Move to Jagran APP

ayodhya : फैसले को लेकर सोनभद्र व चंदौली में खास अलर्ट, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश से सटी सीमाएं सील

अयोध्या मामले को लेकर आज आने वाले फैसले के मद्देनजर सोनभद्र का पुलिस- प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sat, 09 Nov 2019 11:04 AM (IST)Updated: Sat, 09 Nov 2019 06:14 PM (IST)
ayodhya : फैसले को लेकर सोनभद्र व चंदौली में खास अलर्ट, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश से सटी सीमाएं सील
ayodhya : फैसले को लेकर सोनभद्र व चंदौली में खास अलर्ट, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश से सटी सीमाएं सील

सोनभद्र, जेएनएन। अयोध्या मामले को लेकर आज आने वाले फैसले के मद्देनजर सोनभद्र का पुलिस- प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है। यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएससी व सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं । पुलिस लाइन में यूआरटी के साथ ही कुछ पीएसी के जवानों को रिजर्व में रखा गया है ताकि , कहीं किसी तरीके की संदिग्ध सूचना मिलने पर तत्काल उसे निपटा जा सके। साथ ही जिले से लगने वाली सभी ४ राज्यों की सीमाओं को सील कर दिया गया है। वहां बैरियर लगाकर सघन जांच की जा रही है ।बता दें कि सोनभद्र की सीमाएं मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ से सटी हैं। ऐसे में यहां अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

loksabha election banner

पड़ोसी राज्यों से आकर यूपी में कोई किसी तरीके का अफवाह ना फैलाएं, संदिग्ध गतिविधियों को वहीं कुचल दिया जाय इसलिए सघन जांच कराई जा रही है। बिहार बॉर्डर से सटे रायपुर व मंची थाना क्षेत्र, झारखंड से सटे कोन व विंढमगंज, दुद्धी थाना क्षेत्र, छत्तीसगढ़ सीमा से सटे बभनी, बीजपुर थाना क्षेत्र, मध्य प्रदेश से सटे शक्तिनगर , अनपरा, जुगैल व घोराबल थाना क्षेत्रों में बैरियर लगाकर सघन जांच की जा रही है।

 

चंदौली में 13 जोनल और 118 सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में लगातार कर रहे चक्रमण

अयोध्या फैसले को लेकर महकमा अलर्ट है। नक्सल प्रभावित चंदौली की सीमाएं सील कर दी गई हैं। सीमाओं की सुरक्षा सीआरपीएफ व पीएसी के जवानों के हवाले कर दी गई है। एसपी हेमंत कुटियाल ने बिहार पुलिस के अधिकारियों से बातकर हालात का जायजा लिया। 13 जोनल और 118 सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में लगातार चक्रमण कर नजर बनाए हुए हैं। ताकि दंगा अथवा उपद्रव की स्थिति से निबटा जा सके।

अयोध्या फैसले को लेकर आमजन में कोई विशेष रूझान नहीं दिख रहा। लेकिन जिला प्रशासन पूरी एेहतियात बरत रहा। जिले को जोन व सेक्टरों में बांट कर निगरानी कराई जा रही।13 जोनल और 118 सेक्टर मजिस्ट्रेट चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस महकमा खासा अलर्ट है। कप्तान सुरक्षा व्यवस्था की मानीटरिंग कर रहे हैं। सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। सीआरपीएफ व पीएसी को नक्सल क्षेत्र और सीमाओं की सुरक्षा में तैनात किया गया है। बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश की सीमाओं पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के कांबिंग बढ़ा दी है। जनपद में जगह-जगह वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही। डीएम नवनीत सिंह चहल व एसपी हेमंत कुटियाल फ्लैग मार्च निकालकर चक्रमण कर रहे हैं। सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यहां आठ-आठ घंटे के लिए तीन चरणों में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि अयोध्या फैसले को लेकर प्रशासन सतर्क है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही। ऐसे में भ्रामक पोस्ट शेयर करने वाले बच नहीं पाएंगे। उन्होंने जनपदवासियों से अमन-चैन के साथ फैसले का स्वागत करने की अपील की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.