Move to Jagran APP

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के 71 वें जन्म दिन पर 71 हजार दीपों से जगमगाएगा भारत माता मंदिर

Prime Minister Narendra Modi 71st birthday उत्सवों की नगरी काशी एक बार फिर अपने सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के 71वें जन्म दिवस पर उत्सवी रूप धारण करेगी। काशी विद्यापीठ परिसर स्थित भारत माता मंदिर को 71 हजार दीपकों से जगमगाने का निर्णय लिया गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 16 Sep 2021 02:33 PM (IST)Updated: Thu, 16 Sep 2021 05:43 PM (IST)
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के 71 वें जन्म दिन पर 71 हजार दीपों से जगमगाएगा भारत माता मंदिर
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर भारत माता मंदिर में 71 हजार दीपकों से जगमगाने का निर्णय लिया गया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। उत्सवों की नगरी काशी एक बार फिर अपने सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के 71वें जन्म दिवस पर उत्सवी रूप धारण करेगी। संपूर्ण काशीवासी "आपको हमारी उमर लग जाय" के संकल्प के साथ अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर अपने प्रिय सांसद के दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना करेंगे। इसके लिए व्यापक तैयारियां शुरू हैं। काशी विद्यापीठ परिसर स्थित भारत माता मंदिर को 71 हजार दीपकों से जगमगाने का निर्णय लिया गया है।

loksabha election banner

भाजपा कार्यकर्ता संजय सोनकर बताते हैं कि देशवासी इस बात को कभी भूल नहीं सकते कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमे शौचालय दिया,आवास दिया, खाना बनाने के लिए गैस दिया, हम भी अपने घरों में दिया जलाकर न सिर्फ उनको शुभकामना देंगे अपितु उनकी लंबी आयु की कामना भी करेंगे।

पार्टी ने की व्यापक तैयारी, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सौंपी जिम्मेदारियां

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्मदिन से लगायत पहली बार सत्ता संभालने की तिथि तक चलने वाले ‘सेवा ही समर्पण’ कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने व्यापक तैयारी की है। विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ, मीडिया, सोशल मीडिया, आइटी, जनप्रतिनिधि, जिला एवं महानगर के पदाधिकारियों की अलग-अलग बैठकें क्रमशः गुलाब बाग एवं सर्किट हाऊस में हो चुकी हैं। इनमें कार्यक्रम को लेकर वरिष्ठ व अनुभवी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। 21 दिवसीय आयोजित होने वाले इस पूरे कार्यक्रम का संयोजक क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया को बनाया गया है।

ये होंगे प्रमुख कार्यक्रम

-गंगा मइया को चुनरी समर्पण : अस्सी घाट पर सुबह 10 बजे। कार्यक्रम संयोजक जिला मंत्री रौनित वर्मा।

-'विश्वकर्मा श्रम सम्मान समारोह : आशा महाविद्यालय, बाबतपुर में सुबह 11 बजे।

-टूल किट वितरण : बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में। कार्यक्रम संयोजक श्यामसुंदर विश्वकर्मा एवं अशोक कुमार एडवोकेट।

-दीपोत्सव : भारत माता मंदिर, काशी विद्यापीठ में 71हजार दीप प्रज्वलन शाम 6:00 बजे। संयोजक शिवानंद राय एवं आत्मा विश्वेश्वर।

-आरती एवं दीपोत्सव : शाम 6:30 बजे पूरे जनपद एवं महानगर के सभी प्रमुख मंदिरों में। कार्यक्रम प्रभारी अरविंद पटेल, प्रेमशंकर पाठक, अशोक यादव एवं बृजेश चौरसिया।

-घर-घर दीपदान : पूरे जिला एवं महानगर के प्रत्येक घर में दीपदान, शाम 6:30 बजे। संयोजक विनिता सिंह एवं कुसुम पटेल।

-लड्डू वितरण : सभी आठ विधान सभाओं में 71-71 किलो के लड्डू का वितरण। संयोजक - सुरेश सिंह।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.