Move to Jagran APP

वाराणसी में शौचालय-डाटा और दवा के साथ एसपीएफसी में मुफ्त 10 सुविधाएं, अत्याधुनिक सार्वजनिक सुविधा केंद्र से होगा लाभ

शौचालय की जरूरत हो और आप परेशान होकर भटक रहे हैं तो इस स्थिति में आपका और हमारा सहयोगी बनेगा एसपीएफसी (अत्याधुनिक सार्वजनिक सुविधा केंद्र)। ऐसे केंद्र नगर के नौ जगहों पर बनाए जाएंगे। इसमें एक कचहरी आंबेडकर चौक पर तैयार है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 22 Sep 2021 07:50 AM (IST)Updated: Wed, 22 Sep 2021 07:50 AM (IST)
वाराणसी में शौचालय-डाटा और दवा के साथ एसपीएफसी में मुफ्त 10 सुविधाएं, अत्याधुनिक सार्वजनिक सुविधा केंद्र से होगा लाभ
वाराणसी में स्मार्ट सिटी पब्लिक फैसिलीटी सेंटर ।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। भागदौड़ भरी जिंदगी में जरूरी काम दिमाग से उतर जाना इनदिनों बड़ी बात नहीं है। हो सकता है आपके पास बोतल हो लेकिन पानी लेना भूल गए हों। इंटरनेट चला रहे हों व डाटा खत्म हो जाए। किन्हीं कारणों से स्वयं को अस्वस्थ महसूस कर रहे हों और तत्काल उपचार केंद्र न दिख रहा हो। शौचालय की जरूरत हो और आप परेशान होकर भटक रहे हैं तो इस स्थिति में आपका और हमारा सहयोगी बनेगा एसपीएफसी (अत्याधुनिक सार्वजनिक सुविधा केंद्र)। ऐसे केंद्र नगर के नौ जगहों पर बनाए जाएंगे। इसमें एक कचहरी आंबेडकर चौक पर तैयार है। तीन कैंट स्टेशन, लंका बीएचयू, बाबा कीनाराम मंदिर के पास बनने की प्रक्रिया में हैं। वहीं पांच अन्य केंद्रों के लिए जगह चयनित करने की कवायद चल रही है।

loksabha election banner

जानें विशेषताएं

-आंबेडकर चौक का एसपीएफसी 690 वर्गफीट में। अन्य केंद्रों की जमीन के लिए नगर आयुक्त से मिलेंगे निर्माणकर्ता अपना वल्र्ड वेज कारपोरेशन लखनऊ के एमडी।

- आकर्षक केंद्र के लिए आर्किटेक्ट दे रहे हैं बढिय़ा डिजाइन। केंद्रों की दीवारों पर घाट, बनारसी साड़ी, लकड़ी का खिलौना और किले की उभरेंगी कृतियां।

- केंद्र बनाने की प्रक्रिया के क्रम में आवेदन स्मार्ट सिटी को भेजते हैं। जो नगर निगम को भेजता है। उसकी अंतिम मुहर लगने पर कंपनी निर्माण शुरू करती है।

- वाईफाई सुविधा। इस पर कोड लिखा मिलेगा। रेंज 100 मीटर होगा। प्रत्येक नंबर पर 500 एमबी डाटा मिलेगा। केंद्र पर एक गार्ड। वेतन व बिजली बिल कंपनी देगी।

- वाईफाई सुविधा छह जगहों गोदौलिया, कैंट बस स्टैंड, आंबेडकर चौक, कचहरी, सारनाथ म्यूजियम और रुद्राक्ष में।

- अचानक जरूरत पडऩे पर बेटाडिन, क्रोसिन, पट्टी, रुई, कांबिफ्लेम जैसी जरूरी दवाएं हैं। दुकान 10 दिन में चालू होगी। जलपान मिलेगा जिससे आय होगी। दुकान के अतिरिक्त सब सुविधाएं निश्शुल्क होंगी।

ये सुविधाएं हैं मौजूद

1- आरओ पानी

2- सुविधा स्टोर

3- महिला-पुरुष शौचालय

4- दिव्यांगों के लिए रैंप

5- वाईफाई की सुविधा

6- सीसीटीवी निगरानी

7- प्राथमिक चिकित्सा किट

8- डस्टबिन

9 - मोबाइल चार्जिंग स्टेशन

10- दिव्यांगों के लिए शौचालय

आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए केंद्र तैयार किया जा रहा है

आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए केंद्र तैयार किया जा रहा है। शुक्रवार तक सभी सुझावों पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

- विनोद कुमार यादव, जीएम, बिजनेस डेवलमेंट एंड लाइजनिंग, अपना वल्र्ड वेज कारपोरेशन, लखनऊ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.