Move to Jagran APP

पद्म भूषण ठुमरी सम्राट ने दी गीत के जरिए दी मोदी को बधाई

काशी में गुरुवार की सुबह कुछ अलग ही छटा बिखेर रही थी। काशी आज इतरा रही थी क्योंकि जिसे उन्होंने अपना सांसद चुना शाम को दिल्ली में वह प्रधानमंत्री पद की दोबारा शपथ ले रहे थे।

By Edited By: Published: Fri, 31 May 2019 01:18 AM (IST)Updated: Fri, 31 May 2019 01:19 AM (IST)
पद्म भूषण ठुमरी सम्राट ने दी गीत के जरिए दी मोदी को बधाई
पद्म भूषण ठुमरी सम्राट ने दी गीत के जरिए दी मोदी को बधाई

वाराणसी, जेएनएन । काशी में गुरुवार की सुबह कुछ अलग ही छटा बिखेर रही थी। काशी आज इतरा रही थी क्योंकि जिसे उन्होंने अपना सांसद चुना शाम को दिल्ली में वह प्रधानमंत्री पद की दोबारा शपथ ले रहे थे। सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में सुबह से ही बधाई गीत, पूजा-पाठ, आतिशबाजी, नृत्य संगीत के बीच मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम शुरू हो गया था। पद्म भूषण ठुमरी सम्राट पं. छन्नूलाल मिश्र ने 'देशवा में बाजेला बधइया हो रामा, एही देश में जन्म लिए हैं (मोदी) जनता के सुखदइया, माता कौशल्या (मोदी की माता को संबोधन) मूदित भइयें अनधन देश लुटइया' गाकर प्रधानमंत्री को अपने अंदाज में बधाई दी। बधाई गीत गाने के साथ ही वह काशी के गणमान्य लोगों के साथ दिल्ली रवाना हो गए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने।

prime article banner

दिल्ली में पीएम के शपथ ग्रहण में शामिल होने वालों में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य पं. अशोक द्विवेदी, संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र, अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी, संत मत अनुयायी आश्रम मठ गड़वाघाट के पीठाधीश्वर सद्गुरु स्वामी सरनानंद महाराज, संत रविदास मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संत निरंजन दास, श्रीकाशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष प्रो. रामयत्न शुक्ल व मंत्री डा. रामनारायण द्विवेदी, बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर, काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टीएन सिंह, संपूर्णानंद विवि के कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ला, केंद्रीय तिब्बती अध्ययन विवि -सारनाथ के कुलपति नवांग सामतेन, पद्मभूषण पं. राजन- साजन मिश्र, पद्मश्री प्रशांति सिंह, नमामि गंगे के प्रदेश सह संयोजक डा. हेमंत गुप्त के साथ अन्य प्रमुख चिकित्सक थे। पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे सुभाषचंद्र गुप्ता, रमाशंकर पटेल, अन्न्पूर्णा शुक्ला व जगदीश चौधरी के साथ ही पुलवामा में शहीद हुए चौबेपुर के रमेश यादव के परिजन भी भी समारोह में शामिल हुए। अन्य गणमान्य लोगों में सूबे के मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी, विधायक रविंद्र जायसवाल, सौरभ श्रीवास्तव, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष धर्मेद्र सिंह, साहित्यकार डा. रामसुधार सिंह, श्रद्धानंद सिंह, डा. मनोज श्रीवास्तव, डा. शिप्राधर, देवानंद सिंह, एथलीट नीलू मिश्र, कारोबारी अनुज डिडवानिया, वैभव कपूर, नवरतन राठी, बीएचयू से जुड़े भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह ¨रटू समेत अन्य विशिष्टजन शामिल रहे। जमकर बजे ढोल-नगाड़े, दिये से बनाया कमल - बंगाली टोला में भाजपा नेता अरविंद मिश्र के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े की थाप पर जमकर जश्न मनाया। अबीर-गुलाल के बीच महिला कार्यकर्ताओं ने कमल के फूल की रंगोली बनाई और उसे दिये से रोशन किया। उधर, केसरवानी वैश्य सभा ने गंगा आरती में शामिल हुए लोगों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.