Move to Jagran APP

जौनपुर में ससुराल आते ही दुल्हन ने की दूल्हे पर थप्पड़ों की बौछार, गृह प्रवेश के दौरान वारदात ने चौंकाया

वाहन चालक भी दुल्हन उतरवाई का पद वसूल चुका था। गाड़ी का दरवाजा खुलते ही पहले दूल्हा उतरा फिर पीछे दुल्हन। अभी परछन की रस्‍म चल रही थी कि अचानक दूल्हन ने दूल्हे पर थप्पड़ों की बौछार कर दी। देखते ही देखते खुशी का माहौल तनाव में बदल गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Mon, 21 Jun 2021 04:42 PM (IST)Updated: Mon, 21 Jun 2021 05:11 PM (IST)
जौनपुर में ससुराल आते ही दुल्हन ने की दूल्हे पर थप्पड़ों की बौछार, गृह प्रवेश के दौरान वारदात ने चौंकाया
परछन की रस्‍म चल रही थी कि अचानक दूल्हन ने दूल्हे पर थप्पड़ों की बौछार कर दी।

जौनपुर, जेएनएन। खुटहन क्षेत्र के लवायन गांव में रविवार को नयी नवेली दुल्हन की गाड़ी द्वार पर आते ही महिलाएं मंगल गान करने लगीं। दूल्हे की बहने और भाभियां हंसी ठिठोली करती दुल्हन को गाड़ी से नीचे उतार गृह में प्रवेश की तैयारी में जुटी थीं, उधर वाहन चालक भी दुल्हन उतरवाई का पद वसूल चुका था। गाड़ी का दरवाजा खुलते ही पहले दूल्हा उतरा फिर पीछे दुल्हन। अभी परछन की रस्‍म चल रही थी कि अचानक दूल्हन ने दूल्हे पर थप्पड़ों की बौछार कर दी। दुल्‍हन का रौद्र रूप देखने के बाद ससुराल में सभी के होश उड़ गए। देखते ही देखते दुल्‍हन के आगमन की खुशी का माहौल तनाव में बदल गया।

loksabha election banner

दुल्‍हन से थप्‍पड़ खाने के बाद थाने पर घंटों चली पंचायत के बाद आखिरकार मामला संबंध विच्छेद पर आ गया। दुल्हन भी शादी का जोड़ा उतार सादे लिबास में वापस मायके लौट गयी। मामले के पीछे दुल्हन का किसी से पुराना प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। हालांकि, काफी देर तक बहस और विवाद के बाद मायके वालों की पहल पर दूल्‍हन को वापस बुलाकर मामले का पटाक्षेप किया गया। हालांकि, इस अनोखी वारदात को लेकर गांव और थाने ही नहीं बल्कि दुल्‍हन के परिवार और आस पड़ोस तक में काफी चर्चा का माहौल गर्म रहा।

सोमवार को पूरी तरह मामले का पटाक्षेप होने के बाद दोनों ही पक्षों के बीच वाद विवाद और तकरार के साथ ही आरोप का माहौल बना रहा। वहीं दूल्‍हा पक्ष की ओर से लड़की के वापस अपने घर चले जाने से लोगों ने सुकून महसूस किया। दूल्‍हा पक्ष का कहना था कि दुल्‍हन अगर घर में रहती तो आगे और न जाने क्‍या क्‍या उनको दिन देखने पड़ते। ऐसे में उसका अपने घर वापस चला जाना परिवार के हित में ही रहा। इस बाबत दूल्‍हा या दुल्‍हन पक्ष की ओर से सोमवार की शाम तक कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई थी।   

यह था मामला : लवायन गांव निवासी युवक का विवाह खेतासराय थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 जून को तय था। नियत तिथि को गाजे बाजे के साथ बारात खेतासराय थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी दुल्हन के घर पहुंची। धूम धाम से विवाह संपन्न कराया गया। दूसरे दिन रविवार की सुबह दुल्हन विदा होकर दूल्हे के घर पहुंची। जहां गृह प्रवेश के दौरान दूल्हन ने दूल्हे को कई चाटे जड़ दिए। अचानक कई थप्‍पड़ खाने के बाद दूल्‍हे को जब तक कुछ समझ आता तक तक दूल्‍हन का गुस्‍सा सातवें आसमान पर था। क्रोध से भरी दूलहन ने ससुराल पक्ष के लोगों को भी चेतावनी देते हुए घर से जाने का फरमान सुना दिया। इसके बाद दूल्‍हे के घर परिवार के साथ मौजूद पड़ाेसियों तक में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

प्रेत बाधा की जताई आशंका : दूल्‍हे को थप्‍पड़ मारने के दौरान पहले तो लोगों ने सोचा कि दुल्हन पर कोई प्रेत- बाधा चल रही है। झाड़फूंक के लिए ओझा भी बुला लिया गया। हालांकि, दूल्हा पक्ष का आरोप है कि दूल्‍हन ने खुद स्वीकार किया कि उसका एक युवक से वर्षों से प्रेम प्रसंग चला आ रहा है। वह उसी के साथ रहना चाहती है। फिर वधू पक्ष के लोगों को बुलवाकर मामला थाने लाया गया। घंटों चली पंचायत के बाद भी दुल्हन राजी नहीं हुई। बाद में वह दुल्हन का जोड़ा उतार सादे लिबास में वापस मायके लौट गई। मायके वाले भी बिना किसी विवाद के अपनी बेटी को लेकर वापस रवाना हो गए। वहीं दूल्‍हा पक्ष की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।  

गांव भर में चर्चा : दरअसल दूल्‍हन को जब हंसी खुशी के माहौल में घर में प्रवेश कराने के दौरान परछन की रस्‍म चल रही थी उसी दौरान अचानक बगल में खड़े दूल्‍हे पर दूल्‍हन ने देखते ही देखते कई थप्‍पड़ रसीद कर दिया। आनन फानन जब तक सभी कुछ समझते विवाद को सुलझाने के लिए बड़े बुजुर्गों और परिजनों ने पहल की। किसी ने भूत प्रेत का साया बता कर ओझा तक बुला लिया लेकिन दूल्‍हन ने किसी की एक न सुनी और दूल्‍हे पर गुस्‍सा उतार कर परिजनों को शिकायत करने के बाद थाने में पंचायत बुला ली। काफी देर तक समझाने बुझाने और लोक लाज के साथ इज्‍जत का हवाला तक दिया गया लेकिन दूल्‍हन ने किसी की एक न सुनी। थाने में पुलिस की मौजूदगी में दूल्‍हन को विवाद के बाद मायके वालों की हवाले कर दिया गया। इस घटना की चर्चा से गांव के लोग सकते में रहे तो दूल्‍हे के घर भी खुशियों की जगह मातम पसरा रहा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.