उन्नाव: चार नवाचार से कार्बन शून्य बन रही भरथीपुर पंचायत, तालाब में मौजूद नीला हरा शैवाल ऐसे करता है काम

हर घर सौर ऊर्जा से रोशन है वहीं खाली जगहों पर प्राण वायु देने वाले बरगद व पीपल के लगाए गए हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रमुख चार नवाचारों पर काम किया गया है। दावा किया जा रहा है कि यह पहला कार्बन न्यूट्रल गांव बनने जा रहा है।