Move to Jagran APP

गुरुग्राम में मशीन आपरेटर की हुई मौत

उन्नाव बेहटा मुजावर थानांतर्गत गांव गढ़ा निवासी अमन पुत्र दिनेश द्विवेदी गुड़गांव में एक सुपारी

By JagranEdited By: Published: Sun, 19 Sep 2021 11:56 PM (IST)Updated: Sun, 19 Sep 2021 11:56 PM (IST)
गुरुग्राम में मशीन आपरेटर की हुई मौत
गुरुग्राम में मशीन आपरेटर की हुई मौत

उन्नाव: बेहटा मुजावर थानांतर्गत गांव गढ़ा निवासी अमन पुत्र दिनेश द्विवेदी गुड़गांव में एक सुपारी फैक्ट्री में मशीन आपरेटर था। बीती 17 सितंबर को मशीन की बेल्ट चढ़ाते समय वह मशीन की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया था। जिसका इलाज गुड़गांव के एक अस्पताल में चल रहा था। रविवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। देररात शव गांव पहुंचते ही स्वजन में कोहराम मच गया। पत्नी शिखा पति का शव देखकर दहाड़े मारकर रोकर बेहोश हो गई। युवक की मौत से मां सरोजा, भाई मयंक, बहन मधू का रो-रोकर बुरा हाल रहा। स्वजन के अनुसार अमन की शादी तीन माह पूर्व ही हुई थी। उसकी मौत से पत्नी शिखा की मांग तीन माह में ही उजड़ गई। -जासं

loksabha election banner

घर के बाहर से दर्जन भर बकरियां खोल ले गए चोर

पुरवा: कोतवाली क्षेत्र के गांव मझिगवां सदकू में शनिवार रात चोरों ने घर के बाहर बंधी एक दर्जन से अधिक बकरियां खोल लीं। गांव निवासी राजबाबू पुत्र बेचूलाल लोधी ने बताया कि उसके घर के बाद बंधी एक दर्जन बकरियों को रात में चोर उठा ले गए। जिसके बाद पीड़ित ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। -संस

ऊंचाहार एक्सप्रेस की चपेट में आकर तीन भैंस की मौत

बीघापुर: उन्नाव-रायबरेली रेल मार्ग पर इंदामऊ व बीघापुर रेलवे स्टेशन के बीच रविवार शाम ठगपुरवा निवासी सगे भाइयों कल्लू वीर व गेंदालाल की दो भैंस व उनका एक बच्चा वहां से गुजर रही ऊंचाहार एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। जिसमें उनकी कटकर मौत हो गई। -संसू

डंपर पलटने से चालक घायल

आसीवन: थानाक्षेत्र के गांव सकतपुर से खानपुर सुरौली नहर कोठी तक सड़क निर्माण हो रहा है। करीब साढ़े पांच किमी मार्ग पर रविवार को घाटमपुर निवासी हरेंद्र सिंह मेगा डंपर से गिट्टी लेकर गया था। शारदा नहर आसीवन ब्रांच पर खानपुर सुरौली नहर कोठी के पास चालक डंपर मोड़ने लगा तभी वह अचानक पलट गया। जिसमें चालक चोटहिल हो गया। लोगों ने नजदीकी डाक्टर से उसका इलाज कराया। क्रेन से डंपर बाहर निकाला गया। -संसू

दो पक्षों में विवाद में आधा दर्जन से अधिक घायल

सफीपुर: कोतवाली क्षेत्र के मऊ मंसूरपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए विवाद में एक परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष से राधेलाल पुत्र राजाराम ने बताया कि श्याम सुंदर, रामचंद्र पुत्र स्व. गंगाराम, रामचंद्र की पत्नी व परिवार के उत्तम पुत्र रामनाथ, राहुल, विमल, लवकुश पुत्र उत्तम व सरवन पुत्र रामनाथ ने उसके घर आकर गाली-गलौज कर तमंचा, चाकू व तब्बल से हमला कर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से मीना पत्नी रामचंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि राधे, बाबू पुत्र राजाराम, अनिल पुत्र राधे, अमित पुत्र बाबू, माया पत्नी बाबू, सरला पत्नी राधे आदि उसके घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर बचाने पहुंचे पति भी उन लोगों ने उन्हें भी पीटा और बेटी के सिर पर तमंचा लगा जान से मारने की धमकी दी। घटना में एक पक्ष से राधेलाल, अनिल, सरला व दूसरे पक्ष से रामचंद्र, मीना, वंदना घायल हो गए। जिसमें सरला को जिला अस्पताल रेफर किया गया। कोतवाल हरिकेश राय ने बताया कि दोनों पक्ष की तहरीर पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। -संस

स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारंभ

उन्नाव : मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर चलने वाले सेवा ही समर्पण के क्रम में रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने फीता कटकर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ भूपेंद्र सिंह व इस अभियान के संयोजक जिला महामंत्री प्रवीण सिंह नूतन ने श्री फैक्चर हॉस्पिटल में हुआ जहां मुफ्त जांच की गई और मुफ्त दवा का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत, अभियान संयोजक प्रवीण सिंह नूतन, डॉ भूपेंद्र सिंह, मनीष जायसवाल, समीर शुक्ला, पंकज त्रिपाठी नवीन शर्मा, मोनू दीक्षित, सहित कई डाक्टर उपस्थित रहे।

जलापूर्ति चालू होने से लोगों ने ली राहत की सांस

गंजमुरादाबाद : नगर पंचायत की पानी सप्लाई लाइन में लीकेज ठीक करने के बाद पांचवें दिवस 20 हजार लोगों को पानी नसीब हो सका। लेकिन चार दिन मजबूरन लोग हैंडपंप से पानी भरने को विवश रहे। ज्ञात हो नगर पंचायत द्वारा डाली गई पानी की पाइपलाइन में 15 दिन पूर्व लीकेज हो गया था जिससे पिछले पांच दिनों से 10 वार्ड की 20 हजार से अधिक नागरिकों के लिए पानी की सप्लाई बंद पड़ी थी। काफी मशक्कत के बाद नगर पंचायत कर्मियों द्वारा खोजने के बाद मोहल्ला बड़ी बाजार में खोदकर लीकेज की जगह ढूंढ ली गई और उसे सही कर लिया गया। शाम पांच बजे जलापूर्ति चालू हो गई। इसके बाद नागरिकों ने राहत की सांस ली। संसू

हर घर जल योजना की बैठक हुई संपन्न

उन्नाव : विकासखंड हसनगंज की ग्राम पंचायत सिघनापुर के ग्राम भिखारी खेड़ा में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित हर घर जल योजना की बैठक ब्लाक कोऑर्डिनेटर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में एवं ग्राम प्रधान तारावती पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी स्त्री पुरुषों को हर घर जल योजना के बारे में जानकारी देते हुए प्रशांत ने बताया कि इस योजना के तहत गांव में जहां एक टंकी बनाई जाएगी और वहीं पर एक आरओ प्लांट लगाकर हर घर में स्वच्छ जल टोटी के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। इसके पीछे सरकार की मंशा है कि गांव के ग्रामीण शुद्ध जल मिल सकें। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के रखरखाव हेतु प्रत्येक परिवार प्रतिदिन एक रुपये अंशदान के रूप में ग्राम पंचायत में बनी समिति के खाते में जमा करेगा, जिससे इस योजना में लगाए गए यंत्रों के रखरखाव पर खर्च किया जाएगा। ग्राम प्रधान पुत्र पुत्तन लाल पाल ने अंशदान जमा करने को लेकर के ग्रामीणों का आवाहन किया।

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने की बैठक

सफीपुर : सफीपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ला ने अधिवक्ताओं की बैठक कर बताया की सभी के हितों की लड़ाई व उनके समस्याओं के निराकरण के लिए अधिवक्ता समाज के साथ हर समय, हर स्तर पर मौजूद रहा हूं और रहूंगा। वह स्थानीय अधिवक्ताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिवक्ताओं के मध्य कहा कि यह मेरा अंतिम चुनाव है कुछ संकल्प तथा समस्याएं अधिवक्ता हितों की हैं उनके निराकरण के लिए आप सबके सहयोग की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रवि शंकर द्विवेदी, सुधीर कुमार विमल, राजकिशोर गुप्ता, अनिल द्विवेदी, धर मंगल सिंह, अजय यादव,रजनीश चंदेल आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

मेकओवर सेमिनार और प्रतियोगिता बिखरी सुंदरता

उन्नाव : जनपद में पहली बार इंडियन इवेंट सोल्यूशंस के बैनर तले मेकओवर सेमिनार, मेकअप कंपटीशन, किड्स मॉडलिग व डांस शो और अवार्ड शो का आयोजन एक होटल में हुआ। मुंबई से आई अभिनेत्री सलोनी पाठक, सेलिब्रिटी मेकअप ट्रेनर आशीष मिश्रा, मिस नार्थ इंडिया कनिष्का त्रिवेदी ने निर्णायक की भूमिका निर्वाह की। मेकओवर ट्रेनर दीपांजलि ने मॉडल दीक्षा श्रीवास्तव और अंजली सिंह का अलग अलग तरह का मेकअप कर सेमिनार के प्रतिभगियों को सौंदर्य के गुर सिखाए। हेयर स्टाइलिस्ट सोनू सनी कुमार ने बालों की नई स्टाइल सिखाई। आयोजकों धीरेंद्र सेठी, डॉ मनीष सेंगर, संजय शुक्ला आदि ने सेमिनार के प्रतिभगियों, ब्राइडल मेकअप के विजेताओं, किड्स मॉडलिग के बच्चों, अतिथियों और सहयोगियों को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र और क्राउन भेंट कर पुरस्कृत व सम्मानित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.