Unnao News : हाईवे पर सड़क घेरकर खड़ा था डंपर, मिनी ट्रक पीछे से टकराया- चालक और खलासी की मौत
औरैया के बिधूना क्षेत्र के गणेशपुरवा निवासी चचेरा बहनोई 19 वर्षीय सुमित पुत्र सुखराम मिनी ट्रक में खलासी था। मंगलवार को दोनों कानपुर से माल लोडकर लखनऊ जा रहे थे। आलोक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि सुमित की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के पास मिले गाड़ी के दस्तावेजों की मदद से स्वजन को जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर सड़क घेरकर खड़े डंपर में मिनी ट्रक पीछे से टकरा गया। हादसे में मिनी ट्रक के चालक व खलासी की मौत हो गई। मिनी ट्रक कानपुर से लखनऊ जा रहा था। चालक कानपुर देहात व खलासी औरैया जिले का रहने वाला है। पुलिस ने स्वजन को जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
माल लादकर कानपुर से जा रहे थे लखनऊ
कानपुर देहात जिले के रूरा क्षेत्र के गणेशपुरवा 22 वर्षीय आलोक यादव पुत्र कुंवर सिंह मिनी ट्रक चलाकर परिवार का गुजारा करता था। औरैया के बिधूना क्षेत्र के गणेशपुरवा निवासी चचेरा बहनोई 19 वर्षीय सुमित पुत्र सुखराम मिनी ट्रक में खलासी था। मंगलवार को दोनों कानपुर से माल लोडकर लखनऊ जा रहे थे। गदनखेड़ा चौराहा से कानपुर की ओर जाने पर 500 मीटर दूर सड़क घेरकर खड़े डंपर में मिनी ट्रक पीछे से टकरा गया।
काफी मशक्कत के बाद निकाला गया
हादसे में आलोक और उसका चचेरा बहनोई केबिन में दब गए। मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। आलोक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि, सुमित की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों के पास मिले गाड़ी के दस्तावेजों की मदद से स्वजन को जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सुमित तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था, जबकि उसकी दो बहने भी हैं। वहीं आलोक दो बहनों में अकेला था। कोतवाल प्रमोद मिश्र ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।