Move to Jagran APP

एनई रेलवे वाराणसी मंडल चिकित्सालय को 5 एस का दर्जा, भारतीय रेलवे में उपलब्धि हासिल करने वाला पहला चिकित्सालय

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल स्थित मंडलीय चिकित्सालय को भारतीय रेलवे का पहला 5एस स्टैंडर्ड अस्पताल होने का गौरव प्राप्त हुआ। मंडल कार्यालय में आयोजित एक समारोह में क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इण्डिया के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डा. एमएल चौधरी को 5एस सर्टिफिकेट प्रदान किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sat, 21 May 2022 01:10 AM (IST)Updated: Sat, 21 May 2022 01:10 AM (IST)
एनई रेलवे वाराणसी मंडल चिकित्सालय को 5 एस का दर्जा, भारतीय रेलवे में उपलब्धि हासिल करने वाला पहला चिकित्सालय
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल स्थित मंडलीय चिकित्सालय को भारतीय रेलवे का पहला 5एस स्टैंडर्ड अस्पताल होने का गौरव प्राप्त हुआ।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल स्थित मंडलीय चिकित्सालय को भारतीय रेलवे का पहला 5एस स्टैंडर्ड अस्पताल होने का गौरव प्राप्त हुआ। मंडल कार्यालय के सभागार कक्ष में शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इण्डिया के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डा. एमएल चौधरी को 5एस सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इण्डिया चैप्टर के पदाधिकारियों को उनके प्रयासों के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि मंडल चिकित्सालय वाराणसी भारतीय रेलवे का यह पहला रेलवे अस्पताल है जिसे यह सम्मान मिला है।

loksabha election banner

यह रेलवे चिकित्साधिकारीयों के कुशल प्रबंधन एवं कर्मचारियों के अथक परिश्रम का परिणाम है। 5एस कार्यस्थल प्रबन्धन का एक ऐसी प्रणाली है, जिसे लागू होने पर पूरे कार्यालय की व्यवस्था स्वचालित तरीके से चलती है और कार्यालय स्वच्छ और सुंदर हो जाता है। इसके लिए हर रोज आपको पांच मिनट देना है ताकि आप अपने कार्यस्थल को साफ-सुथरा और व्यवस्थित कर सकें। चिकित्सालय के वर्क कल्चर और वर्क इन्वोयरमेंट के बेहतर होने से चिकित्सा कर्मचारियों के साथ-साथ यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भी बहुत सुविधा होगी। समारोह का संचालन करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी ने बताया कि विगत वर्ष संस्था के सहयोग से मंडल चिकित्सालय को 5एस अस्पताल बनाने का प्रयास चल रहा था। जिसकी परिणिति आज 5एस सर्टिफिकेट के रूप में प्राप्त हो गया है। स्वच्छता के लिए 5एस (पंच चरणीय प्रणाली) कार्यस्थलों के प्रबंधन की वैज्ञानिक विधा है जिसको अपनाने से स्वच्छता,सुन्दरता एवं सुरक्षा स्थाई रूप से विधमान हो जाती है।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एसपीएस यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एमएस नबियाल,अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा सुनंदा चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर आर सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा कल्पना दुबे, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा नीरज कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एस के बरनवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा ए के सिंह,सहायक मंडल चिकित्साधिकारी डा ममता सिंह,डा अब्दुल माबूद,डा प्रियम प्रसाद,डा आशिष गुप्ता,डा अमरनाथ एवं क्वालिटी सर्किल फ़ॉर इंडिया वाराणसी चैप्टर के निदेशक डा अशोक राय,सचिव असनमय चक्रवर्ती,संयुक्त सचिव अरुणा सिंह एवं सभी शाखाधिकारी एवं मंडल चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.