Move to Jagran APP

मुख्‍तार अंसारी के भाई गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की अवैध 15 करोड़ की संपत्ति पर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू

Action Against Afzal Ansari गाजीपुर जिले में मुख्‍तार अंसारी के भाई और सांसद अफजाल अंसारी की अवैध 15 करोड़ की संपत्ति पर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो गई है। एसपी सहित भारी पुलिस फोर्स चार गांवों में संपत्ति कुर्क कर रही है।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sun, 24 Jul 2022 10:47 AM (IST)Updated: Sun, 24 Jul 2022 04:35 PM (IST)
मुख्‍तार अंसारी के भाई गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की अवैध 15 करोड़ की संपत्ति पर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू
सांसद अफजाल अंसारी की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई।

गाजीपुर, जागरण संवाददाता। जिला पुलिस प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई व गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पहली बार अफजाल अंसारी पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने जा रहा है। भांवरकोल थाना क्षेत्र के ग्राम माचा में अफजाल अंसारी ने काफी जमीन खरीद रखी है। पुलिस व प्रशासन के लोग उस जमीन को कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर एक्ट के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है।

loksabha election banner

सांसद अफजाल अंसारी मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं और चर्चित राजनीतिज्ञ भी हैं। अभी तक सिर्फ मुख्तार के खिलाफ ही प्रशासनिक कार्रवाई हुई थी। गाजीपुर सांसद के खिलाफ यह बड़ा कदम पहली बार प्रशासन की ओर से उठाया गया है। भांवरकोल थाने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का जमावड़ा रविवार की सुबह से ही शुरू हो गया। बड़े अफसरों के आने के बाद पुलिस फोर्स गांवों में पहुंचीं। प्रशासन के अनुसार सांसद ने ग्राम माचा, धनेठा, खरडीहा, नसीरपुर में काफी जमीन खरीद रखी है।

प्रशासनिक सख्‍ती : जिला प्रशासन के अनुसार करइल के चार प्रमुख गांवों में अकूत संपत्ति बटोर रखी जी जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ थी। इस मामले में प्रशासिनक कार्रवाई के क्रम में अवैध कमाई से खरीदी संपत्ति को कुर्क करने के लिए एसपी रोहन पी. बोत्रे सहित कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रही। पुलिस और प्रशासन की टीम सबसे पहले गाजीपुर के मांचा स्थित मुख्तार परिवार के खेत पर पहुंची। जहां पर दिलीप और मनोज आदि के नाम पर खेत है, यहां पर पांच बीघा जमीन पर अवैध कब्जे की जानकारी प्रशासन के संज्ञान में आई थी। अफजाल के लगभग 18 बीघे के फार्म हाऊस पर अभी नोटिस नही दी गई है। बताया गया कि उनकी पत्नी और बेटी के नाम पर पर ही यह संपत्ति है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से अन्‍य संपत्तियों को लेकर मंथन किया जा रहा है। 

गैंगस्‍टर एक्‍ट के तहत कार्रवाई : जिले के सांसद अफजाल अंसारी की 6.84733 हेक्टयर भूमि को जिला प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत रविवार को कुर्क कर दिया। अचल संपत्ति की कीमत कुल 14 करोड़ 90 लाख रुपये हैं। पुलिस प्रशासन की यह कार्रवाई भांवरकोल के मांचा, पनेठा, नरसिंहपुर तरयी और खरडीहा में की गई। सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ प्रशासन की यह पहली कार्रवाई है। जबकि इनके भाई मुख्तार अंसारी सहित अन्य स्वजन के खिलाफ कई कार्रवाई हो चुकी है। रविवार की कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे स्वयं लीड कर रहे थे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे।

पूरा कुनबा कार्रवाई की जद में : पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक मुख्तार अंसारी, उसकी पत्नी, बेटे व साले के खिलाफ ही ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन रविवार को सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ कार्रवाई कर प्रशासन ने सभी को चौंका दिया। भांवरकोल के चार गांवों में अफजाल अंसारी की संपत्ति को कुर्क किया गया, जिसकी मालियत चार करोड़ 47 लाख 23 हजार चार सौ रुपये हैं, लेकिन इस समय उसकी कीमत 14 करोड़ 90 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे मुहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी की प्रेषित आख्या पर संस्तुति की थी। जिसके आधार पर जिलाधिकारी एमपी सिंह ने 22 जुलाई को गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध तरीके से अर्जित की भूमि को कुर्क करने का आदेश दिया। जिसके क्रम में रविवार की सुबह ही चारों गांवों में एक-एक भारी संख्या में फोर्स पहुंच गई। कुर्क की जाने वाली संपत्ति को चारो तरफ सिर्फ पुलिसकर्मी ही नजर आ रहे थे। एक-एक चारो अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया गया।

यह संपत्ति हुई है कुर्क : मुहम्मदाबाद के मांचा में दो फरवरी 2011 को 1.04133, पनेठा में 11 जनवरी 2017 को 2.561, नरसिंहपुर में 11 जनवरी 2017 को 0.642 हेक्टेयर भूमि सांसद अफजाल अंसारी ने क्रय की थी। वहीं खरडीहा में नौ सितम्बर 2015 को 2.603 हेक्टेयर भूमि अफजाल अंसारी ने क्रय किया था। जिसका दान अभिलेख तैयार कराकर अपनी पुत्रियों को दान किए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.