Move to Jagran APP

Azamgarh Panchayat Chunav Result 2021 : वोटों की होती रही गिनती, बनती रही गांव की सरकार

Azamgarh Panchayat Chunav Result 2021 मतों की गणना दूसरे दिन देर रात तक फाइनल नहीं हो सकी थी। प्रधान बीडीसी सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पद के 84 सीटों में 26 को छोड़ शेष की रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर देर रात तक नहीं आ सकी थी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Tue, 04 May 2021 08:30 AM (IST)Updated: Tue, 04 May 2021 08:30 AM (IST)
Azamgarh  Panchayat Chunav Result 2021 : वोटों की होती रही गिनती, बनती रही गांव की सरकार
Azamgarh Panchayat Chunav Result 2021 : बिंद्रा बाजार मोहम्मदपुर अमजद अली इंटर कॉलेज में चल रही मतगणना।

आजमगढ़, जेएनएन। Azamgarh  Panchayat Chunav Result 2021 : जिले के 22 विकास खंडों के 278 न्याय पंचायतों में प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के कुल 26,866 पदों सापेक्ष 12,002 निर्विरोध घोषित पदों को छोड़कर 14,864 पदों के लिए पड़े मतों की गणना दूसरे दिन देर रात तक फाइनल नहीं हो सकी थी। प्रधान, बीडीसी सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पद के 84 सीटों में 26 को छोड़ शेष की रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर देर रात तक नहीं आ सकी थी। जिन जिला पंचायत सदस्यों का परिणाम घोषित हो गया, उनका प्रमाण पत्र जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में आरओ एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह ने प्रदान किया। उधर, प्रधान, बीडीसी सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के विजेता प्रत्याशियों के घर खुशी थी। यह अलग बात है कि कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जीत का इजहार अपने हिसाब से नहीं कर सके।

loksabha election banner

जिले के सभी ब्लाक मुख्यालय स्थित मतगणना स्थलों पर दूसरे दिन सुबह से ही वोटों की गिनती शुरू हुई। हल्की बूंदाबादी के बीच प्रत्याशी व उनके एजेंट खुशगवार मौसम में अपनी जीत का इंतजार करते दिखे। उधर, कई शिफ्टों में मतों की गिनती किए मतदान कार्मिक व आरओ व एअारओ भी सुबह में दैनिक दिनचर्या में व्यस्त दिखे। बहरहाल, देर शाम तक जिला पंचायत सदस्य पद को छाेड़ अन्य पदों की गिनती पूरी हो चुकी थी। लेकिन जिला पंचायत सीट पर किस प्रत्याशी को जीत मिली और कितने मतों से यह स्पष्ट नहीं हो सका था। अंतिम दिन भी मतदान केंद्रों पर थके ही सही लेकिन सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखी।

रात साढ़े आठ बजे तक पदवार जारी परिणाम(22 विकास खंड)

  नाम................................कुल पद.......निर्विरोध घोषित.....निर्वाचित घोषित........कुल घोषित परिणाम

-सदस्य ग्राम पंचायत..................22,820.......111,953...................1888..............................13,841

-प्रधान ग्राम पंचायत...................1858...........03.........................1854..............................1857

-सदस्य क्षेत्र पंचायत...................2104...........46.........................2057..............................2103

-सदस्य जिला पंचायत.................84..............00..........................26...................................24

-कुल योग............................26,866..........12,002.....................5825............................17,827

कई सीटों पर निर्दलीयों का कब्जा, बसपा-सपा प्रत्याशी भी पीछे

जिले में जिला पंचायत सदस्य पद की 84 सीटों के लिए हुए चुनाव में मतों की गणना दूसरे दिन सोमवार की देर रात तक फाइनल नहीं हो सकी। 22 ब्लाक मुख्यालयों से जिला मुख्यालय तक मात्र 26 का प्रमाण पत्र भेजा जा सका था। जिसे आरओ एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट में विजयी प्रत्याशियों को घोषित किया। उधर, ब्लाक मुख्यालयों से मिली रिपोर्ट के अनुसार अब तक घोषित परिणाम में अधिकतर सीटों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी शामिल रहे। भाजपा लालगंज के जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि वार्ड नंबर-19 गौरा हरदो सीट से पार्टी समर्थित शकुंतला गुप्ता, वार्ड संख्या-20 टहरकिशुनदेवपुर से संजय निषाद, वार्ड संख्या-37 मुड़ियार से अमरनाथ यादव, वार्ड संख्या-39 जदीशपुर से शशिकला यादव, वार्ड संख्या-रानीपुर रजमो से ज्योति विश्वकर्मा और वार्ड संख्या-58 सुरहन से बिंदु सिंह विजयी रहीं। इधर, ब्लाक पहल्हनी की हाफिजपुर सीट से पप्प कुमार यादव, काेलबहादुर सीट से सुमन यादव व जाफरपुर सीट से जयप्रकाश यादव विजयी रहे।

एआरओ आशुतोष कुमार ने बताया कि जिला पंचायत सीट महुजा नेवादा से बसपा समर्थित अशोक राजभर विजयी घोषित किए गए। जबकि रंगडीह सीट से अमरावती ने 4499 वोट पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी उषा (4458 मत) को 41 मतों से पराजित किया। तरवां प्रतिनिधि: ब्लाक तरवां की चार सीटों में तरवां से भाजपा समर्थित कपिल देव राम, ऊंचाहुवा से निर्दल प्रत्याशी किरन, रासेपुर से निर्दल मीरा देवी, मेहनाजपुर से निर्दल डाॅ. गीता विजेता बनीं। ब्लाक जहानागंज अंतर्गत तीन जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र है। जिसमेें जिगरसंडी से संजय राम, बड़हलगंज से राधेश्याम भारती और धरवारा से रंजना चौहान पुत्र वधू नंदलाल चौहान ने चुनाव जीता। पवई प्रतिनिधि: पवई ब्लाक के जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर-28 मित्तूपुर से सपा समर्थित उर्मिला उर्मिला विजयी हुईं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.