Move to Jagran APP

वाहन की सुनेंगे तो भी रहेंगे महफूज

मौसम के अनुसार आपको एहतियात बताने वाले वाहनों की सुनने से आप बहुत हद तक सुरक्षित रहेंगे। कार से लेकर बाइक तक अपनी क्षमतानुसार चालक को सतर्क करते हैं। बशर्ते वाहन चालक उनकी अनदेखी के साथ दुरुपयोग न करे। वेदर सिक्योरिटी फीचर से लेकर रोड सेफ्टी और दुर्घटना से बचाव की तनकीकी जानकारी बीप अथवा ब्लिक के माध्यम से देने वाले वाहनों की अनदेखी न करें। वह पुराने जमाने की बात अलग थी। आज के वाहन भी बड़े काम के हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 09 Dec 2019 06:01 PM (IST)Updated: Tue, 10 Dec 2019 06:07 AM (IST)
वाहन की सुनेंगे तो भी रहेंगे महफूज
वाहन की सुनेंगे तो भी रहेंगे महफूज

जागरण संवाददाता, उन्नाव : मौसम के अनुसार आपको एहतियात बताने वाले वाहनों की सुनने से आप बहुत हद तक सुरक्षित रहेंगे। कार से लेकर बाइक तक अपनी क्षमतानुसार चालक को सतर्क करते हैं। बशर्ते वाहन चालक उनकी अनदेखी के साथ दुरुपयोग न करे। वेदर सिक्योरिटी फीचर से लेकर रोड सेफ्टी और दुर्घटना से बचाव की तकनीकी जानकारी बीप अथवा ब्लिक के माध्यम से देने वाले वाहनों की अनदेखी न करें। वह पुराने जमाने की बात अलग थी। आज के वाहन भी बड़े काम के हैं। तकनीकि रूप से बेहद उन्नत। कार समेत बसों आदि में तमाम ऐसे फीचर हैं जो हमें सेफ ड्राइविग के प्रति चेताते हैं। बताते हैं कि आप ठीक से नहीं चल रहे। या इस सिक्योरिटी फीचर का पालन नही कर रहे। मसलन, तमाम बड़ी कंपनियों ने कार में बचाव के फीचर दिए हैं, उनपर हम ध्यान नहीं देते।

loksabha election banner

सर्द रातों में सबसे अधिक खतरा कोहरे का रहता है। साइड इंडीकेटर, सेंटर इंडीकेटर, फॉग लाइट, हेडलाइट, हाई लो बीम, हैण्ड ब्रेक व मीटर आदि पर दिखाई जा रही चेतावनियों को वाहन चालक नजरदांज कर देते हैं। जिससे की मार्ग अव्यवस्थाएं दुर्घटनाओं की और प्रबल संभावनाएं पैदा करती हैं। एक्सपर्ट, वाहन कंपनियां, यातायात पुलिस के अलावा अन्य जिम्मेदारों ने चालकों को सर्दी के मौसम में अपने वाहनों को चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने और यातायात से संबंधित कुछ जरूरी हिदायतों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से सड़क हादसों की संभावना 40 फीसद तक बढ़ जाती है लिहाजा सावधानी बरतनी बेहद आवश्यक है। सुरक्षित ड्राइविग से सड़क हादसों पर बहुत हद तक रोक लगाई जा सकती है। इसलिए चेतावनियों को नजरदांज न करें।

----------------------------------------

वाहन चलाते रखें यह ध्यान

1- स्पीड को रखें स्लो

2- सड़क पर रखें पूरा ध्यान

3- न चलाए कार का हीटर

4- फोन पर बात या म्यूजिक न सुनें

5- हेडलाइट जरूर जलाएं

6- पोखर, नदी नाले पर बरतें विशेष सतर्कता -----------

बरतें यह सावधानियां

वाहनों को लाइट के लिहाज से चौकस रखें।

हेड लाइट के साथ फॉग लाइट का अधिक प्रयोग करें।

साइड व सेंटर डिपर का प्रयोग किसी भी मोड़ से आधा किलोमीटर पहले करें।

मार्ग पर दिए गए संकेत चिह्नो को अवश्य पढ़ें।

वाहन की रफ्तार संतुलित रखें।

रेडियम कॉशनरी साइन, पट्टियों आदि का विशेष ध्यान रखें। ---------------------

वाहन ड्राइविग के लिए सावधानी टिप्स (एक्सपर्ट की राय)

- दोपहिया वाहन एक्सपर्ट विशाल सिंह

- चौपहिया वाहन एक्सपर्ट केपी सिंह

- वाहन की हेडलाइट्स को हाई बीम पर न रखें। ऐसा करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती है और सामने कुछ नजर नहीं आता।

- हेडलाइट्स लो बीम पर रखें, इससे देखने में आसानी होगी और दूसरों को आपकी गाड़ी की सही स्थिति का पता चल सकेगा।

- कोहरे में सुरक्षित ड्राइविग के लिए सबसे बेहतर है कि आगे वाले वाहन से अपनी गाड़ी निश्चित दूरी रखते हुए चलाएं।

- चूंकि, कोहरे में सड़कें गीली हो जाती हैं लिहाजा वाहन के अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में फिसलने का डर रहता है।

- सभी वाहन चालकों को अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगवाने चाहिएं, रेडियम टेप भी कारगर साबित होती है।

- धुंध को काटने में फॉग लाइट्स कारगर रहती हैं लिहाजा वाहन चालक फॉग लाइट्स का इस्तेमाल अवश्य करें।

- कोहरे में वाहन की पार्किंग लाइट्स को चालू रखें ताकि अन्य चालकों को आपकी गाड़ी की सही स्थिति का पता लग सके।

- किसी भी नागरिक के नोटिस में कोई सड़क हादसा आए तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें, पुलिस तुरंत मदद को पहुंचेगी।

- बाइक में एएचओ ऑटोमैटिक लाइट ऑन की व्यवस्था सरकार के निर्देश पर ही दी गई है। जो सवार को कोहरे मे बचाएगी।

- कोहरे में चालक अपने वाहन की गति धीमी रखें। धीमी गति से न केवल स्वयं बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

- कोहरे में आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास न करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.