Move to Jagran APP

मजदूरों से भरी तेज रफ्तार पिकअप बिजली पोल से टकराई, हादसे में चार की गई जान

मजदूरों से भरी तेज रफ्तार पिकअप सोमवार तड़के रोहनिया थाना अंतर्गत राजा तालाब मार्ग पर तिलंग गांव के निकट विद्युत पोल से जा टकराई। हादसे में चार की मौत हो गई।

By Edited By: Published: Tue, 17 Dec 2019 02:13 AM (IST)Updated: Tue, 17 Dec 2019 02:14 AM (IST)
मजदूरों से भरी तेज रफ्तार पिकअप बिजली पोल से टकराई, हादसे में चार की गई जान
मजदूरों से भरी तेज रफ्तार पिकअप बिजली पोल से टकराई, हादसे में चार की गई जान

वाराणसी, जेएनएन। मजदूरों से भरी तेज रफ्तार पिकअप सोमवार तड़के रोहनिया थाना अंतर्गत राजा तालाब मार्ग पर तिलंग गांव के निकट विद्युत पोल से जा टकराई। हादसे में तीन महिलाओं समेत चार की मौत हो गई, जबकि दर्जनों गंभीर घायल हो गए। पिकअप में 35 मजदूर सवार थे, लिहाजा हादसा स्थल से अस्पताल तक अफरा-तफरी मची रही। हादसे की वजह चालक का नशे में धुत होना बताया गया है। डीएम कौशल राज शर्मा एवं एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने हादसे की जांच कर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस और आहोपुर गाव से मजदूर सोमवार की सुबह रामगढ़ खैरा (मीरजापुर) में मटर तोड़ाई को पिकअप से जा रहे थे। रामगढ़ का अनिल यादव गाड़ी तेज रफ्तार से भगा रहा था। गाड़ी बमुश्किल 22 किमी दूर पहुंच विद्युत खंबे से टकराने के बाद पलट गई। चीख-पुकार मची तो ग्रामीण, दुकानदार बचाव को दौड़ पड़े। पुलिस को इत्तला देने के साथ सभी घायलों को अस्पताल भेजने में जुट गए। हालांकि उस समय तक हरसोसपुर गाव की बवना देवी (45) पत्‍‌नी बेचन प्रसाद, सुनारी देवी (37) पत्‍‌नी हीरालाल व आहोपुर गंजारी के आशीष उर्फ गुल्लू (15) की सांसे थम चुकी थी। खैरा चौकी से पुलिसकर्मी पहुंचे तो मजदूरों को अस्पताल पहुंचाने की गति रफ्तार पकड़ सकी। अस्पताल में इलाज के दौरान जितना देवी (60) पत्‍‌नी प्रसिद्धि पटेल ने दम तोड़ दिया। घायल मजदूरों को मंडलीय, जिला अस्पताल व ट्रामा सेंटर को रेफर किया गया। डीएम-एसएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तो सीएमओ डा. बीवी सिंह ने अस्पताल पहुंच बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

loksabha election banner

चालक हमारी सुनता तो टल जाता हादसा

11 वर्षीय किशोरी उजाला ने बताया कि चालक उनकी सुनता तो हादसा टल सकता था। चालक के नशे में होने से स्टेय¨रग संभाल नहीं पा रहा था। गाड़ी हिचकोले लेते चलने के कारण कई बार पलटने से बची। चालक की जिद के कारण अंतत: गाड़ी खंबे में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

... तो 20 फुट गड्ढे में चली जाती गाड़ी

हादसा स्थल के निकट की करीब 20 फीट गहरी खाई थी। पेड़ में गाड़ी न टकराती तो सीधा खाई में जा गिरती। जिससे हादसे का स्वरूप और भयावह हो सकता था।

मंडलीय अस्पताल में भर्ती घायलों की सूची

जंसा निवासी शिलाराज (70), उनकी पोती आरती (18) व बहू मीना 38 व बेबी (35), शाति (35), उजाला (11), शारदा (65), फूलकुमारी (35), सुमन (40), तारा (55), सरिता (35) व अंजू (18)।

मुफ्त में होगा इलाज, मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा 

डीएम जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा घायलों को देखने सीएचसी पहुंचे। उन्होंने घायलों का इलाज मुफ्त में करने का आदेश दिया। मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही। उन्होंने घायलों का हाल भी जाना। कहा कि कई बच्चे घायल हैं, जो बाल मजदूरी का संकेत दे रही। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राहुल (12) अपनी मा मुन्नी देवी के साथ इलाज करा रहा था। डीएम ने मुन्नी से किशोर बेटे को ले जाने की बात कही। 

ओवरलोडिंग का खेल, कई घरों में मातम

मजदूरों से भरी पिकअप के पलटने की घटना ने पुलिस एवं परिवहन विभाग के जिम्मेदारों की पोल खोलकर रख दी है। ओवरलोड वाहनों को देखकर भी अफसर मुंह फेर लेते हैं। इसका खामियाजा सोमवार की सुबह चार लोगों को जान देकर भुगतना पड़ा। चंद रुपये की लालच में जहां गाड़ी मालिक, चालक मौत का धंधा करते तो जिम्मेदार अपनी हिस्सेदारी के लिए खामोश रहते हैं। ओवरलोडिंग का खेल काफी समय से चल रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.