Move to Jagran APP

Varanasi क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से सात साल में 58957 बेरोजगारों को मिला मुकाम

पहले सेवायोजन दफ्तर जहां बेरोजगारों युवकों का पंजीकरण कराने तक ही सीमित थी। वहीं अब बेरोजगारों को रोजगार के मुकाम तक पहुंचाने का भी कार्य कर रहा है। पिछले सात साल के आंकड़ों पर गौर करें तो 787 निजी कंपनियों ने वाराणसी के 58957 बेरोजगार युवकों रोजगार मुहैया कराया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Fri, 30 Oct 2020 06:10 AM (IST)Updated: Fri, 30 Oct 2020 09:29 AM (IST)
Varanasi क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से सात साल में 58957 बेरोजगारों को मिला मुकाम
वाराणसी के बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए निजी कंपनियां भी तेजी से सामने आईं हैं।

वाराणसी, जेएनएन। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालयों की भूमिका अब बदली है। पहले सेवायोजन दफ्तर जहां बेरोजगारों युवकों का पंजीकरण कराने तक ही सीमित थी। वहीं अब बेरोजगारों को रोजगार के मुकाम तक पहुंचाने का भी कार्य कर रहा है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए निजी कंपनियां भी तेजी से सामने आईं हैं। पिछले सात साल के आंकड़ों पर गौर करें तो 787 निजी कंपनियों ने जनपद के 58957 बेरोजगार युवकों रोजगार मुहैया कराया।

loksabha election banner

जबकि वर्ष 2014 से पहले रोजगार दफ्तर में सन्नाटा पसरा रहता था। सेवायोजन कार्यालय के कर्मचारी सिर्फ बेरोजगार युवकों का आंकड़ा अपडेट करते थे। वर्ष 2014 के बाद तमाम निजी कंपनियों ने वाराणसी के बेरोजगार युवकों को जाब देने के लिए अपने द्वार खोल दिए।

यही नहीं निजी कंपनियों ने रोजगार मेले में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। वहीं क्षेत्रीय सेवायोजन की ओर से महीने में कम से कम एक रोजगार मेला अनिवार्य रूप से लगाया गया। कोरोना काल में सेवायोजन कार्यालय अब तक 12 रोजगार मेला लगा चुका है। रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह के मुताबिक इन मेलों में 108 कंपनियों ने प्रतिभाग किया था। आनलाइन व आफलाइन आयोजित मेले में 7142 बेरोजगार युवक शामिल हुए। वहीं 1739 युवकों को रोजगार मिला।

ऐसे कराएं पंजीकरण

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए युवाओं को सेवायोजन में पंजीकरण करना अनिवार्य है। अब पंजीकरण आनलाइन किया जाता है। इसके लिए बेरोजागार युवकों को सेवा के पोर्टल पर जाना होना। सेवायोजन डाट यूपी डाट एनआइसी डाट इन वेबसाइट पर रोजगार संगम पोर्टल पर ििक्लक करना होगा। लागिन करने के बाद यूजर आइ-डी बनाना होगा। इस क्रम शैक्षिक योग्यता सहित अपना पूरा विवरण भरना होगा। इसमें मोबाइल नंबर, ई-मेल का पता, आधार कार्ड का नंबर सहित अन्य विवरण शामिल है। इसके बाद ओटीपी आएगा।

मेले में प्रतिभाग करने के लिए भी करना होगा आवेदन

जब भी रोजगार मेला आयोजित होगा। संबंधित युवक की योग्यता के आधार पर उसके मोबाइल फोन व ई-मेल पर मैसेज चला जाएगा। रोजगार के इच्छुक युवक संबंधित कंपनी का चयन करते हुए आनलाइन आवेदन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकता है।  

कंपनियां अब बेरोजगार युवकों का आनलाइन साक्षात्कार लेकर चयन कर रही हैंं

कोविड-19 के संक्रमण के चलते मार्च से मई तक रोजगार मेला नहीं लगाया जा सका है। हालांकि अब स्थितियां बदल रहीं हैं। निजी कंपनियां अब रोजगार देने के लिए तेजी से अग्रसर हो रही हैं। तकनीकी व हुनरमंद युवाओं को अब रोजगार मिलने शुरू हो गए हैं। कंपनियां अब बेरोजगार युवकों का आनलाइन साक्षात्कार लेकर चयन कर रही हैंं। इसे देखते हुए अब आनलाइन के साथ-साथ आफलाइन भी रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।

-प्रभा शंकर शुक्ल, सहायक निदेशक (सेवायोजन)                                       

वित्तीय वर्ष : 2014-15

नियोक्ता : 12

रोजगार मेला : 55

शामिल अभ्यर्थी : 19365

चयनित बेरोजगार युवक : 4688

वित्तीय वर्ष : 2015-16

रोजगार मेला : 15

नियोक्ता :  67

शामिल अभ्यर्थी : 5918

चयनित बेरोजगार युवक : 5113

वित्तीय वर्ष : 2016-17

रोजगार मेला : 14

नियोक्ता : 81

शामिल अभ्यर्थी : 57710

चयनित बेरोजगार युवक : 11753

वित्तीय वर्ष : 2017-18

रोजगार मेला : 18

नियोक्ता : 96

शामिल अभ्यर्थी : 81109

चयनित बेरोजगार युवक : 11750

वित्तीय वर्ष : 2018-19

रोजगार मेला : 21

नियोक्ता : 160

शामिल अभ्यर्थी : 54283

चयनित बेरोजगार युवक : 11350

वित्तीय वर्ष : 2019-20

रोजगार मेला : 20

नियोक्ता : 220

शामिल अभ्यर्थी : 87756

चयनित बेरोजगार युवक : 12564

वित्तीय वर्ष 2020-21

रोजगार मेला : 12

नियोक्ता : 108

शामिल अभ्यर्थी : 7142

चयनित बेरोजगार युवक : 1739

पंजीकृत बेरोजगार युवकों की संख्या

789 कक्षा नौ पढ़े लिखे युवा

8265 हाईस्कूल स्तर के

8873 इंटर स्तर  के

9840 स्नातक स्तर के

4349 स्नातकोत्तर स्तर के

32126 कुल पंजीकृत युवा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.