उन्नाव, जेएनएन। नंदन वन पार्क इंद्रा नगर में शुक्रवार को शिक्षक गोष्ठी कार्यक्रम में पहुचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्नातक और शिक्षक एमएलसी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा में ही शिक्षकों का हित है। इसलिए भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए सभी शिक्षकों को आगे आना होगा।

ड‍िप्‍टी सीएम ने कहा की उन्नाव की धरती से उनका बहुत गहरा लगाव है, बोले उन्नाव की जनता ने उन्हें कभी निराश नहीं किया है। इसलिए विश्वास है कि शिक्षक एमएलसी के प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया को सभी शिक्षक समर्थन देकर विजयी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में लूट हुई है। योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने बड़े बड़े काम किये है।

कोरोना जैसी महामारी से देश को बाहर निकालने के साथ आर्थिक रूप से भारत को पूरे विश्व में बेहतर स्थापित किया। कहा की रूस और यूक्रेन की लड़ाई में जब हजारों की संख्या में छात्र फंसे थे तो मोदी ने सभी को सुरक्षित भारत लाने का काम किया। उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों ने वेणुरंजन को जिताया तो यह मान लें कि उसे नहीं ब्रजेश पाठक को जिताया है।

Edited By: Prabhapunj Mishra