पंजाब चुनाव से पूर्व रैदासियों का सीर में जमावड़ा, गुरु चरणों की धूलि लेकर लौटेंगे आस्‍थावान

लंका से जन्मस्थान सीर गोवर्धनपुर जाने वाला रास्ता वर्षों से जर्जर हो चुका है और सड़क पर गंदा पानी भरा होने से कीचड़ तथा गोबर फैला रहता है। सड़क के किनारे दर्जनों जगह कूड़े का अंबार और गाय भैंस बधी रहती हैं जिसके कारण पैदल गुजरना मुश्किल रहता है।