Move to Jagran APP

बड़ी परियोजनाओं का काम समय से पूरा करें, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की विंध्‍याचल मंडल की समीक्षा की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की देर शाम विंध्‍याचल मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा वीडियो कांफेंसिंग से की।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 09 Sep 2020 08:03 PM (IST)Updated: Wed, 09 Sep 2020 08:03 PM (IST)
बड़ी परियोजनाओं का काम समय से पूरा करें, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की विंध्‍याचल मंडल की समीक्षा की
बड़ी परियोजनाओं का काम समय से पूरा करें, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की विंध्‍याचल मंडल की समीक्षा की

मीरजापुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की देर शाम विंध्‍याचल मंडल की समीक्षा वीडियो कांफेंसिंग से की। कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा की गई। मेडिकल व इंजीनियरिंग कालेज के निर्माण में तेजी लाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित करें कि अगले सत्र में छात्रों का प्रवेश हो सके। परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण पूरा करें, गुणवत्ता खराब मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मीरजापुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज की गुणवत्ता की जांच कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मंडल के 50 करोड़ की ऊपर की परियोजनाओं, 10 करोड़ से 50 करोड़ तक की परियोजनाओं की समीक्षा की और निर्देशित किया कि परियोजनाओं की विभागीय समीक्षा नियमित रूप से होनी चाहिए। कार्य को पूरा समय से किया जाय। 

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि आईटी व इंजीनियरिंग कालेजों के भवनों को जल्द से जल्द पूरा कराकर आगामी वर्ष में सत्र शुभारंभ किया जाय। उन्होंने कहा कि अधिकारी लेट-लतीफी के आदत को छोड़े और जन कल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करायें। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 एल-1, एल-2 व एल-3 हास्पिटल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का निर्देश दिया। किसानों को पर्याप्त उर्वरक की व्यवस्था कराने के साथ ही जन शिकायतों का समय से निस्तारण करें। योगी ने जिलाधिकारी के साथ ही सांसद राज्यसभा राम शकल, विधायक घोरावल डॉ. अनिल कुमार मौर्या, विधायक सदर भूपेश चौबे, विधायक ओबरा संजीव कुमार गौड़, विधायक हरिराम चेरो से जिले में चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं, लाभार्थी परक कार्यक्रमों आदि के बारे में जाना और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।

मुख्यमंत्री ने हिदायत दी कि सामुदायिक शौचालयों व पंचायत भवनों का शिलान्यास व उदघाटन संबंधित जनप्रतिनिधि से कराएं। शिलापट्ट पर सांसद व संबंधित विधायक का नाम अवश्य हो। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा मंडल में 50 करोड़ से अधिक की परियोजना, स्मार्ट सिटी योजना, अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, एक्सप्रेस वे, सड़कों का निर्माण व अनुरक्षण, खाद की उपलब्धता, मनरेगा, घर-घर नल योजना की समीक्षा की। बैठक में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्रा, मझवां सुचिश्मिता मौर्य, छानबे राहुल प्रकाश कोल शामिल रहे। मंडलायुक्त प्रीति शुक्ला ने मंडल के मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही जनपद में कराए जा रहे विकास कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल जनपद में 10 करोड़ से 50 करोड़ की लागत की परियोजना, सड़कों के निर्माण व अनुरक्षण पर प्रकाश डाला। वहीं मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर अविनाश सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, सांसद व विधायक निधि, मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों आदि की जानकारी दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.