Move to Jagran APP

12 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह के वाराणसी आगमन को लेकर भाजपा ने की तैयारी बैठक, पदाधिकारियों को दी जिम्‍मेदारी

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर 12 नवम्बर को वाराणसी के टीएफसी में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी 403 विधान सभा प्रभारियों पार्टी के 98 संगठनात्मक जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों की बैठक बुलाई है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 10 Nov 2021 07:29 PM (IST)Updated: Wed, 10 Nov 2021 07:29 PM (IST)
12 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह के वाराणसी आगमन को लेकर भाजपा ने की तैयारी बैठक, पदाधिकारियों को दी जिम्‍मेदारी
12 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह के वाराणसी आगमन को लेकर भाजपा ने की तैयारी बैठक

वाराणसी, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर 12 नवम्बर को वाराणसी के टीएफसी में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी 403 विधान सभा प्रभारियों, पार्टी के 98 संगठनात्मक जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों की बैठक बुलाई है जिसको केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं प्रदेश के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान संबोधित करेंगे।

loksabha election banner

इसी बैठक की व्यवस्था की दृष्टि से भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक सर्किट हाऊस में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि 2022 में प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव का बिगुल फूंक चुका है। इसी उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के 403 विधान सभा प्रभारियों ,98 जिला अध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों की होने वाली महत्वपूर्ण बैठक के आयोजन करने का सौभाग्य काशी क्षेत्र को मिला है, वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है इस दृष्टि से भी इस बैठक को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराना हम सबका दायित्व है।

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि दो सत्रो में सम्पन्न होने वाली इस बैठक के प्रथम सत्र को प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सम्बोधित करेंगे तथा दुसरे एवं अंतिम सत्र को देश के यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। उन्होने कहा कि इस बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के अलावा 6 सहप्रभारी, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह के अलावा 6 सह प्रभारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी बैठक में मौजुद रहेंगे। इसके अलावा बैठक में भाजपा के सभी 6 क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी भी उपस्थित रहेंगे।

बैठक की व्यवस्था की दृष्टि से चुनिंदा कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी जिम्मेदारी

क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि 12 नवम्बर को टीएफसी में होने वाली 403 विधान सभा प्रभारियों की बैठक में व्यवस्था की दृष्टि से चुनिंदा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी गयी है जिसमें विशिष्ट अतिथियों की जिम्मेदारी राकेश शर्मा एवं विक्रम सिंह बंटी को सौपी गयी है। इसी तरह बैठक में आने वाले लोगो के लिए आवास व्यवस्था की जिम्मेदारी दिलीप सिंह पटेल एवं कमलेश कुमार को, सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रभात सिंह एवं जेपी सिंह को, प्रोटोकॉल नवीन कपूर एवं शैलेष पांडेय को, वाहन व्यवस्था सुरेश सिंह एवं अशोक पटेल को, साजसज्जा की जिम्मेदारी संजय सोनकर एवं संदीप केशरी को, मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी आत्मा विश्वेश्वर एवं प्रवीण सिंह गौतम को, मीडिया व्यवस्था नवरतन राठी एवं संतोष सोलापुरकर को सौपी गयी है।

इसी तरह सोशल मीडिया की जिम्मेदारी शशी शेखर, विजय गुप्ता एवं कुंवर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह को, भोजन व्यवस्था अमर नाथ यादव एवं संतबक्स सिंह को, रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी आशुतोष पाल एवं इंद्रभुषण चौधरी को, अतिथियों का तिलक, अंगवस्त्रम से स्वागत की जिम्मेदारी नम्रता चौरसिया एवं कुसुम पटेल को, अतिथियों के भ्रमण व्यवस्था की जिम्मेदारी (विश्वनाथ मंदिर के लिए) राहुल सिंह एवं जगदीश त्रिपाठी तथा (दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल) पर भ्रमण के लिए शिवशंकर पटेल एवं अनिल गुप्ता को सौंपी गयी है।

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि क्षेत्रीय स्तर पर विधान सभा प्रभारियों एवं जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों से सम्पर्क की जिम्मेदारी क्षेत्रीय पदाधिकारीयों को सौंपी गयी है। जिसके तहत काशी क्षेत्र की जिम्मेदारी राजेश राजभर एवं नंद जी पांडेय को, गोरखपुर क्षेत्र की जिम्मेदारी रमेश जायसवाल एवं उदय प्रताप सिंह पप्पू को, अवध क्षेत्र की जिम्मेदारी अवधेश गुप्ता एवं अखिलेश सिंह को, कानपुर क्षेत्र की जिम्मेदारी आशीष सिंह बघेल एवं सुभाष कुशवाहा को, ब्रज क्षेत्र की जिम्मेदारी संतोष पटेल एवं श्रीप्रकाश शुक्ला को एवं पश्चिम क्षेत्र की जिम्मेदारी सुशील त्रिपाठी एवं सुदामा पटेल को सौपी गयी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.