Move to Jagran APP

पूर्वाचल की 12 सीटों पर कांग्रेस का हाथ खाली, मोदी लहर में उड़ गए कांग्रेस की जीत के दावे

भाजपा के पीएम नरेंद्र नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया तो उनकी लहर में पूर्वाचल की 12 सीटों पर कांग्रेस नेताओं के जीत के दावे उड़ गए।

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Mar 2019 07:02 AM (IST)Updated: Sat, 16 Mar 2019 07:02 AM (IST)
पूर्वाचल की 12 सीटों पर कांग्रेस का हाथ खाली, मोदी लहर में उड़ गए कांग्रेस की जीत के दावे
पूर्वाचल की 12 सीटों पर कांग्रेस का हाथ खाली, मोदी लहर में उड़ गए कांग्रेस की जीत के दावे

वाराणसी, (विनोद पांडेय)। भाजपा के पीएम नरेंद्र नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया तो उनकी लहर में पूर्वाचल की 12 सीटों पर कांग्रेस नेताओं की जीत के बड़े-बड़े दावे उड़ गए। परिणाम आया तो कांग्रेस का हाथ पूरी तरह खाली रहे। मोदी लहर में पूर्वाचल के दिग्गज कांग्रेसी घराना कल्पनाथ राय व कमलापति त्रिपाठी की पीढ़ी भी जीत हासिल नहीं कर सकी। पूर्वाचल के इन 12 सीटों पर अधिकतर उम्मीदवारों की जमानत तक नहीं बच सकी। वाराणसी संसदीय क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आप के अरविंद केजरीवाल 371784 वोटों के अंतर से हराया। नरेंद्र मोदी को कुल 581022 वोट मिले हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर अरविंद केजरीवाल को 209238 मत मिले हैं। काग्रेस प्रत्याशी अजय राय 75614 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। हालांकि वह जमानत नहीं बचा सके। बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भी अपनी जमानत नहीं बचा सके। गाजीपुर में छठें स्थान पर कांग्रेस : गाजीपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस छठें स्थान पर रही। भाजपा के मनोज सिन्हा ने 306929 पाकर जीत हासिल की। दूसरे स्थान पर सपा की शिवकन्या कुशवाहा को 274477 मत, बसपा के कैलाशनाथ यादव को 241645 मत, राष्ट्रीय परिवर्तन दल के डीपी यादव 59510 मत, निर्दलीय अरुण कुमार सिंह को 34093 मत, कांग्रेस के मो. मकसूद खा को 18908 मत मिले। भदोही में पांचवें स्थान पर कांग्रेस: भदोही लोकसभा सीट पर वर्ष 2014 में काग्रेस प्रत्याशी सरताज इमाम थे, उन्हें 22 हजार 574 मत मिले थे। वे पांचवें स्थान पर रहे। भाजपा के वीरेंद्र सिंह ने जीत हासिल की। कुल 14 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी। बसपा के राकेशधर त्रिपाठी दूसरे स्थान पर रहे। फिल्म स्टार रवि किशन भी हारे :जौनपुर लोकसभा सीट से वर्ष 2014 में भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन काग्रेस के उम्मीदवार थे। उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कुल 42759 मत मिले थे। इसी प्रकार जौनपुर के मछलीशहर लोकसभा सीट से वर्ष 2014 में काग्रेस से तूफानी निषाद को महज 36275 मत मिले थे। चंदौली में भी कांग्रेस को मिली हार :

loksabha election banner

चंदौली लोकसभा सीट से वर्ष 2014 में तरुण पटेल प्रत्याशी थे। वह चौथे स्थान पर रहे। उन्हें 27119 वोट मिले थे। समझा जा रहा है कि तरुण पटेल को बाहरी होने से भी पार्टी का नुकसान हुआ था। मऊ में महज 1.86 फीसद मिले वोट :

मऊ जनपद की लोकसभा सीट घोसी से वर्ष 2014 में काग्रेस के उम्मीदवार राष्ट्र कुवंर सिंह थे। पहली बार यह सीट जनपद के निर्माता कल्पनाथ राय के परिवार से बाहर निकली थी लेकिन यहा राष्ट्र कुवंर सिंह भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए, बल्कि महज 19,315 वोट पर सिमट गए। उन्हें कुल वोटों का महज 1.86 फीसद वोट ही हासिल हुआ। कल्पनाथ राय की पत्‍‌नी को 13501 वोट :

बलिया लोकसभा सीट पर वर्ष 2014 में मऊ निवासी पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथ राय की पत्‍‌नी सुधा राय पर काग्रेस ने दांव खेला था लेकिन मोदी लहर में यहा काग्रेस सबसे पिछली पंक्ति में खड़ी रहीं। लोकसभा के कुल 1768271 मतदाताओं में 941182 ने वोट डाला था जिसमें सुधा राय को मात्र 13501 वोट ही प्राप्त हुए और वह पांचवे स्थान पर रही। यहा से भाजपा विजयी रही और दो नंबर पर सपा के उम्मीदवार थे। तीन नंबर पर कौमी एकता दल, चार नंबर पर रही बसपा। इससे भी नीचे के पायदान पर काग्रेस की सुधा राय रहीं। राबटर्सगंज में भगवती प्रसाद भी हारे :

राबटर्सगंज लोकसभा सुरक्षित सीट से वर्ष 2014 में इस सीट पर काग्रेस के प्रत्याशी भगवती प्रसाद चौधरी थे। उस दौरान उन्हें कुल 86235 मत मिले थे। वह चौथे स्थान पर रहे। यह मूलरूप से मीरजापुर के निवासी हैं। पिछले चुनाव में कुछ काग्रेस के लोग ही इनको प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर विरोध में थे। आजमगढ़ की दोनों सीट पर जमानत जब्त : आजमगढ़ जनपद की दोनों लोकसभा सीट पर वर्ष 2014 में काग्रेस की जमानत जब्त हो गई थी। आजमगढ़ (सदर) की लोकसभा सीट से काग्रेस उम्मीदवार अरविंद जायसवाल (17950 मत) और लालगंज सुरक्षित सीट से पूर्व राज्य सभा सदस्य बलिहारी बाबू (20,635 मत) ने ताल ठोंका था। इन दोनों प्रत्याशियों को चौथे नंबर पर संतोष करना पड़ा था। कमलापति की पीढ़ी ललितेश भी हारे :

मीरजापुर लोकसभा सीट भी वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर से अछूता नहीं रहा। गठबंधन प्रत्याशी व अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने जीत दर्ज की। लोकसभा चुनाव में अपना दल की अनुप्रिया पटेल 436536 मतों के साथ विजय प्राप्त की जबकि बहुजन समाज पार्टी के समुद्रा बिंद 217457 से दूसरे स्थान और काग्रेस के ललितेशपति त्रिपाठी 152666 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। सपा पार्टी के सुरेंद्र सिंह पटेल को 108859 व निर्दल उम्मीदवार अशोक कुमार को 11245 मिले थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.