Move to Jagran APP

निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले के लिए नगर में 13288 व ग्रामीण में 5813 आवेदन

राइट-टू-एजुकेशन (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले के लिए 19101 बच्चों ने आवेदन किया है। इसमें नगर क्षेत्र में 13288 व ग्रामीण क्षेत्र में 5813 आवेदन शामिल हैं। वहीं आवेद

By Vandana SinghEdited By: Published: Fri, 12 Apr 2019 07:54 PM (IST)Updated: Sat, 13 Apr 2019 11:00 AM (IST)
निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले के लिए नगर में 13288 व ग्रामीण में 5813 आवेदन
निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले के लिए नगर में 13288 व ग्रामीण में 5813 आवेदन

वाराणसी, जेएनएन। राइट-टू-एजुकेशन (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले के लिए 19101 बच्चों ने आवेदन किया है। इसमें नगर क्षेत्र में 13288 व ग्रामीण क्षेत्र में 5813 आवेदन शामिल हैं। वहीं आवेदन करने वाले अभिभावकों ने निवास प्रमाणपत्र ग्रामीण क्षेत्र का दिया है। इसके बावजूद नगर क्षेत्र के विद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन किया है। सत्यापन में नगर क्षेत्र के  552 आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।

loksabha election banner

आरटीई के तहत नगर निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले के लिए ऑनलाइन व ग्रामीण क्षेत्र में ऑफलाइन आवेदन मांगे गए थे। बीएसए जय सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र के विद्यालयों में दाखिले के किए गए आवेदनों का सत्यापन पूरा कर लिया गया है। ऑनलाइन आवेदन के साथ कोई प्रमाणपत्र अपलोड न करने के कारण भी कई फार्म निरस्त किए गए हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदनों का सत्यापन जारी है। नगर क्षेत्र के 471 निजी विद्यालयों में 10116 सीटों पर दाखिले के लिए लाटरी 16 अप्रैल को निकाली जाएगी।

ग्रामीण की सूची 28 को

 ग्रामीण क्षेत्र के 350 विद्यालयों में दाखिले की सूची 28 अप्रैल को जारी की जाएगी। आरटीई के जनपद नोडल अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि चयनित बच्चों के अभिभावकों को दाखिले की सूचना एसएमएस से दी जाएगी। इसके लिए अभिभावकों को कार्यालय का चक्कर न लगाने का सुझाव दिया है। उन्होंने अभिभावकों को दलालों से सावधान रहने का भी सुझाव दिया है।

ब्लाकवार आवेदनों की संख्या

13288 नगर

1325 काशी विद्यापीठ

1135 हरहुआ

1180  चिरईगांव

930 चोलापुर

493 आराजीलाइन

410 पिण्डरा

249 बड़ागांव

91 सेवापुरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.