Move to Jagran APP

Coronavirus update Varanasi में महिला कोरोना पॉजिटिव की मौत, जिले में अब तक दो की गई जान

बीएचयू सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। वाराणसी में यह दूसरी मौत है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 14 May 2020 09:22 PM (IST)Updated: Sat, 16 May 2020 12:43 PM (IST)
Coronavirus update Varanasi में महिला कोरोना पॉजिटिव की मौत, जिले में अब तक दो की गई जान
Coronavirus update Varanasi में महिला कोरोना पॉजिटिव की मौत, जिले में अब तक दो की गई जान

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की गुरुवार को मौत हो गई। 58 वर्षीय मृत महिला मरीज का संबंध लल्लापुरा हॉटस्पॉट से है। यह मरीज दिनांक चार मई को बीएचयू सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराई गई थी। पिछले 15 वर्षों से मरीज डायबिटीज हाइपरटेंशन व हाइपोथाइरॉएडिज्म की बीमारी से ग्रसित थी।

loksabha election banner

इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक मरीज सेवेयर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन की श्रेणी में इलाज के लिए भर्ती हुई थी। भर्ती के बाद से ही मरीज के लिए लगातार आवश्यक ऑक्सीजन कंसंट्रेशन बनाए रखने के साथ अन्य बीमारियों का भी इलाज किया जा रहा था। अस्पताल प्रशासन ने शव को मर्चरी में रख दिया है। सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि कोरोना से हुई मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर जारी गाइड लाइन के अनुसार परिजनों को सौंपा जाएगा। महिला की मौत  के बाद कोरोना से जनपद में दो की जान जा चुकी है। 90 लोग कोरोना से पीडि़त हुए हैं जिसमें इलाज के बाद 55 स्वस्थ भी हुए हैं।

बेटा-बहू कोरोना मरीज, कौन लेगा शव

बीएचयू में कोरोना से महिला की हुई मौत के बाद जिला व पुलिस प्रशासन के समक्ष शव सुपुर्द करने का संकट आ गया है। मृत महिला का बेटा व बहू कोरोना मरीज हैं और दोनों बीएचयू में ही भर्ती हैं। ऐसे में अंतिम संस्कार कौन करेगा। ऊहापोह के बीच शुक्रवार को शव सुपुर्द कर अंतिम संस्कार का निर्णय हुआ है।  

पोस्टमार्टम हाउस तक बढ़ा खतरा

कोरोना से हुई मौत के बाद महिला के शव को बीएचयू अस्पताल प्रशासन ने मर्चरी में रखवा दिया जहां पर पहले से ही दो शव रखे हुए हैं जिनका पोस्टमार्टम होना है। ऐसे में संबंधित शवों के जरिए पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक व कर्मी भी प्रभावित हो सकते हैं।

सैंपलिंग से पहले ही गई जान

इएसआइसी अस्पताल में सैंपल देने के लिए बड़ागांव थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव का एक व्यक्ति पहुंचा था। चार दिन पहले वह गांव आया था। थर्मल स्कैनिंग के दौरान कोरोना के लक्षण मिले तो स्वास्थ्य टीम ने उसे इएसआइसी अस्पताल भेजा। वह मुंबई में मोबाइल रिपेयरिंग करता था। भाई के साथ मुंबई से लौटा था। सीएमओ डा. वीबी सिंह के अनुसार उसे मिर्गी की बीमारी थी। मौत के बाद उसकी कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग की गई और शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, जांच कराने पहुंचे लोगों का कहना था कि अस्पताल में भीड़ अधिक हो रही है। जांच कराने वालों को धूप से बचाव के उपाय नहीं किए गए हैं जो परेशानी के सबब बने हैं।

हॉट स्पॉट में हुई थर्मल स्कैनिंग

रेवड़ी तालाब में 166, मदनपुरा में 437, काजीपुरखुर्द सोनिया में 100, संजय नगर कालोनी पहडिय़ा में 42, काशीपुरा 168, मुकीमगंज जरगुलर 12,  हरतीरथ में 194, 283 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, सूर्या विला (महमूरगंज) में 1532, कमालपुर जैतपुरा में 74, छित्तुपुरा हबीबपुरा में 105, पियरी में 176, पितरकुण्डा में 141, जयप्रकाश नगर में 150, बाग बरियार में 16, सप्तसागर में 20, लल्लापुरा में 07, ओम कालेश्वर पठानी टोला में 125, जलालीद्दीनपुरा में 181, गांधीनगर (सुंदरपुर) में 06 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गई। क्लस्टर कंटेनमेंट कार्य के तहत स्वास्थ्य विभाग की 29 टीमों ने 33 क्लस्टरों के 920 घरों में सर्वे किया।

वाराणसी 60 फीसद कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

शुक्रिया बनारस के डाक्टर, गजब कर दिया। कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 60 के पार हो गया। अब तक दो मरीज की मौत हुई है जबकि दो मरीजों को वेंटिलेटर की सेवा देनी पड़ी। शेष नियमित चिकित्सकीय सेवा से स्वस्थ हुए। इसमें कुछ को हृदय, सांस, ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की बीमारी भी थी। खास यह कि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा पूरे देश में 30 फीसद है...

जनपद में वर्तमान स्थिति

90 कोराना मरीज अब तक

55 हो चुके हैं स्वस्थ

02 की गई है जान

ऐसे स्वस्थ हुए कोरोना मरीज

-03 अप्रैल   01

-07 अप्रैल   01

-18 अप्रैल   03

-21 अप्रैल   03

-02 मई      02

-04 मई      04

-07 मई      07

-10 मई      09

-11 मई      15

-12 मई      05

-13 मई      04

-14 मई      01

यहां किए गए क्वारंटाइन

17 सर सुंदरलाल अस्पताल, बीएचयू में

05 ईएसआइसी अस्पताल में

29आरएफपीटीसी शिवपुर में

अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीज

26 पं. दीनदयाल अस्पताल में

07 सर सुंदरलाल अस्पताल, बीएचयू में

माइक्रो बायोलॉजी लैब जांच

3266 नमूने अब तक जांच को गए

90 नमूने कोरोना पॉजीटिव मिले

2890 नमूने निगेटिव पाए गए

286 नमूनों के परिणाम आने शेष

अस्पतालों में आइसोलेशन क्षमता

67 बीएचयू में

54 जिला अस्पताल में

10 एलबीएस रामनगर में

40 शिवपुर पीएचसी में

100 पूर्वोत्तर रेलवे में

25 उत्तर रेलवे में

700 एचआइएमएस (हेरिटेज) में

आइसीयू-वेंटिलेटर बेड

08 बेड हेरिटेज मेडिकल कालेज में

16 बेड सर सुंदरलाल अस्पताल, बीएचयू में

27 बेड ट्रामा सेंटर, बीएचयू में

160 बेड प्राइवेट अस्पताल में

मरीजों को हर दिन देते हैं यह

-08-09 बजे सुबह नाश्ता, इसमें मौसमी फल, एक गिलास दूध, पूड़ी व सब्जी

-1000 एमजी विटामिन सी

-10 बजे सुबह 15-20 मिनट धूप सेंकाई

-01-02 बजे दोपहर भोजन, इसमें दाल, रोटी, सब्जी, चावल, सलाद आदि।

-08-09 बजे रात का भोजन, इसमें सब्जी, रोटी, दाल, एक गिलास दूध

-1.5 लीटर गुनगुना पानी रोज

- गर्म पानी का भांप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.