Move to Jagran APP

बेगमपुरा और देहरादून एक्सप्रेस अब नहीं आएगी जौनपुर, दोनों ट्रेनें अब वाराणसी-प्रतापगढ़ के रास्ते चलेंगी

रेलवे बोर्ड ने जिन 50 ट्रेनों का रूट परिवर्तन करने का फैसला लिया है उनमें बेगमपुरा व दून एक्सप्रेस हैं। यह दोनों ट्रेनें अब जौनपुर होकर नहीं चलेंगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 06 Aug 2020 06:30 PM (IST)Updated: Thu, 06 Aug 2020 06:30 PM (IST)
बेगमपुरा और देहरादून एक्सप्रेस अब नहीं आएगी जौनपुर, दोनों ट्रेनें अब वाराणसी-प्रतापगढ़ के रास्ते चलेंगी
बेगमपुरा और देहरादून एक्सप्रेस अब नहीं आएगी जौनपुर, दोनों ट्रेनें अब वाराणसी-प्रतापगढ़ के रास्ते चलेंगी

जौनपुर, जेएनएन। ट्रेन का सफर करने वाले जनपदवासियों के लिए यह खबर तकलीफदेह है। लॉकडाउन के कारण निरस्त चल रहीं कई ट्रेनें हालात सामान्य होने पर पटरियों पर दौड़ेंगी भी तो उनके रूट बदल चुके होंगे। रेलवे बोर्ड ने जिन 50 ट्रेनों का रूट परिवर्तन करने का फैसला लिया है, उनमें बेगमपुरा व दून एक्सप्रेस हैं। यह दोनों ट्रेनें अब जौनपुर होकर नहीं चलेंगी। 

prime article banner

रेलवे जोनल मुख्यालयों ने कई रूटों पर 50 ट्रेनों का मार्ग स्थाई रूप से बदलने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा था। रेलवे बोर्ड ने स्वीकृत कर आदेश जारी कर दिया है। हालांकि, रूट डायवर्जन की तिथि रेलवे अपने नए टाइम टेबल में ही जारी करेगा। रेलवे सूत्रों का कहना है कि नए रूट से दूरी कम होने के कारण इन ट्रेनों को गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा। यह पहला मौका है, जब इतने बड़े पैमाने पर ट्रेनों का तय रूट बदला जा रहा है। सिटी स्टेशन, सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ होकर जम्मूतवी जाने वाली वाराणसी-जम्मूतवी 12237 अप व 38 डाउन बेगमपुरा एक्सप्रेस अब वाराणसी से प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ होकर चलेगी। इसका ठहराव प्रतापगढ़ व रायबरेली में होगा। इसी तरह वारणसी से जफराबाद, जौनपुर जंक्शन, शाहगंज, फैजाबाद, लखनऊ होकर जाने वाली ट्रेन 13009 अप व 13010 डाउन हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस के अलावा गंगा सतलज एक्सप्रेस भी अब वाराणसी से प्रतापगढ़, रायबरेली होकर लखनऊ के रास्ते चलेगी।

पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन, आठ स्पेशल ट्रेनें निरस्त

कोरोना संक्रमण के कारण पश्चिम बंगाल में आठ अगस्त को लॉकडाउन किया गया है। इससे आठ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई। सभी ट्रेनें जंक्शन से होकर गुजरती हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वैसे यात्रियों को निरस्तीकरण की जानकारी देने का कार्य तेज कर दिया गया है। दरअसल इन दिनों कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। संक्रमण के चेन को तोडऩे के लिए लॉकडाउन कर दिया जा रहा है ताकि कुछ राहत मिल सके। अब आगामी आठ अगस्त को पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन किया गया। 02301 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल, 02302 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल, 02303 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल, 02307 हावड़ा-जोधपुर स्पेशल, 02308 जोधपुर-हावड़ा स्पेशल, 02382 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल, 02357 कोलकाता-अमृतसर स्पेशल, 02358 अमृतसर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन आठ अगस्त को निरस्त रहेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.