Move to Jagran APP

संविधान की रक्षा के संकल्प के साथ शान से फहराया तिरंगा

जागरण टीम उन्नाव गणतंत्र दिवस पर पूरे जिले में तिरंगा यात्रा के साथ ध्वजारोहण हुआ। माह

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 Jan 2021 05:40 PM (IST)Updated: Wed, 27 Jan 2021 05:40 PM (IST)
संविधान की रक्षा के संकल्प के साथ शान से फहराया तिरंगा
संविधान की रक्षा के संकल्प के साथ शान से फहराया तिरंगा

जागरण टीम, उन्नाव : गणतंत्र दिवस पर पूरे जिले में तिरंगा यात्रा के साथ ध्वजारोहण हुआ। माहौल देश भक्ति से लबरेज रहा। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तो वहीं झांकी निकाली गई जिसमें जिले के विकास की छटा दिखाई पड़ी। अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों और आमजन ने संविधान की रक्षा का संकल्प लेकर तिरंगा को सलामी दी।

loksabha election banner

जिला न्यायालय में जिला जज सैय्यद माउज बिन कासिम ने ध्वाजारोहण कर संविधान के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण किया गया, इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रगान में सम्मिलित छात्राओं व गणतंत्र दिवस पर क्रीड़ा विभाग द्वारा आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडीएम राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल आदि अधिकारी मौजूद रहे। 9.30 बजे पुलिस लाइन में पुलिस परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, विधायक बांगरमऊ श्रीकांत कटियार, विधायक पुरवा अनिल सिंह, जिलाधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी द्वारा संविधान में उल्लिखित संकल्प को दोहराया गया। मुख्य अतिथि द्वारा वाहन से परेड का निरीक्षण कर, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्तिपत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश प्रजापति द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर डीडीओ, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आदि मौजूद रहे। कचहरी परिसर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम शंकर यादव ने ध्वजारोहरण किया और सभा हुई, जिसे जिला जज सैय्यद माउज बिन कासिम ने संबोधित किया। एसपी कार्यालय पर एएसपी विनोद पांडेय, सीएमओ कार्यालय पर सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार, जिला संयुक्त चिकित्सालय पर सीएमएस डॉ. बीबी भट्ट व अंजू दुबे, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष रजनीकांत श्रीवास्तव ने बड़ा चौराहा, नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने झंडेश्वर चौराहा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, सपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर रावत ने सदर विधायक पंकज गुप्ता के साथ पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। हसनगंज में तहसील में एसडीएम प्रदीप कुमार वर्मा, न्योतनी में चेयरमैन मनीष राठौर व ईओ सुनील कुमार, मोहान में चैयरमैन हयात रसूल ने झंडा फहराया। ब्लाक मुख्यालय के नवनिर्मित भवन में ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह, अजगैन और सोहरामऊ में थानाध्यक्ष संतोष कुमार और सुरेश पटेल ने, नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने, जय अम्बे हास्पिटल में भी चिकित्सक और स्टाफ ने, ध्वजारोहण किया। तहसील बीघापुर के मुख्यालय पाटन में उप जिलाधिकारी दयाशंकर पाठक ने ध्वजारोहण किया, इस मौके पर तहसीलदार दिलीप कुमार सहित अधिवक्ता व तहसील स्टाफ मौजूद था । ब्लॉक सुमेरपुर में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश बाजपेई ने झंडा फहराया। नगर पंचायत भगवंत नगर के कार्यालय में चेयरमैन रामावती शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। पुरवा में नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू गुप्ता ने कार्यालय में ध्वजारोहण करने के बाद नगर क्षेत्र के गरीब नौनिहालों को टिफिन बॉक्स बांटे। असोहा में ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ रवींद्र मिश्रा, मौरावां नगर पंचायत में अध्यक्ष सियावती शुक्ल, अमर शहीद जन्म स्थली बदरका स्थित स्मारक पर राजेश शुक्ल, प्रताप नारायण मिश्र स्मारक पर हरि सहाय मिर्श, शहीद राजा चंद्रिका बक्स स्मारक पर सोनू सिंह, ब्लाक कार्यालय ब्लाक प्रमुख पुष्पा यादव ने ध्वजारोहण किया। गंजमुरादाबाद नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार और अध्यक्ष रामनरेश कुशवाहा, नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी में अधिशासी अधिकारी राजेंद्र दुबे और अध्यक्ष अनिल अवस्थी, ऊगू नगर पंचायत मे अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र सिंह और अध्यक्ष अनुज दीक्षित ने झंडा फहराया। परियर में बद्री प्रसाद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा झंडा लेकर प्रभात फेरी निकाली। बांगरमऊ में खंड विकास कार्यालय में विधायक श्रीकांत कटियार, तहसील कार्यालय में उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.