Move to Jagran APP

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन के साथ ही वाराणसी में पार्टी की वर्चुअल सभा शुरू

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन के साथ ही वाराणसी में मंगलवार को पार्टी की वर्चुअल सभा शुरू हो गई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Tue, 02 Jun 2020 05:36 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jun 2020 10:41 PM (IST)
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन के साथ ही वाराणसी में पार्टी की वर्चुअल सभा शुरू
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन के साथ ही वाराणसी में पार्टी की वर्चुअल सभा शुरू

वाराणसी, जेएनएन। वाराणसी भाजपा पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों, बुद्धिजीवियों के साथ मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल सभा हुई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उद्बोधन के बाद वर्चुअल सभा शुरू हुई।

loksabha election banner

राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के सफलतम एक वर्ष पूरा होने पर जनजागरण का अभियान चलाया जा रहा है और प्रबुद्ध जन का सुझाव लिया जा रहा है। कोरोना महामारी के काल मे सोशल डिसटेंस का पालन करते हुए डिजिटल मीटिंग कराया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी जिले का वर्चुअल मीटिंग सम्पन्न हुई। जो राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उद्बोधन के बाद से आरम्भ हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने की एवं मुख्य वक्ता के रूप में नंद कुमार नंदी (कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ) एवं संचालन महामंत्री संजय सोनकर ने किया। तकनीक सहयोग क्षेत्र से शशि कुमार, जिला आईटी सेल प्रभारी अरविंद पाण्डेय, अमित पाठक, हिमांशु जायसवाल ने किया। एकल गीत अजय ऊदल ने गाया। प्रोफेसर लालिता प्रसाद ने सुझाव दिया।

वर्चुअल सभा में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा, व्यापारी बंधु प्रबुद्ध जन एवं सुरेश सिंह, प्रभात सिंह, ओपी पटेल, सुधीर वर्मा,डॉ आशा त्रिवेदी, डॉ एके दूबे, शशिकांत कुशवाहा ,सुरेंद्र पटेल, विक्रम पटेल, अमित पटेल, ममता रॉय समेत सैकड़ों ने भागीदारी की।

काशी क्षेत्र के छह जिलों में आज वर्चुअल सभाएं

नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा  जिलास्तरीय वर्चुअल सभाओं के जरिए लोगों से जुड़ रही और सरकार की उपलब्धियां बता रही। तीन जून को काशी क्षेत्र के 6 जिलों में वर्चुअल सभाएं होंगी। भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि काशी क्षेत्र अंतर्गत भदोही जिले में बुधवार एक जून को दोपहर एक बजे से होने वाली वर्चुअल सभा को प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। मछली शहर (जौनपुर) में तीन जून को दोपहर तीन बजे आयोजित सभा को काशी व गोरक्ष प्रांत के संगठन महामंत्री रत्नाकर, चंदौली में अपराह्न तीन बजे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, कौशांबी में शाम पांच बजे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, प्रयागराज, यमुनापार में दोपहर एक बजे से आयोजित सभा को प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी एवं अमेठी जिले में शाम पांच बजे से आयोजित वर्चुअल सभा को प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे।

माेदी सरकार के पहला वर्ष जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला रहा

काशी क्षेत्र के अध्‍यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्‍तव ने कहा कि माेदी सरकार के पहला वर्ष जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला रहा है, केंद्र सरकार ने पहले ही वर्ष में तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए कानून बनाया। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति और लद्दाख को केंद्र शासित राज्य बनाकर एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार किया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करके लाखों- करोड़ों लोगों का सैकड़ों वर्षों का इंतजार खत्म किया। आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत जारी 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के साथ ही कोरोना महामारी संकट का सरकार ने जिस तरह से मुकाबला किया है वह अभूतपूर्व है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी फेसबुक लाइव के जरिये सरकार की उपलब्धियों पर बात करेंगे साथ ही पार्टी के प्रमुख नेता,पदाधिकारी एवं सरकार के मंत्री जिलों में प्रेस वार्ता करके उपलब्धियों व कोरोना संक्रमण के नियंत्रण की दिशा में उठाये गए कदमों की जानकारी देंगे।सरकार की उपलब्धियों व आत्म निर्भर भारत की कार्ययोजना को समेटे पीएम मोदी की चिट्ठी भी पार्टी घर-घर पहुंचायेगी। इस चिट्ठी में कोविड को लेकर चलाये अभियानों व बचाव के नियमों का भी जिक्र होगा। अभियान के दौरान दो-दो कार्यकर्ताओं का समूह बनाया जाएगा जिससे डिस्टेनसिंग बना रहे। अभियान के तहत सेक्टर स्तर पर वाटसएप ग्रुप बनाया जा रहा है। ग्रुप में सेक्टर के गणमान्य नागरिकों को जोड़ा जाएगा। देश, प्रदेश और क्षेत्र के कोने कोने में पार्टी कार्यकर्ताओं ने करोड़ों जनसामान्य एवं जरूरत मंद लोगो को उनकी अलग अलग आवश्यकता के अनुरूप सहायता प्रदान करने का काम किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.