Move to Jagran APP

वाराणसी में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर अमर शहीदों को किया नमन

वाराणसी में उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने गुरुवार को चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष समारोह की शुभारंभ अवसर पर सिगरा स्थित शहीद पार्क में अमर जवान शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर अमर शहीदों को नमन किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 04 Feb 2021 04:24 PM (IST)Updated: Thu, 04 Feb 2021 04:24 PM (IST)
वाराणसी में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर अमर शहीदों को किया नमन
आशुतोष टंडन ने सिगरा स्थित शहीद पार्क में अमर जवान शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर अमर शहीदों को नमन किया।

वाराणसी, जेएनएन। आजादी की लड़ाई के दौरान घटी चौरी-चौरा की ऐतिहासिक घटना के शताब्दी समारोह की शुरुआत गुरुवार को हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। वाराणसी में उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने गुरुवार को चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष समारोह की शुभारंभ अवसर पर सिगरा स्थित शहीद पार्क में अमर जवान शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर अमर शहीदों को नमन किया।

loksabha election banner

पार्क में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जनपद की स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के को मंत्री ने अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। गोरखपुर में आयोजित इस शताब्दी समारोह के मुख्य कार्यक्रम का दिल्ली से वर्चुअल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ करने और इस अवसर पर डाक टिकट जारी करने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन सहित पूरे कार्यक्रम का यहां के स्थल पर सजीव प्रसारण देखा गया। जिसमें मंत्री आशुतोष टंडन, महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा काशी प्रांत महेश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट, अधिकारी एवं जन सामान्य उपस्थित थे। सूचना विभाग द्वारा एलईडी बैंन द्वारा पूरे कार्यक्रम का आम लोगों को लाइव प्रसारण दिखाया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि चौरी-चौरा में जो हुआ वो सिर्फ एक थाने में आग लगाने की घटना नहीं थी, इससे एक बड़ा संदेश अंग्रेजी हुकूमत को दिया गया। अमर बलिदानियों ने देश के लिए अपनी जान दी है। पीएम मोदी ने कहा कि इस साल देश की आजादी के 75 साल के वर्ष की भी शुरुआत होगी। इस घटना को इतिहास में सही जगह नहीं दी गई। लेकिन हमें उन शहीदों को सलाम करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने बजट किसी पर भी कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की में किसानों ने अहम योगदान दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने मंडियों को मजबूत करने के लिए कदम उठाए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को बढ़ाया गया है।

इस अवसर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि एक शताब्दी पहले चौरी-चौरा में असहयोग आंदोलन के दौरान लोगों पर अत्याचार किया गया। उस दौरान प्रतिशोध स्वरूप आजादी के दीवानों ने इसका विरोध किया। उस आंदोलन में 19 लोग थाने में जलाए गए। जिसके प्रतिशोध के कारण तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने 222 लोगों पर केस चलाया था, जिसमें से 19 लोगों को फांसी पर चढ़ाया गया। चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन वाराणसी में होने पर प्रकाश डालते हुए मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि उस पूरे प्रकरण का मुकदमा पंडित महामना मदन मोहन मालवीय द्वारा लड़ा गया था और उन्होंने 200 लोगों को इस मुकदमे में बाइज्जत बरी करा लिया था।

स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति परक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसे दर्शकों ने जमकर सराहा। वीर रस से ओतप्रोत कविता पाठ बच्चों ने सुनाएं। स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। चौरी-चौरा शताब्दी समारोह शुभारंभ कार्यक्रम जनपद के अनेकों स्थलों यथा-सिगरा स्थित शहीद पार्क, लहुराबीर स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क, दशाश्वमेध के चितरंजन दास पार्क, गिरजाघर चौराहा स्थित शहीद उधम सिंह पार्क, सिगरा की शंभूनाथ पार्क, भगवान दास नगर कॉलोनी स्थित भगवान दास पार्क, संपूर्णानंद पार्क सिगरा, सुभाष चंद्र बोस गुलाब पार्क सिगरा, सरदार बल्लभ भाई पटेल मलदहिया, मोहनलाल गुप्ता पार्क लहुराबीर, सुभाष चंद्र बोस रामकटोरा पार्क, गांधी चबूतरा खोजवां स्थित महात्मा गांधी पार्क, मालवीय चौराहा बीएचयू, वीर बहादुर शाह जफर विजया चौराहा, पदमश्री चौराहा अंबेडकर मूर्ति स्मारक, बनारस क्लब के पास डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क, बनारस क्लब के पास कर्पूरी ठाकुर पार्क, जयप्रकाश नारायण पार्क शिवपुर बाईपास, लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा रामनगर तिराहा के अलावा शहीद स्मारक स्थल चोलापुर, मार्कंडेय महादेव मंदिर कैथी, राष्ट्रवीर निहाला सिंह कपसेठी चौराहा, राज बिहारी सिंह जनता चौराहा, शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर माधोपुर कोर्ट रोहनिया, रामेश्वर महादेव मंदिर तथा भीम चंडी देवी भीम चंडी मंदिर परिसर सहित जनपद के कुल लगभग 30 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया और इसे तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह रुद्राक्ष सेंटर विकास की धरोहर के रूप में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में काशी में कई ऐसे कार्य हुए जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छटा बिखेर रहे हैं। नगर विकास मंत्री ने नगर निगम का भी निरीक्षण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.