Move to Jagran APP

बलिया में सर्वधर्म प्रार्थना सभा : जो चले गए हमें छोड़कर, उनके लिए निकली दिल से कामना

दैनिक जागरण की ओर से किए गए सर्वधर्म प्रार्थना के आह्वान पर सुबह 9 बजते ही जो जहां था वहीं से उसने ईश्वर को याद किया। इस दौरान विभिन्न धार्मिक स्थलों में नित्य की जाने वाली पूजा के साथ ही कोरोना पीड़ितों के लिए भी प्रार्थना की गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Wed, 09 Jun 2021 09:09 AM (IST)Updated: Wed, 09 Jun 2021 01:27 PM (IST)
बलिया में सर्वधर्म प्रार्थना सभा : जो चले गए हमें छोड़कर, उनके लिए निकली दिल से कामना
असमय जान गंवाने वाले स्वजनों व कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए सुबह नौ बजे लोगों ने प्रार्थना की।

बलिया, जेएनएन। कोरोना ने अपनों को छीन लिया। किसी के सिर से बाप का साया हटा तो कोई मां के दुलार से दूर हो गया। बहुतोें ने अपने भाई तो कई के जेहन में बहन के दुनिया से विदा होने का दर्द सता रहा है। रिश्ते-नाते, दोस्त व गुरु इन सबने किसी न किसी को खो दिया। महामारी ने शुभेक्षुओं को हमसे दूर तो किया ही, साथ ही बदले में दे गया सिर्फ उनकी स्मृतियां। अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जो इस संक्रमण से जूझ रहे हैं।

loksabha election banner

मुश्किल दौर में नैतिक कर्तव्य बनता है कि अपने परिचितों को इस मुश्किल दौर से बाहर निकालें। कुछ यही कोशिश बुधवार को सुबह नौ बजे दैनिक जागरण ने जिले में की।

परिचित-अपरिचित, अपने-पराए, जो हमेें अलविदा कह गये, उनके लिए दो मिनट के लिये प्रार्थना की। रोगी के जल्द स्वस्थ होने और जो दुनिया में नहीं रहे उनकी आत्मा की शांति के लिए समूचा बलिया आज एक जुट हो गया। विषम परिस्थिति से गुजरने वाले परिवारों के मंगल को प्रार्थना किया। चित्तू पांडेय चौराहा पर ट्रैफिक भी ठहर गया। सबके सिरे खुद ब खुद याद में झुक गये। यहां हर कोई सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल हुआ।

कबीरवाणी की धुन माहौल की संवेदना बढ़ा गई। दुकानदार अपनी दुकानें छोड़ प्रार्थना सभा में शामिल हो गये। सिर्फ बुजुर्ग व महिलाएं ही नहीं, बल्कि बच्चों ने भी सजगता का परिचय दिया। बहुतों ने अपने कार्यालय जबकि कई लोगोें ने अपने घर से ही प्रार्थना की। जो जहां था, वहीं से संवेदना जताता दिखाई पड़ा। बिशुनीपुरी मस्जिद में दुआ के लिये हाथ उठे। गुरुद्वारा में भी प्रार्थना हुई। गंगा तट पर भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। भृग आश्रम व बालेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन व मौन धारण किये। वहीं डॉक्टर्स व व्यापारी भी प्रार्थना किये। कोरोना संक्रमितों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की गई। ईसाई संगठन पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति के निदेशक फादर ज्ञान मसीह ने रसड़ा स्थित चर्च में प्रार्थना की। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी व विधायक धनंजय कन्नौजिया ने लखनऊ जबकि बलिया के अभिनेता देव सिंह ने मुंबई से प्रार्थना किये।

विनती है प्रभु से अब न हो कोई और क्षति

आनंद स्वरूप शुक्लचित्तू पांडेय चौक के प्रार्थना कार्यक्रम में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल भी शामिल हुए। दो मिनट मौन के बाद उन्होंने कहा कि कोरोना से बहुत से अपने लोग असमय इस लोक से विदा हो गए। प्रभु से अब यही प्रार्थना है कि कोरोना से देश में अब कोई क्षति न हो, सभी दिवंगत आत्माओं को शांति मिले।

कोरोना से अब न हो कोई हानि 

उमाशंकर सिंहचित्तू पांडेय चौक के प्रार्थना कार्यक्रम में रसड़ा के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह शामिल हुए। कहा कि दैनिक जागरण हमेशा सामाजिक सरोकार के का पक्षधर रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए यह कार्यक्रम सराहनीय है। कोरोना से अब कोई हानि न हो प्रभु से यही प्रार्थना है।

सतर्क रहकर लड़नी है आगे की जंग 

पुलिस अधीक्षक चित्तू पांडेय चौक के प्रार्थना कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने कहा कि कोरोना की महामारी में बहुत से लोगाें ने अपनों को खोया है। उनकी याद में दैनिक जागरण का यह प्रयास सराहनीय है। हमें सर्तक रहकर कोरोना से आगे की जंग लड़नी है।

सांसद व बैरिया विधायक ने किया नमन बैरिया के संसदीय कार्यालय पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन कर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कोरोना से मृत सभी लोगों को नमन किया। बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने आवास चांदपुर में कोरोना से मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

क्या था उद्देश्य : सर्वधर्म प्रार्थना का उदेश्य बहुत ही पावन था। कोरोना प्रोटोकाल के चलते हम इस महामारी के कारण मृत अपनों की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए थे। इतना ही नहीं, उनके परिवारों को सांत्वना तक नहीं दे पाए थे। ऐसे में उन्हें व कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवारों को संबल देने के साथ ही कोरोना से जंग लड़ रहे हजारों लोगों को ईश्वर जल्द स्वस्थ करें, ऐसी कामना के लिए बुधवार सुबह दस बजे जो जहां हैं, उसे वहां से प्रार्थना करनी थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.