Move to Jagran APP

Varanasi से नौ शहरों के लिए शुरू होगी विमान सेवाएं, जानिए क्‍या है शेड्यूल और कितना है किराया

वाराणसी के एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सोमवार को कुल 16 विमान नौ शहरों के लिए उड़ान भरेंगे। इसको लेकर एयरपोर्ट पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sat, 23 May 2020 10:29 AM (IST)Updated: Sat, 23 May 2020 02:23 PM (IST)
Varanasi से नौ शहरों के लिए शुरू होगी विमान सेवाएं, जानिए क्‍या है शेड्यूल और कितना है किराया
Varanasi से नौ शहरों के लिए शुरू होगी विमान सेवाएं, जानिए क्‍या है शेड्यूल और कितना है किराया

वाराणसी, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान बंद किए गए विमान सेवाओं को दो माह बाद सोमवार को चालू किया जाएगा। इस दौरान वाराणसी के एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुल 16 विमान नौ शहरों के लिए उड़ान भरेंगे। इसको लेकर एयरपोर्ट पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं, टैक्सी सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों समेत अन्य एजेंसियों के लोग भी तैयारियों में जुटे हैं।

loksabha election banner

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली-वाराणसी के बीच पांच विमान, मुंबई-वाराणसी के बीच चार विमान और पटना, जयपुर, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद आदि शहरों के लिए एक-एक विमान संचालित होंगे। विमान सेवा प्रारंभ किए जाने के बाद कहीं कोई कमी नहीं रह जाए, इसके लिए अधिकारियों द्वारा अभ्यास कर यह जांच किया जा रहा है कि कहां-कहां विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

     ये है शेड्यूल

  • एआइ 406 दिल्ली से उड़ान भरने के बाद सुबह 10.10 बजे वाराणसी पहुंचेगा, वाराणसी से एआइ 405 बनकर दोपहर 12.10 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।
  •  एआइ 427 दिल्ली से उड़ान भरने के बाद शाम 6.40 बजे वाराणसी पहुंचेगा, वाराणसी से एआइ 428 बनकर रात 8.40 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।
  •  6इ6613 दिल्ली से उड़ान भरने के बाद सुबह 10.20 बजे वाराणसी पहुंचेगा, वाराणसी से 6इ0423 बनकर दोपहर 11 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।
  • 6इ0897 बेंगलुरु से उड़ान भरने के बाद सुबह 11.40 बजे वाराणसी पहुंचेगा, वाराणसी से 6इ0144 बनकर दोपहर 12.20 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगा।
  •  6इ513 चेन्नई से उड़ान भरने के बाद दोपहर 12.50 बजे वाराणसी पहुंचेगा, वाराणसी से 6इ0514 बनकर 1.35 बजे चेन्नई के लिए उड़ान भरेगा।
  •  6इ578 मुंबई से उड़ान भरने के बाद दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुंचेगा, वाराणसी से 6इ579 बनकर 2.40 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगा।
  •  6इ349 कोलकाता से उड़ान भरने के बाद 3.05 बजे वाराणसी पहुंचेगा, वाराणसी से 6इ789 बनकर सायं 3.45 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा।
  •  6इ6176 दिल्ली से उड़ान भरने के बाद 5.15 बजे वाराणसी पहुंचेगा, वाराणसी से 6इ6197 बनकर सायं 6.15 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।
  •  6इ6624 हैदराबाद से उड़ान भरने के बाद 5.40 बजे वाराणसी पहुंचेगा, वाराणसी से 6इ6913 बनकर सायं 6.20 बजे हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगा।
  •  6इ0712 मुंबई से उड़ान भरने के बाद शाम 7.35 बजे वाराणसी पहुंचेगा, वाराणसी से 6इ0106 बनकर 8.15 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगा।
  •  एसजी 704 मुंबई से उड़ान भरने के बाद 10.10 बजे वाराणसी पहुंचेगा, वाराणसी से एसजी 703 बनकर 10.40 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगा।
  •  एसजी 971 अहमदाबाद से उड़ान भरने के बाद 10.55 बजे वाराणसी पहुंचेगा, वाराणसी से एसजी 972 बनकर 11.30 बजे अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगा।
  •  एसजी 2752 जयपुर से उड़ान भरने के बाद शाम 4.10 बजे वाराणसी पहुंचेगा, वाराणसी से एसजी 2753 बनकर 7.10 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरेगा।
  •  एसजी 246 मुंबई से उड़ान भरने के बाद 4.30 बजे वाराणसी पहुंचेगा, वाराणसी से एसजी 247 बनकर 5 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगा।
  •  एसजी 2753 पटना से उड़ान भरने के बाद 6.45 बजे वाराणसी पहुंचेगा, वाराणसी से एसजी 2752 बनकर शाम 4.45 बजे पटना के लिए उड़ान भरेगा।
  •  यूके 673 दिल्ली से उड़ान भरने के बाद 2.40 बजे वाराणसी पहुंचेगा, वाराणसी से यूके 674 बनकर 3.25 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।

नहीं ले पाएंगे अधिक किराया

कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहे देश में घरेलू विमान सेवा प्रारंभ करने के दौरान नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हर हवाई मार्ग के लिए न्यूनतम और अधिकतम किराया तय किया है। डीजीसीए द्वारा किराए से अधिक पैसा विमानन कंपनियां यात्रियों से नहीं वसूल पाएंगे। डीजीसीए द्वारा हर सेक्टर में हवाई यात्रा में लगने वाले समय के आधार पर विभिन्न शहरों के लिए किराए को ए से जी तक यानी कुल 7 सेक्शन में बांटा गया है।

     जारी किया गया किराया

  •  40 मिनट की फ्लाइट के लिए न्यूनतम किराया दो हजार रुपये और अधिकतम छह हजार रुपये
  • 40 मिनट से 60 मिनट के लिए न्यूनतम किराया 2500 रुपये और अधिकतम 7500 रुपये
  • 60 से 90 मिनट के लिए न्यूनतम किराया तीन हजार रुपये और अधिकतम नौ हजार रुपये
  • 90 से 120 मिनट के लिए न्यूनतम किराया 3500 रुपये और अधिकतम 10 हजार रुपये
  • 2 घंटे से 2.30 घंटे के लिए न्यूनतम किराया 4500 रुपये और अधिकतम 13 हजार रुपये
  •  2.30 घंटे से तीन घंटे के लिए न्यूनतम किराया 5500 रुपये और अधिकतम 15700 रुपये
  •  3 से 3.30 घंटे के लिए न्यूनतम किराया 6500 रुपये और अधिकतम 18600 रुपये

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.