Move to Jagran APP

जिला समिति की संस्तुति पर बदले गए 14 केंद्र

जागरण संवाददाता, वाराणसी : यूपी बोर्ड ने जिला समिति की संस्तुति पर जनपद में 14 परीक्षा केंद्र बदल

By JagranEdited By: Published: Fri, 08 Dec 2017 09:25 PM (IST)Updated: Fri, 08 Dec 2017 09:25 PM (IST)
जिला समिति की संस्तुति पर बदले गए 14 केंद्र
जिला समिति की संस्तुति पर बदले गए 14 केंद्र

जागरण संवाददाता, वाराणसी : यूपी बोर्ड ने जिला समिति की संस्तुति पर जनपद में 14 परीक्षा केंद्र बदल दिया है। आपत्तियों का निस्तारण करते हुए बोर्ड ने शुक्रवार को संशोधित सूची जारी कर दी। इसमें तीनों दागी विद्यालय भी केंद्रों की सूची से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं दूरी को लेकर भी विसंगति अब दूर हो गई है। अब हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए 30 किमी का चक्कर नहीं लगाना होगा।

loksabha election banner

बोर्ड ने वर्ष 2018 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जनपद में 142 केंद्र बनाए हैं। ऑनलाइन केंद्र निर्धारण के चलते दागी विद्यालय भी केंद्र बन गए थे। वहीं कुछ केंद्र विद्यालय से 30 किमी दूर बना दिए गए थे। इसे देखते हुए 126 विद्यालयों ने केंद्रों की सूची पर आपत्ति जताई थी। बोर्ड ने जनपदीय समिति से आपत्तियों का निस्तारण कर ऑनलाइन रिपोर्ट मांगी थी। डीएम योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में जनपदीय समिति ने 14 विद्यालयों को सूची से काटने की संस्तुति की थी। उनके स्थान पर दूसरे विद्यालयों को केंद्र बनाने की सिफारिश की थी। बोर्ड ने जनपदीय समिति की संस्तुतियों को यथावत मान लिया।

केंद्रों की सूची से ये हुए बाहर

भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कालेज, (बैजनत्था), महादेव इंटर कालेज (देवचंदपुर), नेताजी इंटर कालेज (बरकी), प्रसाद इंटर कालेज (पांडेयपुर), उड़िया बाबा इंटर कालेज (बैजलपट्टी), रामबाबा इंटर कालेज (सिहोरवा)्र देवमूर्ति इंटर कालेज (देवबथुआ), अनारकली इंटर कालेज, काशी-बुल्लू इंटर कालेज, आदर्श बालिका इंटर कालेज, शोभनाथ मिश्र इंटर कालेज, अग्रसेन महाजनी इंटर कालेज, नेशनल ग‌र्ल्स स्कूल (पीलीकोठी) व जुड़ावन सिंह इंटर कॉलेज (भीखमपुर)

इनके स्थान पर ये बने केंद्र

मारकंडेय पाठक इंटर कालेज (भगतुआ), राघवराम वर्मा बालिका इंटर कालेज, रामप्रवेश चौबे इंटर कालेज (नियार), विमला यादव इंटर कॉलेज (मोकलपुर), कर्मदेश्वर महादेव इंटर कालेज (कंदवा), धर्मनाथ कामता नाथ इंटर कालेज (ताड़ी), सनराइज इंटर कालेज (नरिया), जय मां अंबे इंटर कालेज (फूलपुर) जगनारायण इंटर कालेज (हरपालपुर), चौधरी महादेव इंटर कालेज (करेमुआ), गुरुनानक बालिका इंटर कालेज (गुरुबाग), इंडियन पब्लिक स्कूल (जंसा), मां राधिका इंटर कालेज (ओदार), व पार्वती इंटर कालेज (अखरी)

जनपद में घटे 9646 परीक्षार्थी

गत सत्र की तुलना में इस वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में जनपद में 9646 परीक्षार्थी कम हुए हैं।

वर्ष हाईस्कूल इंटरमीडिएट

2017 67378 58564

2018 62706 53590


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.