Move to Jagran APP

Prime Minister Narendra Modi के आने के बाद 140 सैलानियों ने सारनाथ में देखा लाइट एंड साउंड शो

वाराणसी के सारनाथ स्थित पुरातात्विक खंडहर परिसर में महात्मा बुद्ध के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो देखने के लिए पीएम के जाने के बाद स्थानीय पर्यटकों में जबर्दस्त उत्साह दिखा। मंगलवार को शो देखने के लिए 140 सैलानी पहुंचे।

By saurabh chakravartiEdited By: Published: Wed, 02 Dec 2020 08:10 AM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2020 09:41 AM (IST)
Prime Minister Narendra Modi के आने के बाद 140 सैलानियों ने सारनाथ में देखा लाइट एंड साउंड शो
सारनाथ स्थित पुरातात्विक खंडहर परिसर में महात्मा बुद्ध के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो।

वाराणसी, जेएनएन। सारनाथ स्थित पुरातात्विक खंडहर परिसर में महात्मा बुद्ध के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो देखने के लिए पीएम के जाने के बाद स्थानीय पर्यटकों में जबर्दस्त उत्साह दिखा। मंगलवार को शो देखने के लिए 140 सैलानी पहुंचे। निश्शुल्क में केवल 50 को ही शो दिखाना था, लेकिन उत्साह को देखते हुए सभी को प्रवेश दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने विगत नौ नवंबर को डिजिटल माध्यम से लाइट एंड शो का लोकार्पण किया था। वहीं सोमवार को इसे देखने के लिए वे स्वयं सारनाथ में मौजूद थे। शो के माध्यम से उन्होंने महात्मा बुद्ध के जीवन-दर्शन को समझने व आत्मसात करने का प्रयास किया। यहां पीएम के आने के बाद शो देखने वालों का तांता लग गया।

loksabha election banner

पर्यटकों ने की सराहना

नौ नवंबर को लोकार्पण से लेकर अब तक 840 पर्यटको ने लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से बुद्ध के जीवन को समझा-जाना। शो देखने के बाद पर्यटकों ने इस पहल को जमकर सराह रहे हैं।

भारतीय 200, विदेशी 250

पर्यटन विभाग की ओर से लाइट एंड साउंड शो को देखने के लिए प्रवेश टिकट की दर निर्धारित कर दी गई है। मगर यह कब से लागू होगी, तय नहीं है। भारतीय पर्यटकों के लिए 200 एवं विदेश पर्यटकों के लिए 250 रुपये शुल्क निर्धारित है। वहीं पांच वर्ष तक के बच्चें का प्रवेश निश्शुल्क होगा।

एक बार में केवल 100 पर्यटक

पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि लाइट एंड साउंड का प्रवेश टिकट छपने के लिए दिया गया है, जिसमें तकरीबन एक सप्ताह का समय और लगेगा। टिकट छपकर आने के बाद से प्रवेश टिकट अनिवार्य होगा, जो पर्यटक पुलिस बूथ से वितरण किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.