Move to Jagran APP

कृषि विकास के लिए बीएचयू और फाेर्ड फाउंडेशन ने किया सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

बीएचयू और गैर शासकीय संगठन फाउंडेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवेलपमेंट (फोर्ड फाउंडेशन) के मध्य प्रोजेक्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रौद्योगिकी हस्तांतरण ग्रामीण विकास के कार्यक्रम व अन्य आउट रीच प्रोग्राम को साथ मिलकर करने के उद्दश्य से मंगलवार को कुलपति आवास में एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Tue, 13 Oct 2020 03:59 PM (IST)Updated: Tue, 13 Oct 2020 09:34 PM (IST)
कृषि विकास के लिए बीएचयू और फाेर्ड फाउंडेशन ने किया सहमति पत्र पर हस्ताक्षर
आउट रीच प्रोग्राम को साथ मिलकर करने के उद्दश्य से मंगलवार को कुलपति आवास में एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ।

वाराणसी, जेएनएन। काशी हिंदू विश्वविद्यालय और गैर शासकीय संगठन फाउंडेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवेलपमेंट (फोर्ड फाउंडेशन) के मध्य प्रोजेक्ट, प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, ग्रामीण विकास के कार्यक्रम व अन्य आउट रीच प्रोग्राम को साथ मिलकर करने के उद्दश्य से मंगलवार को कुलपति आवास पर एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के चांसलर प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक प्रो. पंजाब सिंह व वर्तमान कुलपति प्रो. राकेश भटनागर की उपस्थिति में अध्यक्ष, फोर्ड फाउंडेशन व कुलसचिव डा. नीरज त्रिपाठी ने सहमति पत्र एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

prime article banner

इस दौरान कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. रमेश चंद्रा, डीन प्रो. ए पी सिंह, कृषि विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो. एस आर सिंह, उपकुलसचिव (विकास) वेणुगोपाल, बीएचयू के जन सम्पर्क अधिकारी डा. राजेश सिंह, फोर्ड फाउंडेशन के ट्रस्टी डा. उमेश सिंह सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे। इस सहमति पत्र के होने के साथ फोर्ड फाउंडेशन जो कि वर्ष 2005 से ग्रामीण विकास व किसानों के लिए अनेकों प्रकार के तकनीकी सहयोग, प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितकरता रहा है तथा अब तक 18 फार्मर्स प्रोड्यूसर्स आर्गेनाईजेशन को तकनीकी सपोर्ट प्रदान कर रहा है। साथ ही पूर्वान्चल के विभिन्न जनपदों अपने इन्हीं किसानों के स्वामित्व वाली संस्थाओं के माध्यम से लगभग 40 से 50 हजार किसानों को आत्मनिर्भर उद्यमी व स्वावलम्बी बनाने की दिशा में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।

कृषि विज्ञान संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मजबूत अधोसंरचना, प्रयोगशाला व वैज्ञानिकों की मजबूत टीम व फॉर्ड फाउंडेशन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे विकास के जमीनी कार्य के आधार पर दोनों संस्थाएं भविष्य के कृषि विकास का रोड मैप बनाएंगी। इसके आधार पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय छात्रों को फील्ड विजिट के लिए फोर्ड फाउंडेशन के सहयोग से प्रगतिशील किसानों के द्वारा किये जा रहे तकनीक प्रदर्शन व इनोवेटिव किसानों से मिलकर एक बेसलाइन सर्वे के आधार पर रिपोर्ट भी तैयार करेंगे। फाउंडेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट संस्था द्वारा वर्तमान समय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी के सहयोग से भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकास कार्यों को गति दी जा रही है।

वित्तपोषित बायोटेक किसान परियोजना पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के अनेकों गांवो में किसानों को उन्नत किस्म के बीज, प्रशिक्षण कार्यक्रम, फसल एवं तकनीकी प्रदर्शन व निर्यात के लिये किसानों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना के माध्यम से चयनित चारों जिलों से एक एक गांव को माडल विलेज के रूप में भी विकसित किया जा रहा है, जहां पर स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य तकनीकी ज्ञान विज्ञान के विषय की भी जानकारी सुदूर गांव तक पहुचाया जा सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.