13,000 किलोमीटर की दूरी तय कर मां के साथ वाराणसी के असि घाट पहुंचे इंग्लैैंड से कैंसर के मरीज ल्यूक
करीब 13000 किलोमीटर साइकिल चलाकर इंग्लैैंड के ब्रिस्टल शहर के रहने वाले ल्यूक रविवार को अपनी मां के साथ वाराणसी पहुंचे। ल्यूक चौथे स्टेज के कैंसर के मरीज हैैं। ल्यूक तीन लाख पौंड स्टर्लिंग (तीन करोड़ रुपये) इकट्ठा करने के लिए ब्रिस्टल टू बीजिंग साइकिल यात्रा पर निकले हैैं।