Move to Jagran APP

उमड़ा उमंग उल्लास का रेला, झांकियो का लगा मेला

वाराणसी : 'महामना की कामना सद्भावना- सद्भावना', वंदेमातरम, भारत माता की जय, हर-हर महादेव जैसे जयकारे से सोमवार को मालवीय जी की बगिया गुंजायमान हो गई।

By Edited By: Published: Mon, 22 Jan 2018 09:12 PM (IST)Updated: Tue, 23 Jan 2018 10:18 AM (IST)
उमड़ा उमंग उल्लास का रेला, झांकियो का लगा मेला
उमड़ा उमंग उल्लास का रेला, झांकियो का लगा मेला
जागरण सवाददाता, वाराणसी : 'महामना की कामना सद्भावना- सद्भावना', वंदेमातरम, भारत माता की जय, हर-हर महादेव जैसे जयकारे से सोमवार को मालवीय जी की बगिया गुंजायमान हो गई। परिसर मे हर तरफ हर्ष का माहौल था। शिक्षा, स्वास्थ्य व देश-विदेश के सामाजिक मुद्दो को महामना के मानस पुत्रो ने झांकियो झलकाया। मौका था काशी ¨हदू विश्वविद्यालय के 102वे स्थापना दिवस का। वसत पचमी के दिन 1916 मे इस विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी। इसी को आधार मानकर हर साल वसत पचमी पर स्थापना दिवस मनाया जाता है। इसी के तहत 27 इकाईयो की झाकियो ने इस बगिया को महकाया।<ढ्डह्म> गिरिजा देवी, सीता रमन, ऐश्वर्या राय, डिपल की भी झलकियां <ढ्डह्म> झांकी की शुरुआत करीब 10.35 बजे आभा अग्रवाल के नेतृत्व मे सीएचबीएस की झांकी से हुई। कार्यवाहक कुलपति डा. नीरज त्रिपाठी व छात्र अधिष्ठाता प्रो. एमके सिह ने एलडी गेस्ट हाउस चौराहे पर झंडी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इसके बाद डा. राजीव मिश्र के नेतृत्व मे निकली महिला महाविद्यालय की झांकी मे सैकड़ो छात्राओ ने देशभक्ति गीतो पर धूम मचा दिया। सबसे ज्यादा इसमे भीड़ देखी गई। छात्राओ ने देश- विदेश की तमाम नारी शक्ति गिरिजा देवी, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन, ऐश्वर्या राय, डिपल यादव, मदर टेरेसा सहित समुद्री यात्रा पर निकली देश की कई बेटियो का भी रूप धरा। ऐसी धाकड़ है..गीत पर छात्रो ने धमाल मचा दिया। इसके बाद आइईएसडी, एसवीडीवी की झांकियो मे पर्यावरण, वेद, यज्ञ, हवन, पूजन, श्रीकृष्ण-अर्जुन संवाद व होली गीत की प्रस्तुति दी गई। <ढ्डह्म> आइएमएस ने बताया उपचार का महत्व <ढ्डह्म> आयुर्वेद सकाय के प्रो. आनद चौधरी के समन्वयन मे आइएमएस की झाकिया निकाली गई। इसमे माडर्न मेडिसिन, आयुर्वेद संकाय, दंत संकाय, एसएस अस्पताल, ट्रामा सेटर, नर्सिग कालेज, ब्लड बैक की ओर से मरीजो के उपचार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया। साथ ही शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी कांपलेक्स की भी झाकी भी शामिल रही। दृश्यकला संकाय की ओर से रिक्शे को एंबुलेस बनाए जाने पर लोगो ने खूब सराहना की। <ढ्डह्म> होली गीत पर झूमी शिक्षिकाएं <ढ्डह्म> मंच कला संकाय की शिक्षिकाओ एवं छात्रो ने होली गीत गाया और डांस किया। कला संकाय की झांकी मे सभी विभागो को दिखाया गया। प्रो. एके जोशी के नेतृत्व मे सामाजिक विज्ञान संकाय की झांकी निकाली गई। प्रो. राजकुमार, प्रो. एचपी माथुर के नेतृत्व मे प्रबंध शास्त्र की झांकी निकाली गई। <ढ्डह्म> जय जवान-जय किसान के नारे<ढ्डह्म> कृषि विज्ञान संस्थान की झांकी मे जय जवान-जय किसान के नारे लगे। विज्ञान संस्थान ने प्रदूषण के प्रति जागरूक किया। प्रो. ओएन श्रीवास्तव द्वारा तैयार किए गए हाइड्रोजन से चलने वाले आटो को भी दर्शाया गया। आइआइटी के छात्रो ने ड्रोन उड़ाया और 'कहा कि सुनो सबकी, करो मन की'। एनएसएस के डा. पीके शर्मा की ओर से रक्तदान के लिए जागरूक किया गया। वही विधि संकाय के विद्यार्थियो ने ट्रिपल तलाक पर नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत किया। <ढ्डह्म> ---------<ढ्डह्म> इनकी भी रही उपस्थित <ढ्डह्म> आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पद्मश्री प्रो. रामहर्ष सिह, प्रो. बीएम शुक्ला, प्रो. रॉयना सिंह, एफओ डा. श्याम बाबू पटेल, डा. एलबी पटेल, डा. केपी उपाध्याय, प्रो. जेपी ओझा, डा. ओपी श्रीवास्तव, डा. आनंद श्रीवास्तव, प्रो. आनंद चौधरी, प्रो. टीपी चतुर्वेदी, प्रो. श्रद्धा सिंह, डा. सीमा तिवारी, जीके सिह, प्रो. मजीत चतुर्वेदी आदि मौजूद थे। संचालन कृति त्रिपाठी, साक्षी श्रीवास्तव, मान्या, पुलकित ने किया।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.