16 मई को ट्रेन से, मडिय़ाहूं के रामपुर खास किशुनपुर निवासी युवक बस से, महराजगंज के सदरुद्दीनपुर निवासी अधेड़ ट्रेन से और बक्शा के लेदुका युवक आटो रिक्शा से आया था, जबकि बदलापुर के मांदापुर घनश्यामपुर निवासी अधेड़ सुजानगंज के तरसांवा निवासी युवक, सुईंथाकला के अदानपुर निवासी दो युवक भी स्पेशल ट्रेन से मुंबई से आए थे। रामनगर के दमोदरा निवासी वृद्ध और रामनगर के सुखलालगंज निवासी अधेड़ व एक अन्य 16 मई को स्पेशल ट्रेन से आए थे। इन सभी का नमूना लेकर स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत देकर छोड़ दिया था। वहीं सिरकोनी के नाथूपुर निवासी दो सगे भाई, जलालपुर के मथुरापुर निवासी युवक व अधेड़, गोपालापुर बक्शा निवासी अधेड़, बर्राह रामनगर निवासी वृद्धा, पदुमपुर सिद्दीकपुर निवासी अधेड़ और मुफ्तीगंज के विशुनपुर मझवारा निवासी युवक की भी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी गांवों को हाट स्पाट के रूप में चिन्हित करके सील करने की तैयारी की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.