Move to Jagran APP

वाराणसी में सड़कों की दुर्दशा देख चढ़ा CM योगी आदित्यनाथ का पारा, 13 दिन में दुरुस्त करने का निर्देश

योगी आदित्यनाथ ने मऊ से वाराणसी की यात्रा के दौरान आम आदमी की तकलीफ को महसूस करते हुए वाराणसी से लौटने के बाद सड़क निर्माण से संबंधित विभागों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Thu, 17 Oct 2019 05:50 PM (IST)Updated: Fri, 18 Oct 2019 08:56 AM (IST)
वाराणसी में सड़कों की दुर्दशा देख चढ़ा CM योगी आदित्यनाथ का पारा, 13 दिन में दुरुस्त करने का निर्देश
वाराणसी में सड़कों की दुर्दशा देख चढ़ा CM योगी आदित्यनाथ का पारा, 13 दिन में दुरुस्त करने का निर्देश

वाराणसी, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मजबूरी में मऊ से वाराणसी तक बुधवार रात सड़क मार्ग से आना पड़ा। इस दौरान करीब 125 किलोमीटर लंबे निर्माणाधीन वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा कर मुख्यमंत्री को आमजन के कष्टों का अहसास हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ सड़क की खराब हालत पर चिंतित दिखे। गुरुवार को यहां पर समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने 13 दिन यानी 30 अक्टूबर तक प्रदेश की सभी सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। 

loksabha election banner

मऊ से वाराणसी की यात्रा के दौरान आम आदमी की तकलीफ को महसूस करते हुए उन्होंने वाराणसी से लौटने के बाद सड़क निर्माण से संबंधित विभागों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया। इसमें प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की स्थिति व भविष्य की कार्य योजना की समीक्षा की। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोक निर्माण विभाग तथा सड़क निर्माण से जुड़े अन्य विभाग के अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि उत्तर प्रदेश में सड़कें 30 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त होनी चाहिए। इसके साथ ही कहा कि सड़कों पर कहीं भी गो वंश न दिखें। बुधवार देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में में सीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि 30 अक्टूबर तक यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाएं. साथ ही उनका कहना था कि कुछ ऐसा करें कि दीपावली तक काशी जगमग हो जाए।

छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने वहां अधिकारियों को आदेश दिए कि छठ पूजा के मद्देनजर गंगा नदी के घाटों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाए जाएं। इतना ही नहीं काशी के लिए भी सीएम ने दीवाली से पहले खास अभियान चलाने पर जोर दिया। इस दौरान अभियान में सड़क, पार्क और खाली जमीनों को भी विकासति करने पर जोर दिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान जिम्मेदार अधिकारियों कोयाद दिलाया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2019 में जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। उसमे से 13 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। सभी लोग कोशिश करें कि बाकी बची परियोजनाएं भी इसी वित्तीय वर्ष में पूरी हो जाएं।

बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि इस बात पर ध्यान दें कि राज्य की योजनाओं का गलत इस्तेमाल न हो। लाभार्थी परक योजनाओं में पात्र व्यक्ति का ही चयन हो। इतना ही नहीं सड़कों पर निराश्रित गोवंश भी नहीं दिखने चाहिए। वाराणसी में जलभराव की समस्या तीन दिन में खत्म करें। इसके साथ ही बीमारी से प्रभावति क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप लगावाए जाएं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार काशी के कायाकल्प के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2019 में जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया था उनमें से 13 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। शेष परियोजनाएं इसी वित्तीय वर्ष में पूरी हो जाएंगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि काशी को स्वच्छता में देश में नंबर एक पर लाएं। अभियान चलाकर दीपावली से पहले शहर से लेकर गांव तक विशेष सफाई अभियान चलाएं। अभियान में सड़क, पार्क और खाली जमीनों को भी शामिल करें। छठ पूजा के मद्देनजर गंगा के घाटों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाएं। कुछ ऐसा करें कि दीपवली से देव दीपावली तक काशी जगमग हो जाए। मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी को 30 अक्टूबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का भी निर्देश दिया।

समीक्षा बैठक के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन 50 बेड के महिला मेटरनिटी विंग की धीमी प्रगति के बारे में पूछे जाने कमिश्नर ने बताया कि कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम ने ठेकेदार को नक्शा देर में उपलब्ध कराया। इस बाबत ठेकेदार से एफिडेविट लिया गया और राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक से मिली कार्य प्रगति की भी जांच कराई जा रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.