Move to Jagran APP

27 साल यूपी बेहाल नारा नहीं दिल की आवाज : राजबब्बर

कांग्रेस 27 साल यूपी बेहाल यात्रा उन्नाव में सियासी जमीन पर कसरत करती नजर आई। इसे लेकर आए प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने तीन विधानसभा क्षेत्र मंझा डाले।

By Nawal MishraEdited By: Published: Wed, 07 Sep 2016 10:38 PM (IST)Updated: Wed, 07 Sep 2016 11:33 PM (IST)
27 साल यूपी बेहाल नारा नहीं दिल की आवाज : राजबब्बर

उन्नाव (जेएनएन)। कांग्रेस 27 साल यूपी बेहाल यात्रा के तहत यूपी में अपनी सियासी जमीन पर अस्तित्व के लिए संघर्ष करती नजर आई है। कांग्रेस के लिए 27 साल यूपी बेहाल केवल नारा नहीं है। यह जनता के दिलों की आवाज है। यात्रा लेकर निकले कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने देवरिया में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की खाट सभा में खटिया लूटे जाने पर कहा कि किसान लुटेरा नहीं, प्रदेश के हालात ही ऐसे हैं।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश के अन्य समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।

सरकार ने जनता की खटिया तक छीन ली

उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता का यह हाल किया कि उसकी खटिया तक छीन ली जिसके चलते किसानों को खटिया घर ले जानी पड़ी। भाजपा को जनता का सिर्फ अपमान करना आता है तभी तो किसानों पर खटिया लूटने का आरोप लगा रही। खटिया उन किसानों के लिए ही थी। बुधवार को 27 साल यूपी बेहाल यात्रा में मौजूद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कानपुर देहात के अकबरपुर में रैली में जाने से पहले मीडिया से रूबरू थे। यात्रा जाजमऊ गंगा पुल पर जोरदार स्वागत किया गया।

मंत्री कर रहे जमीनों पर कब्जा

राजबब्बर ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा कि मुख्यमंत्री के पिता उनको नसीहत दे रहे हैं, लेकिन वह स्मार्ट बनने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। उनके मंत्री जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और वह लगातार हो रही लूटों को रोकने में नाकाम हैं। उनके साथ राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, एससीएसटी आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया आदि थे।इससे पूर्व राजबब्बर के साथ उन्नाव जिले की दो तहसीलों और तीन विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए कानपुर की तरफ बढ़े। इस बीच रायबरेली-उन्नाव की सीमा जबरेला से लेकर जाजमऊ तक कांग्रेसी यात्रा का पार्टी को कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कालूखेड़ा में राज बब्बर ने कार्यकर्ताओं की मांग पर बस से नीचे उतरकर सभा की और कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसने किसानों, व्यापारियों, गरीबों मजलूमों के हित में काम किया। कहा कि यूपी बेहाल हमारा नारा नहीं है लोगों की दिल की आवाज है। उन्होंने ने कहा कि अगर प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का सारा कर्ज माफ होगा, तथा बिजली का बिल हाफ होगा।

पूर्वांचल की बदहाली के लिए सपा और भाजपा सरकारें जिम्मेदार : राजबब्बर

केंद्र ने किसानों को कुछ नहीं दिया

अकबरपुर में राज बब्बर ने पत्रकार वार्ता में कहा कि उप्र के गरीब किसान ने केंद्र में भाजपा सरकार की नींव रखी और प्रदेश से 73 सांसद चुने गए। इसके बावजूद किसान बदहाल है। केंद्र में कांग्रेस की सरकार ने किसानों का 72 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था लेकिन भाजपा सरकार ने एक भी पैसा माफ नहीं किया है। कश्मीर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दस साल तक कांग्रेस शासन में शांति थी लेकिन भाजपा सरकार इसे बरकरार नहीं रख सकी। शीला दीक्षित के ब्राह्म्ण नहीं होने की बात उन्होंने कहा कि वह अमर ङ्क्षसह की नहीं सुनते हैं।

कांग्रेस के घोषणा-पत्र में शामिल होगा अलग पूर्वांचल राज्य

आजम पर होगी कार्रवाई : पुनिया

कैबिनेट मंत्री आजम खान द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर विवादास्पद बयान को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीएन पुनिया का कहना है कि बयानों की सीडी मंगाई गई है। जिस तरह जनरल वीके सिंह पर कार्रवाई हुई, उसी प्रकार दोषी पाए जाने पर आजम खां के खिलाफ भी आयोग कदम उठाने से नहीं हिचकेगा।

उन्नाव के तीन क्षेत्र मंझाए

देवरिया व गोरखपुर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में उमड़ी खासी भीड़ से उत्साहित कांग्रेसी नेता सूबे के अध्यक्ष राजबब्बर के साथ जिले की दो तहसीलों और तीन विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए कानपुर की तरफ बढ़े। इस बीच रायबरेली-उन्नाव की सीमा जबरेला से लेकर जाजमऊ तक कांग्रेसी यात्रा का पार्टी को कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.