Move to Jagran APP

Ballia में सांसद व विधायक निधि से मिले धन का सदुपयोग कैसे हो, इसकी बनी कार्ययोजना

बलिया में सांसद व विधायक निधि से जो धन कोरोनावायरस चल रही जंग में देने का एलान किया था उस धनराशि का सदुपयोग कैसे हो इसकी विस्तृत कार्ययोजना बनाई है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sat, 23 May 2020 06:00 AM (IST)Updated: Sat, 23 May 2020 09:47 AM (IST)
Ballia में सांसद व विधायक निधि से मिले धन का सदुपयोग कैसे हो, इसकी बनी कार्ययोजना
Ballia में सांसद व विधायक निधि से मिले धन का सदुपयोग कैसे हो, इसकी बनी कार्ययोजना

बलिया, जेएनएन। जिले के जनप्रतिनिधियों ने सांसद और विधायक निधि से जो धन कोरोनावायरस चल रही जंग में देने का एलान किया था, उस धनराशि का सदुपयोग कैसे हो, इसकी विस्तृत कार्ययोजना जिला प्रशासन और विकास विभाग ने मिलकर बनाई है। इस धनराशि के उपयोग करने के बाद जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था आधुनिक हो जाएगी।

loksabha election banner

लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने सांसद निधि से 25 लाख रुपए दिए थे। इस धनराशि से कोरोना वायरस के प्रभारी नियंत्रण के लिए आवश्यक सामग्री क्रय की जाएगी। इसमें पीपीई किट, गम बूट, हाउस होल्ड ग्लब्स, कंटीजेंसी सामग्री, सीसीटीवी कैमरा, सैनिटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइट, हेड कवर, शू कवर, यूरिन पॉइंट, सर्जिकल ग्लब्स, हॉस्पिटल फर्नीचर, एन95 मास्क और थ्री लेयर मास्क शामिल है। इसमें 23 लाख 36 हजार 978 खर्च किया जा चुका है।

सलेमपुर के लोकसभा सांसद रविंद्र कुशवाहा ने जो 25 लाख अपनी निधि से दिया है उससे विधानसभा बांसडीह, सिकंदरपुर और बेल्थरा रोड में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर कंटीजेंसी सामग्री, सैनिटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइट, वस्त्र विस्तर, हॉस्पिटल फर्नीचर, एन 95 मास्क, थ्री लेयर मास्क और टू लेयर मास्क खरीदा जाएगा। इसमें 23 लाख 11 हजार व्यय किए जा चुके हैं।

राज्यसभा सदस्‍य सकलदीप राजभर ने अपनी निधि से 15 लाख इस जंग में दिए हैं। इसका उपयोग जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में किया जाएगा। इसमें 100 आयरन बेड, 100 गद्दे, 500 बेडशीट, 100 बेड साइड लॉकर की खरीद की जाएगी। इस पर 15 लाख खर्च का अनुमान है।

मंत्री आनंद स्वरूप के धन से खरीदी जा रही आधुनिक मशीनें

प्रदेश के ग्रामीण विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अपनी निधि से 25 लाख रुपए दिए। इस धनराशि से कोरोना महामारी से रोकथाम के लिए जिला चिकित्सालय में पांच यूनिट वेंटिलेटर इन आईसीयू, दो यूनिट वेंटिलेटर (पोर्टिबल), मास्क, सैनिटाइजर, स्क्रीङ्क्षनग मशीन, कोरोना जांच कीट आदि उपलब्ध कराई जाएगी। इस धनराशि से कोविड-19 के गंभीर मरीजों के उपचार के लिए एल-2 चिकित्सा इकाई क्रियाशील करने के लिए वेंटिलेटर, सक्शन मशीन, इन्फ्यूजन पंप, एबीजी मशीन, नेबुलाइजर आदि की खरीद किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।

नेता प्रतिपक्ष के धन से एल-1 अस्पताल में उपलब्ध होगी सारी सुविधाएं

नेता प्रतिपक्ष और बांसडीह के विधायक रामगोविंद चौधरी ने अपनी निधि से 20 लाख का सहयोग किया है। इससे एल-1 सुविधा के रूप में संचालित बसन्तपुर व फेफना के हॉस्पिटल में 25 केवी के दो जेनरेटर, 10 स्प्लिट एसी, 20 कूलर, सूती कपड़े का मास्क, एम्बुलेम्स में पार्टीशन, डीएसओ कार्यालय में दो विंडो एसी, 500 पीपीई किट और छह हजार शील्ड खरीदा जाएगा।

जनता की सुरक्षा के लिए मेडिकल सुविधा उपलब्ध

बैरिया विधानसभा के विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा के लिए मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 15 लाख दिए हैं। इससे फुट स्प्रे पम्प, दो हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट, मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स, हेड कवर की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद जो धन बचेगा उसे आकस्मिक स्थिति के लिए रखा जाएगा। विधानसभा क्षेत्र रसड़ा के विधायक उमाशंकर सिंह ने अपने क्षेत्र के लिए जो 15 लाख दिए हैं उससे फुट स्प्रे पम्प, दो हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट, मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स, हेड कवर की खरीद की जाएगी। एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू ने भी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 10 लाख का सहयोग अपनी निधि से किया है। इस धनराशि का उपयोग जिला चिकित्सालय में स्थापित होने वाले आईसीयू वार्ड के लिए उपकरण की खरीद और अन्य खर्च में किए जाएंगे। मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला द्वारा उपलब्ध कराई गई धनराशि में यह धनराशि जुड़ जाएगी।

विधानसभा क्षेत्र बेल्थरारोड के विधायक धनंजय कनौजिया ने अगले विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत बेल्थरारोड एवं नगर पंचायत नगरा के साथ-साथ सभी ग्राम पंचायतों की सैनिटाइज हेतु छिड़काव तथा मास्क वितरण के लिए 11 लाख रुपये दिए हैं। इसके बाद बची शेष धनराशि का प्रयोग आकस्मिक व्यय में किया जाएगा। सिकन्दरपुर विधायक संजय यादव ने भी इस आपदा के खिलाफ चल रही जंग में 10 लाख का सहयोग निधि से किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.