वाराणसी में एलिवेटेड रोड को मिली मंजूरी, 1.47 हेक्टेयर भूमि की जाएगी अधिग्रहित; पढ़ें कितनी होगी लागत
सारनाथ से रिंग रोड तक बनने वाले एलिवेटेड रोड को मंजूरी मिल गई है। इस 11.80 मीटर लंबे रोड के लिए 179.30 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। यह प्रदेश का दूसरा एलिवेटेड रोड होगा। इस सड़क के बनने से सारनाथ आने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा होगी। पूर्व मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग से सारनाथ से रिंग रोड तक फोरलेन सड़क बनाने की योजना थी।

जेपी पांडेय, वाराणसी। सारनाथ में पर्यटन को बढ़ावा देने और बौद्ध सर्किट को जोड़ने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से रिंग रोड तक बनने वाले फोरलेन एलिवेटेड रोड के लिए शासन से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। रास्ते में जलभराव होने के कारण एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय लिया गया है। यह यह प्रदेश का दूसरा एलिवेटेड रोड होगा।
राजकीय सेतु निगम ने 11.80 मीटर लंबे एलिवेटेड रोड को बनाने के लिए 179.30 करोड़ का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार किया है। यह जरूर है कि शासन बजट को करीब 150 करोड़ रुपये में करना चाहता है। इसको लेकर शासन स्तर पर मंथन जारी है तथा राजकीय सेतु निगम से जानकारी मांगी गई है।
हजारों की संख्या में प्रतिदिन आते हैं विदेशी पर्यटक
भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ में रोजाना हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। वे पुरातात्विक अवशेष को देखने के साथ भगवान बुद्ध का दर्शन-पूजन करते हैं। यहां चीन, तिब्बत, जापान, कंबोडिया, कोरिया, वियतनाम आदि देशों के मंदिर है। पहले संग्रहालय से मुनारी मार्ग और फिर सिंहपुर गांव से फोरलेन सड़क बनाने की तैयारी थी लेकिन बाद में सारनाथ रेलवे स्टेशन से कर दिया गया।

पूर्व मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग से सारनाथ से रिंग रोड तक फोरलेन सड़क बनाने की योजना थी लेकिन फाइल आगे नहीं बढ़ सकी। फिर मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने पहल कर शासन को प्रस्ताव भेजवाया है।
यह होगा फायदा
एयरपोर्ट से उतरने के बाद पर्यटक सीधे सारनाथ जाते हैं। यहां दर्शन-पूजन करने के बाद चंदौली होते हुए बोधगया, कुशीनगर और लुंबिनी को जाते हैं। सारनाथ से रिंग रोड पहुंचने में पर्यटकों को आसानी होगी। यहीं से पर्यटक गोरखपुर होते हुए नेपाल भी निकल जाएंगे।
कुछ इस तरह से बनेगी सड़क
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से शुरू होकर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वियतनाम मंदिर के पास से होते हुए रिंग रोड तक एलिवेटेड रोड बनेगी। रिंग रोड से जमीन का लेबल नीचे है, ऐसे में सेतु निगम एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय लिया है। पहले 290 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।
बजट अधिक होने पर शासन ने बजट कम करने को कहा। ऐसे में अब एलिवेटेड रोड दो पिलर की बजाय एक पिलर पर फोरलेन बनाया जाएगा। अब 179.30 करोड़ रुपये का डीपीआर शासन को भेजा गया है।
एक नजर में एलिवेटेड रोड
- लागत-179.30 करोड़
- लंबाई-11.80 मीटर
- मार्ग की श्रेणी-ग्रीन फील्ड
- सेतु के प्रकार-प्रीस्ट्रेस्ड कांक्रीट
ऐसे खर्च होगी राशि
- निर्माण की लागत-11850.52 लाख
- भूमि अधिग्रहण-1.47 हेक्टेयर
- भूमि लागत-3143 लाख
- यूटिलिटी शिफ्टिंग-91.21 लाख
सारनाथ से रिंग रोड तक एलिवेटेड रोड बनाने के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजा गया है। शासन से दिशा-निर्देश मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। - एसके निरंजन, परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।